उदयपुर : हिन्दुस्तान जिंक जावर ग्रुप ऑफ माइंस ने खान सुरक्षा महानिदेशालय उदयपुर क्षेत्र द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित 48वें माइंस सेफ्टी वीक में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। खनन सुरक्षा और परिचालन उत्कृष्टता की पहचान बने इस आयोजन में जावर ग्रुप ने कई श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। श्रेष्ठ प्रदर्शन हिन्दुस्तान जिंत्रक के उच्चतम सुरक्षा मानकों और परिचालन सर्वोत्तम कार्य प्रणाली के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
अंडरग्राउंड मैकेनाइज्ड माइंस श्रेणी में, बरोई माइंस को इसके अनुकरणीय सुरक्षा प्रोटोकॉल और परिचालन दक्षता के लिए प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया, जबकि मोचिया माइन ने सुरक्षा और प्रदर्शन पर अपने निरंतर फोकस को मजबूत करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त, जावर मिल को अयस्क लाभकारी संयंत्र श्रेणी में दूसरे स्थान से सम्मानित किया गया। ये उपलब्धियां सुरक्षित और कुशल कार्य वातावरण को बढ़ावा देने के लिए हिन्दुस्तान जिं़क की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं, साथ ही खनन कार्यों में उत्कृष्टता के लिए लगातार नए मानक स्थापित कर रही हैं।