मूक बधिर बच्चों ने जिंक परिवार के साथ दिया प्रकृति सरंक्षण का संदेश

हिन्दुस्तान जिंक के जीवन तरंग कार्यक्रम के तहत् विशेष योग्यजनों के लिये पेंट फाॅर जाॅय आयोजित
उदयपुर।
उदयपुर के अभिलाषा मूक बधीर विद्यालय में छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था। उनके विचारों की परिकल्पना को उकेरने और रंगो से सजाने का यह अवसर था हिन्दुस्तान जिंक के जीवन तरंग कार्यक्रम के तहत् आयोजित पेंट फाॅर जाॅय का। इस आयोजन में हिन्दुस्तान जिंक मुख्य कार्यालय के जिंक परिवार के सदस्यों और उनके बच्चों ने इन विशेष योग्यजन बच्चों के साथ मिलकर पृथ्वी हमारा घर और जैव विविधता की देखभाल विषय पर अपनी कल्पना को रंगों से बयां किया। बच्चों ने बडे उत्साह से चित्रों के माध्यम से पृथ्वी को बचाने और पर्यावरण की रक्षा करने, पानी बचाने और पेड़ों को बचाने के बारे में उनकी गहरी समझ को प्रस्तुत कर अपने परिवेश की रक्षा करने का महत्वपूर्ण संदेश दिया। हिन्दुस्तान जिंक की सीएसआर पहल के तहत् जीवन तरंग कार्यक्रम में आयोजित पेंट फाॅर जाॅय में जिंक कर्मचारियांे के साथ ही व्यावसायिक भागीदारों, ऊंची उड़ान के छात्रों, सीएसआर काॅर्डिनेटर और उनके परिवार के सदस्यों ने भी विशेष योग्यजन बच्चों के साथ मिलकर अपनी भावानाएं उकेरने में भागीदारी कर उन्हें प्रोत्साहित किया। इसका उद्देश्य कौशल आधारित स्वयंसेवा की अवधारणा को बढ़ावा देना और रचनात्मक समय हेतु अवसर प्रदान करना था। इसमें 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिन्हें उनकी रचनात्मकता के लिये पुरस्कार से सम्मानित किया।
हिन्दुस्तान जिंक के जीवन तरंग कार्यक्रम की पहल विशेष योग्यजन बच्चों को सशक्त बनाने हेतु संचालित की जा रही है। वर्ष 2017 में विशेषयोग्यजनों को उनकी शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा कर उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। इस कार्यक्रम से दृश्य और श्रवण दोष वाले लगभग 700 से अधिक बच्चों के सीखने के स्तर में सुधार हुआ है। इनमें से लगभग 600 ने एक समर्पित पाठ्यक्रम के माध्यम से भारतीय सांकेतिक भाषा सीखी है और 100 से अधिक दृष्टिबाधित बच्चों को प्रौद्योगिकी डेजी प्लेयर, स्मार्टफोन, कंप्यूटर, एमएस-ऑफिस, सीखने की सामग्री को ऑनलाइन एक्सेस करने के लिए सॉफ्टवेयर आदि के उपयोग में प्रशिक्षित किया गया है।

Related posts:

Hindustan Zinc Supported Farmers Achieve INR 5 Cr Revenue Through Five Farmer Produce Organizations

Slice onboards Kiara Advani as its brand ambassador

कार्मिक अकाउंट को जीरो करने का पर्व है पर्युषण : मुनि सुरेशकुमार

Hindustan Zinc Signs Landmark Agreement for 180 LNG Vehicles

डॉ. पृथ्वीराज चौहान स्टार 2020 सर्टिफिकेट से सम्मानित

सुरक्षित एवं समृद्ध भविष्य के लिए जल आत्मनिर्भरता बेहद महत्वपूर्णदेश में जल संरक्षण के लिए प्रधानमंत...

8 साल की बच्ची से बलात्कार, लोगों ने पुलिस की गाड़ी तोड़ी

हिंदुस्तान जिंक की जावर माइंस को पर्यावरण के क्षेत्र में सीआईआई राष्ट्रीय पुरस्कार

कोरोना से जंग में आगे आया जार, एक लाख ग्यारह हज़ार एक सौ ग्यारह रुपये का चेक सौंपा

एचडीएफसी बैंक ने किया एक्सपोर्ट इम्पोर्ट बैंक ऑफ कोरिया से एमओयू

जेसीबी इंडिया ने तीन नए एक्सकेवेटर लॉन्च किए

IFC Extends US$500 Million to HDFC Bank to Ramp Up Microloans to Underserved Women Borrowers in Indi...