आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने लॉन्च किया गारंटीड पेंशन प्लान

उदयपुर। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने ‘आईसीआईसीआई प्रू गारंटीड पेंशन प्लान शुरू किया है। यह एक ऐसी अभिनव सेवानिवृत्ति योजना है जो वित्तीय रूप से स्वतंत्र सेवानिवृत्त जीवन जीने के लिए जीवन भर की आय की गारंटी देती है। यह एक नॉन-लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग व्यक्तिगत वार्षिकी उत्पाद है। इसमें ग्राहकों को तत्काल और स्थगित अवधि के साथ वार्षिकी का चयन करने की सुविधा मिलती है।

आईसीआईसीआई प्रू गारंटीड पेंशन प्लान पर टिप्पणी करते हुए आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के चीफ डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिसर अमित पलटा ने कहा कि हम ग्राहकों को जीवन भर की आय के समाधान की गारंटी देते हुए खुशी का अनुभव कर रहे हैं। यह एक ऐसी योजना है, जो वर्तमान दौर के अप्रत्याशित समय में निश्चितता प्रदान कर सकती है। जीवन को लेकर उच्च प्रत्याशा, किसी भी सामाजिक सुरक्षा की कमी, बढ़ती मुद्रास्फीति और स्वास्थ्य देखभाल की बढ़ती लागत के इस दौर में ग्राहकों के लिए सुरक्षित सेवानिवृत्त जीवन की योजना बनाना एक तरह से जरूरी हो गया है। आईसीआईसीआई प्रू गारंटीड पेंशन विविधतापूर्ण सेवानिवृत्ति योजना है जो ग्राहकों को सेवानिवृत्त होने या बाद में नियमित आय प्राप्त करने में सक्षम बनाती है। यह उन लोगों के लिए एक ऐसा विकल्प होगा जिनके लिए सेवानिवृत्ति अभी भी कुछ समय दूर है।

तत्काल वार्षिकी विकल्प ग्राहकों को एक बार के प्रीमियम का भुगतान करते हुए तुरंत नियमित आय प्राप्त करने में सक्षम बनाता है। दूसरी ओर, डेफर्ड एन्युइटी विकल्प ग्राहकों को बाद में किसी भी बिंदु पर आय प्राप्त करने की सुविधा देता है, उदाहरण के लिए उनकी सेवानिवृत्ति के करीब। ग्राहकों के पास 10 साल की अवधि के लिए आय को स्थगित करने का विकल्प है। डेफर्ड एन्युइटी अविध जितनी लंबी होगी, आय भी उतनी ही अधिक होगी।

ग्राहकों के पास एकल या संयुक्त जीवन विकल्पों का चयन करने की सुविधा भी है। एकल जीवन विकल्प में, पूरे जीवन के लिए पॉलिसीधारक को नियमित आय का भुगतान किया जाता है। संयुक्त जीवन विकल्प में, प्राथमिक पॉलिसीधारक के निधन पर संयुक्त पॉलिसीधारक को आय का भुगतान किया जाता है। उत्पाद विशिष्ट गंभीर बीमारियों और स्थायी विकलांगता के निदान पर प्रीमियम राशि की वापसी की सुविधा भी देता है। इस तरह यह सुनिश्चित करने की कोशिश की गई है कि पॉलिसीधारक अपनी आमदनी का उपयोग बीमारी के इलाज के लिए कर सके।

Related posts:

एमवे इंडिया ने नारी शक्ति परियोजना लॉन्च के साथ उद्यमिता की भावना को बढ़ावा दिया

नायब तहसीलदारों की डीपीसी, नाहर सहित 300 नायब तहसीलदार बने तहसीलदार

VEDANTA FELICITATES COVID WARRIORS, BIZ PARTNERS OF HINDUSTAN ZINC

पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा को मिली एनएबीएच की मान्यता

लाल वेश, स्वर्णाभूषण और भक्ति की चमक: महालक्ष्मी के प्राकट्योत्सव में सजी आध्यात्मिक आभा

10 दिवसीय वेल्यु एडेड कार्स फुल स्टेक डवलपमेंट का समापन

डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया ने स्वच्छता को लेकर भारत का पहला म्यूजिक एल्बम - ‘फोक म्यूजक़ि फॉर अ स्वस्थ...

जावर के ग्रामीण खेतों में पैदा स्ट्रॉबेरी पहुॅंची मुख्यमंत्री आवास

HSIL ANNOUNCES ‘PHONE UTHAO CLASS CHALAO’ INITIATIVE TO ENABLE UNINTERRUPTED EDUCATION IN SCHOOLS IN...

AIM for Seva एवं आर्ष विद्या तीर्थ की रजत जयंती के अंतर्गत गीतांजली विश्वविद्यालय में भव्य वैदिक-भक्...

डॉ. तुक्तक भानावत को स्वर्णिम राजस्थान सम्मान

HDFC Bank Parivartan Start-Up Grants to support over 50 start-ups with Rs 20 crore in FY25