आईसीआईसीआई बैंक ने होम लोन की ब्याज दर घटाकर 6.70 फीसदी की

उदयपुर। आईसीआईसीआई बैंक ने होम लोन की ब्याज दर 6.70 फीसदी तक घटा दी है। संशोधित ब्याज दर बैंक द्वारा 10 वर्षों में सबसे कम है। यह 5 मार्च से प्रभावी होगी। ग्राहक इस ब्याज दर का लाभ 75 लाख तक के होम लोन के लिए उठा सकते हैं। 75 लाख रुपये से अधिक के ऋण के लिए ब्याज दरों को 6.75 फीसदी पर आंका जाता है। ये संशोधित दरें 31 मार्च 2021 तक उपलब्ध रहेंगी।
आईसीआईसीआई बैंक के हैड- सिक्योर्ड एसेट्स रवि नारायणन ने कहा कि जो बैंक के ग्राहक नहीं है, वे होम बायर्स बैंक की वेबसाइट और मोबाइल बैंकिंग प्लेटफॉर्म ‘आईमोबाइल पे’ के माध्यम से परेशानी मुक्त तरीके से होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। वे अपने निकटतम आईसीआईसीआई बैंक शाखा में एक सुविधाजनक डिजिटल अनुभव भी प्राप्त कर सकते हैं। अपने ऋण का डिजिटल रूप से तुरंत अनुमोदन भी प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हम पिछले कुछ महीनों से ऐसे उपभोक्ताओं की ओर से मांग में फिर से उछाल देख रहे हैं, जो अपने स्वयं के उपभोग के लिए घर खरीदना चाहते हैं। हमारा मानना है कि प्रचलित निम्न ब्याज दरों को देखते हुए किसी व्यक्ति के लिए अपने सपनों के घर को खरीदने के लिए यह एक उपयुक्त समय है। किसी भी बैंक के ग्राहकों के लिए हमारे साथ होम लोन लेना बहुत सुविधाजनक होगा। हमारी पूरी तरह से डिजिटलीकृत होम लोन प्रक्रियाएं हैं, जिसमें तत्काल मंजूरी भी शामिल है। नवंबर 2020 में, आईसीआईसीआई बैंक बंधक ऋण पोर्टफोलियो में दो ट्रिलियन या दो लाख करोड़ रुपए पार करने वाला देश का पहला निजी क्षेत्र का बैंक बन गया। इसके अलावा बैंक ने अपने वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही के परिणामों के दौरान सूचित किया कि उसकी बंधक संवितरण दूसरी तिमाही से अधिक हो गई और दिसंबर 2020 में एक सर्वकालिक मासिक उच्च स्तर पर पहुंच गई।
इन उपलब्धियों के पीछे मॉर्गेज या बंधक ऋण प्रक्रिया को डिजिटल करके ग्राहकों को एक परेशानी मुक्त अनुभव प्रदान करने के लिए बैंक के फोकस को श्रेय दिया जा सकता है। इसने तत्काल ऋण स्वीकृति की पेशकश के साथ-साथ लाखों पूर्व स्र्वीकृत ग्राहकों को तत्काल ऋण देने के लिए बिग डेटा एनालिटिक्स का लाभ भी उठाया है। इसमें नए ऋण, टॉप अप और बैलेंस हस्तांतरण की पेशकश शामिल है। इसके अलावा, बैंक की पूरी तरह से डिजिटल प्रक्रिया अन्य बैंकों के ग्राहकों सहित किसी को भी ऑनलाइन के माध्यम से तुरंत स्वीकृति पत्र प्राप्त करने की अनुमति देती है। महामारी के दौरान, बैंक ने ग्राहकों के लिए वीडियो केवाईसी सुविधा शुरू की ताकि उन्हें बैंक की किसी ब्रांच का दौरा न करना पड़े और वे अपने घर से बैठे-बैठे कार्यवाही पूरी कर सके। इन सभी पहलों की बदौलत, आईसीआईसीआई बैंक के नए होम लोन का लगभग एक-तिहाई डिजिटल रूप ले चुका है। बैंक के टियर 2, 3 और 4 शहरों सहित पूरे देश में फुटप्रिंट के विस्तार से भी मॉर्गेज पोर्टफोलियो में वृद्धि हुई। होम लोन पर ब्याज दरों के निर्धारण के दौरान ब्यूरो स्कोर, ग्राहक का प्रोफाइल और ग्राहक का सेगमेंट जैसे पैरामीटर पर भी ध्यान दिया जाएगा और इनके मुताबिक ही ब्याज दर तय की जाएगी।

Related posts:

Shriram Finance launches its innovative two-wheeler loan solution -the “Two-Wheeler Loan Eligibility...

महिंद्रा फस्र्ट च्वाइस व्हील्स ने भारत में 50 नए आधुनिक फ्रेंचाइजी स्टोरों का उद्घाटन किया

समुदाय कल्याण वेदांता केयर्स की प्रमुखता में, वित्तवर्ष 2021 में सीएसआर पर 331 करोड़ का खर्च

वेदांता द्वारा अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए टीकाकरण प्रारंभ

HDFC Bank Parivartan Launches Awareness Campaign Against Plastic Ahead Of World Environment Day

Hindustan Zinc’s Dariba Smelting Complex and Zinc Smelter Debari receive GreenCo Gold and GreenCo Si...

क्लाईमेट डिस्क्लोज़र फे्रमवर्क के अनुरूप इण्डियन मेटल सेक्टर में क्लाईमेट एक्शन रिर्पोट करने वाली हिन...

मनोज जोशी लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष निर्वाचित

पिम्स हॉस्पिटल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजाराम शर्मा सम्मानित

उदयपुर और दरीबा के अस्पतालों को वेंटिलेटर्स भेंट

Flipkart adds over 14,000 kiranas for delivery in Northern India ahead of the festive season

Hindustan Zinc Champions Corrosion Awareness with #ZungKeKhilaafZinc