उदयपुर। पावन फाल्गुन मास के पर्व पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी होलिका दीपन महोत्सव सिटी पैलेस, उदयपुर के माणक चौक प्रांगण में सोमवार, 6 मार्च को परम्परागत रीति-रिवाज से सादगीपूर्वक मनाया जायेगा।
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्रसिंह आउवा ने बताया कि उदयपुर-मेवाड़ का पारम्परिक होली दीपन महोत्सव इस वर्ष भी सादगीपूर्वक ही मनाया जायेगा। पर्यटकों के लिए होलिका दहन के दिन सोमवार, 6 मार्च अपराह्न 3 बजे बाद तथा धुलेण्डी के उपलक्ष में 7 मार्च को सिटी पैलेस संग्रहालय बंद रहेगा।