आईएचसीएल ने उदयपुर में ट्री ऑफ लाइफ अमारा रिसॉर्ट एंड स्पा का अनावरण किया

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत) : भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) ने आज उदयपुर में ट्री ऑफ लाइफ – अमारा रिसॉर्ट एंड स्पा के उद्घाटन की घोषणा की। आलीशान अरावली पहाड़ियों के बीच बसा यह शांत रिट्रीट प्राकृतिक परिवेश में आराम और व्यक्तिगत आतिथ्य का एक सहज मिश्रण प्रदान करता है, जो शहर की भागती-दौड़ती जिंदगी से दूर सुकून प्रदान करता है; यह पेशकश इस ब्रांड के सिद्धांतों के अनुरूप है।

आईएचसीएल की ऐक्ज़ीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट-होटल ओपनिंग्स एवं न्यू बिज़नेसिस सुश्री दीपिका राव ने कहा, ’’आईएचसीएल हमेशा से हॉस्पिटैलिटी फॉरमेट्स में क्रांतिकारी बदलाव लाने, डेस्टीनेशंस में अग्रणी रहने और ऐसे ब्रांडों को आगे बढ़ाने में सबसे आगे रही है जो यात्रियों की बदलती प्राथमिकताओं को पूरा कर सकें। आईएचसीएल के ब्रांडस्केप में ट्री ऑफ लाइफ रिसॉर्ट्स एंड होटल्स को शामिल करना खास यात्राओं को क्यूरेट करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है; हम प्रामाणिकता के संग विशिष्टता का संतुलन प्रस्तुत करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ’’स्लो ट्रैवल और अनुभवात्मक स्टे की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, ट्री ऑफ लाइफ ने 20 बुटीक प्रॉपर्टीज़ के साथ इस उभरते हुए क्षेत्र में एक खास जगह बनाई है और 2030 तक इसके पोर्टफोलियो में 100 होटल शामिल हो जाएंगे।’’

ट्री ऑफ लाइफ अमारा रिसॉर्ट एंड स्पा, उदयपु शांत विक्रानी झील के किनारे स्थित एक शानदार जगह है, सादगीपूर्ण विलासिता वाले इस रमणीय स्थान के बारे में लोगों को बहुत ज्यादा मालूम नहीं है। इस रिसॉर्ट में 33 विशाल विला हैं, जो पहाड़ियों, निजी बालकनियों और एक इनफिनिटी पूल के मनोरम दृश्य प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। मेहमान सिग्नेचर डाइनिंग वेन्यू डॉन में अपनी थकान मिटा सकते हैं और वैश्विक स्वाद एवं प्रामाणिक राजस्थानी व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं, जिनका मेन्यू बहुत विचारपूर्वक तैयार किया गया है। ट्रीहाउस से प्रेरित लाउंज डस्क में आप मंत्रमुग्ध कर देने वाले सूर्यास्त की पृष्ठभूमि में कॉकटेल और शानदार शामों का लुत्फ ले सकते हैं। यहां मौजूद हॉलिस्टिक स्पा अतिथियों के अनुभव को और बढ़ाता है, जिससे हर पल शांति और संतुष्टि का उत्सव बन जाता है।

ट्री ऑफ लाइफ का हर एक रिसॉर्ट और होटल अपनी प्रामाणिकता से गहरे जुड़ा हुआ है। यह एक ऐसा गंतव्य है जहां सनसैट और सनराइज़ कॉल समेत सिग्नेचर ऐक्पीरियेंसिस शामिल हैं; ताकि अतिथि प्रकृति के साथ जुड़ सकें। इसके साथ ही विलेज टूर, गाइडेड वॉक हैं जो स्थानीय समुदायों के जरिए होते हैं और जो मेहमानों को ग्रामीण जीवन एवं परम्पराओं से परिचित कराते हैं। इनके अलावा अन्य क्यूरेटेड पेशकशें भी हैं जैसे कि ट्री ऑफ लाइफ जर्नीज़, पाक और कलात्मक कार्यक्रम जो अतिथियों के अनुभव में वृद्धि करते हैं। 

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर माइंस में बुक फॉर फ्रेंड्स कार्यक्रम आयोजित

वार्षिक एम्पॉवर यू कार्यक्रम सम्पन्न

राजस्थान रॉयल्स की नई जर्सी का अनावरण

थर्ड स्पेस में ओलंपिक फेस्टिवल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक

Tata Motors showcases its state-of-the-art technology, latest range of commercial vehicles and value...

The Himalaya Drug Company Introduces Q-DEE Range of Mouth Dissolving Tablets for Immunity andCramps

स्व. बी. चौधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि

नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने पेटीएम को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का एकीकृत ऐप बनाया

दो दिवसीय "कैंसर पुनर्वास" कार्यशाला का आयोजन

MSDE launches Novel Initiatives under SANKALP to Strengthen District Skill Committees and Promote In...

श्रीराम सुपर 252 और 272 से राजस्थान के किसानों की गेहूं उत्पादकता बढ़ी

सी कोस्ट शिपिंग ने साउथ अफ्रीका में स्थित कंपनी के साथ सहभागिता से बड़ी मात्रा में कार्गो शिपमेंट शु...