आईसीआईसीआई बैंक ने होम लोन की ब्याज दर घटाकर 6.70 फीसदी की

उदयपुर। आईसीआईसीआई बैंक ने होम लोन की ब्याज दर 6.70 फीसदी तक घटा दी है। संशोधित ब्याज दर बैंक द्वारा 10 वर्षों में सबसे कम है। यह 5 मार्च से प्रभावी होगी। ग्राहक इस ब्याज दर का लाभ 75 लाख तक के होम लोन के लिए उठा सकते हैं। 75 लाख रुपये से अधिक के ऋण के लिए ब्याज दरों को 6.75 फीसदी पर आंका जाता है। ये संशोधित दरें 31 मार्च 2021 तक उपलब्ध रहेंगी।
आईसीआईसीआई बैंक के हैड- सिक्योर्ड एसेट्स रवि नारायणन ने कहा कि जो बैंक के ग्राहक नहीं है, वे होम बायर्स बैंक की वेबसाइट और मोबाइल बैंकिंग प्लेटफॉर्म ‘आईमोबाइल पे’ के माध्यम से परेशानी मुक्त तरीके से होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। वे अपने निकटतम आईसीआईसीआई बैंक शाखा में एक सुविधाजनक डिजिटल अनुभव भी प्राप्त कर सकते हैं। अपने ऋण का डिजिटल रूप से तुरंत अनुमोदन भी प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हम पिछले कुछ महीनों से ऐसे उपभोक्ताओं की ओर से मांग में फिर से उछाल देख रहे हैं, जो अपने स्वयं के उपभोग के लिए घर खरीदना चाहते हैं। हमारा मानना है कि प्रचलित निम्न ब्याज दरों को देखते हुए किसी व्यक्ति के लिए अपने सपनों के घर को खरीदने के लिए यह एक उपयुक्त समय है। किसी भी बैंक के ग्राहकों के लिए हमारे साथ होम लोन लेना बहुत सुविधाजनक होगा। हमारी पूरी तरह से डिजिटलीकृत होम लोन प्रक्रियाएं हैं, जिसमें तत्काल मंजूरी भी शामिल है। नवंबर 2020 में, आईसीआईसीआई बैंक बंधक ऋण पोर्टफोलियो में दो ट्रिलियन या दो लाख करोड़ रुपए पार करने वाला देश का पहला निजी क्षेत्र का बैंक बन गया। इसके अलावा बैंक ने अपने वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही के परिणामों के दौरान सूचित किया कि उसकी बंधक संवितरण दूसरी तिमाही से अधिक हो गई और दिसंबर 2020 में एक सर्वकालिक मासिक उच्च स्तर पर पहुंच गई।
इन उपलब्धियों के पीछे मॉर्गेज या बंधक ऋण प्रक्रिया को डिजिटल करके ग्राहकों को एक परेशानी मुक्त अनुभव प्रदान करने के लिए बैंक के फोकस को श्रेय दिया जा सकता है। इसने तत्काल ऋण स्वीकृति की पेशकश के साथ-साथ लाखों पूर्व स्र्वीकृत ग्राहकों को तत्काल ऋण देने के लिए बिग डेटा एनालिटिक्स का लाभ भी उठाया है। इसमें नए ऋण, टॉप अप और बैलेंस हस्तांतरण की पेशकश शामिल है। इसके अलावा, बैंक की पूरी तरह से डिजिटल प्रक्रिया अन्य बैंकों के ग्राहकों सहित किसी को भी ऑनलाइन के माध्यम से तुरंत स्वीकृति पत्र प्राप्त करने की अनुमति देती है। महामारी के दौरान, बैंक ने ग्राहकों के लिए वीडियो केवाईसी सुविधा शुरू की ताकि उन्हें बैंक की किसी ब्रांच का दौरा न करना पड़े और वे अपने घर से बैठे-बैठे कार्यवाही पूरी कर सके। इन सभी पहलों की बदौलत, आईसीआईसीआई बैंक के नए होम लोन का लगभग एक-तिहाई डिजिटल रूप ले चुका है। बैंक के टियर 2, 3 और 4 शहरों सहित पूरे देश में फुटप्रिंट के विस्तार से भी मॉर्गेज पोर्टफोलियो में वृद्धि हुई। होम लोन पर ब्याज दरों के निर्धारण के दौरान ब्यूरो स्कोर, ग्राहक का प्रोफाइल और ग्राहक का सेगमेंट जैसे पैरामीटर पर भी ध्यान दिया जाएगा और इनके मुताबिक ही ब्याज दर तय की जाएगी।

Related posts:

एचडीएफसी बैंक का मेगा ‘ऑटो लोन मेला’ 3 - 4 जून को

HDFC Bank launches its annual shopping bonanza — Festive Treats 2025 with over 10,000 offers

‘माई स्पेस श्रीनंदा’ एवं रेस्टोरेंट ‘अप द स्काई लॉज’ का शुभारंभ

वैल्वोलाइन ने ‘मेकैनिकों’ के लिये उदयपुर में अपनी पहली सुरक्षा पहल लॉन्च की

Flipkart brings together Rajasthan’s seller community to accelerate digital commerce enablement

The stock of Decipher Labs Ltd. is on the path of growth giving tremendous returns of more than 150 ...

यूरोमनी अवार्ड्स 2022 में एचडीएफसी बैंक को ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक’ चुना गया

Mind Wars launches India’s biggest online GK Olympiad for school students across India

HDFC Bank Educates over 1,000 Teachers on Safe Digital Banking Practices

KDM is on a mission  ‘Har Ghar KDM’ by 2025

शेयर बाज़ार में कई शेयरों से निवेशकों को हुआ भारी नुकसान

सी कोस्ट शिपिंग ने साउथ अफ्रीका में स्थित कंपनी के साथ सहभागिता से बड़ी मात्रा में कार्गो शिपमेंट शु...