हिंदुस्तान जिंक की जिंक फुटबॉल अकादमी के मोहम्मद कैफ चोटी के आईएसएल क्लब हैदराबाद एफसी के साथ जुड़े

उदयपुर। हिंदुस्तान जिंक की जिंक फुटबॉल अकादमी के प्रतिभावान, 16 वर्षीय डिफेंडर मोहम्मद कैफ ने 2021 इंडियन सुपर लीग चैंपियंस हैदराबाद एफसी के साथ पांच साल का कॉन्टैक्ट हासिल कर इतिहास रच दिया है।
यह ट्रांसफर राजस्थान के मकराना के उभरते युवा खिलाड़ी कैफ की यात्रा में एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसने पहले ही खुद को भारतीय फुटबॉल में सबसे प्रतिभाशाली युवा प्रतिभाओं में से एक के रूप में स्थापित कर लिया है।
मोहम्मद कैफ इससे पूर्व 40 से अधिक वर्षों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले राजस्थान के पहले फुटबॉलर बने थे। उन्होंने 2023 और 2024 दोनों में अंतरराष्ट्रीय मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और हिंदुस्तान जिंक के समर्थन के तहत फुटबॉल में राजस्थान की बढ़ती प्रमुखता को मजबूत किया। उन्होंने दो सैफ कप खिताब जीते और एएफसी एशियन कप 2025 क्वालीफायर में भी खेले। मई 2025 में अंडर-20 सैफ कप से पहले वह भारत अंडर-20 प्रशिक्षण शिविर में हैं। कैफ का सफर एआईएफएफ 3-स्टार रेटेड जिंक फुटबॉल अकादमी में शुरू हुआ जब उन्हें 2018 में 10 साल की उम्र में स्काउट किया गया था। अकादमी के प्रोत्साहन से उनका शानदार विकास एआईएफएफ अंडर -17 यूथ लीग में एक उत्कृष्ट अभियान में देखा गया। लीग ने सीजऩ ने एक शीर्ष युवा प्रतिभा के रूप में उनकी प्रतिष्ठा को और मजबूत किया और देश भर का ध्यान आकर्षित किया।
हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा कि हमें बेहद गर्व है कि हैदराबाद एफसी जैसे शीर्ष भारतीय क्लब ने इतनी कम उम्र में मोहम्मद कैफ की अपार क्षमता को पहचाना है। वह अपनी पीढ़ी, खासकर राजस्थान के लिए एक प्रेरणा हैं। कैफ की सफलता, हमारे खिलाड़ी साहिल पूनिया के बेंगलुरु एफसी में ट्रांसफर के साथ, हमें अपने समुदायों से ऐसी छिपी हुई प्रतिभाओं को विकसित करने और भारतीय फुटबॉल के विकास में सकारात्मक योगदान देने के अपने मिशन को जारी रखने के लिए प्रेरित करती है।
हैदराबाद एफसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव सूद ने कहा कि हम हैदराबाद एफसी में मोहम्मद कैफ का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। हमने कुछ समय से उनकी प्रगति पर नजऱ रखी है और हमें खुशी है कि वह एचएफसी को अपने आगे के विकास के लिए एक आदर्श मंच के रूप में देखते हैं। वह भारत की अंडर-17 राष्ट्रीय टीम के अभिन्न अंग रहे हैं और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी टीम की कप्तानी की है। हैदराबाद एफसी में, हम प्रतिभाशाली युवा खिलाडिय़ों को उनकी क्षमता को पूरा करने के लिए एक मंच प्रदान करना चाहते हैं। हमें विश्वास है कि वह एक खिलाड़ी के रूप में आगे बढऩा जारी रख सकते हैं और आने वाले वर्षों में एचएफसी के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति बन सकते हैं।
2022 में बेंगलुरु एफसी के साथ गोलकीपर साहिल पूनिया के कॉन्ट्रैक्ट के बाद, कैफ की नियुक्ति जिंक फुटबॉल अकादमी से दूसरा बड़ा ट्रांसफर भी है। जिंक फुटबॉल अकादमी, हिंदुस्तान जिंक की एक प्रमुख पहल, ने लगातार राष्ट्रीय टीम के लिए रोमांचक प्रतिभाएं तैयार की हैं। मोहम्मद कैफ के अलावा प्रेम हंसदक, साहिल पूनिया और आशीष मायला पहले ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। यह अविश्वसनीय उपलब्धि ज़ावर स्थित अकादमी की जमीनी स्तर से उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को उजागर करती है। फुटबॉल पार्टनर के रूप में फुटबॉल लिंक के साथ, अकादमी राजस्थान के साथ-साथ भारतीय फुटबॉल की बेहतरी में अपनी भूमिका को और मजबूत करती है। हिंदुस्तान जिंक ने लगभग पांच दशकों तक खेलों को बढ़ावा दिया है, 1976 में ज़ावर फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण किया और तब से वार्षिक राष्ट्रीय टूर्नामेंटों की मेजबानी की। कंपनी की विरासत उन एथलीटों का समर्थन करने तक फैली हुई है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा अर्जित की है।
सामुदायिक विकास के लिए हिंदुस्तान जिंक की प्रतिबद्धता शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और स्थायी आजीविका जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने से कहीं आगे तक फैली हुई है। कंपनी ने महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए राजस्थान के 3,700 गांवों में लगभग 20 लाख लोगों पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। शिक्षा संबल और ऊंची उड़ान जैसी पहल वंचित छात्रों के लिए शैक्षणिक सहायता और इंजीनियरिंग कैरियर की तैयारी प्रदान करती हैं, जबकि स्वास्थ्य शिविर और मोबाइल इकाइयां ग्रामीण समुदायों को आवश्यक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करती हैं। सखी और समाधान जैसे कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं और किसानों को कौशल विकास और आधुनिक कृषि तकनीकों की पेशकश करते हुए स्थायी आजीविका को बढ़ावा देते हैं। हिंदुस्तान जिंक का समग्र दृष्टिकोण इसे पूरे राजस्थान में भारत के शीर्ष 10 सीएसआर योगदानकर्ताओं, ड्राइविंग शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण में स्थान देता है।

Related posts:

बेदला गांव की होनहार बेटी को बडग़ाँव उपप्रधान की मदद से भामाशाह से मिला 2 लाख रुपये का सहयोग

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर अजमेर मंडल के रेलवे स्टेशनों पर प्रदर्शनी लगाई

सद्गुरू के प्रेरणा प्रकाश से ही जीवन सार्थक

हिन्दुस्तान जिंक पीपल फस्र्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड 2022 से सम्मानित

Hindustan Zinc provides Vaccination Van to Medical Health Department at Udaipur

महाकुंभ प्रयागराज में नारायण सेवा संस्थान का विशाल दिव्यांग सेवा शिविर शुरू

संतों का आध्यात्मिक मिलन एवं मंगल भावना समारोह

गंभीर रुमेटाइड गठिया रोग से पीडि़त 38 वर्षीय मरीज की सफल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी

साहित्यकार औंकारश्री की रूग्‍ण पत्नी को ग्‍यारह हज़ार रुपये का सहयोग

VEDANTA ROLLS OUT VACCINATION PROGRAM FOR EMPLOYEES, FAMILIES

विश्व एड्स दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

हिन्दुस्तान जिंक को मिला पीपल फर्स्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *