आईएचसीएल ने उदयपुर में ट्री ऑफ लाइफ अमारा रिसॉर्ट एंड स्पा का अनावरण किया

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत) : भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) ने आज उदयपुर में ट्री ऑफ लाइफ – अमारा रिसॉर्ट एंड स्पा के उद्घाटन की घोषणा की। आलीशान अरावली पहाड़ियों के बीच बसा यह शांत रिट्रीट प्राकृतिक परिवेश में आराम और व्यक्तिगत आतिथ्य का एक सहज मिश्रण प्रदान करता है, जो शहर की भागती-दौड़ती जिंदगी से दूर सुकून प्रदान करता है; यह पेशकश इस ब्रांड के सिद्धांतों के अनुरूप है।

आईएचसीएल की ऐक्ज़ीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट-होटल ओपनिंग्स एवं न्यू बिज़नेसिस सुश्री दीपिका राव ने कहा, ’’आईएचसीएल हमेशा से हॉस्पिटैलिटी फॉरमेट्स में क्रांतिकारी बदलाव लाने, डेस्टीनेशंस में अग्रणी रहने और ऐसे ब्रांडों को आगे बढ़ाने में सबसे आगे रही है जो यात्रियों की बदलती प्राथमिकताओं को पूरा कर सकें। आईएचसीएल के ब्रांडस्केप में ट्री ऑफ लाइफ रिसॉर्ट्स एंड होटल्स को शामिल करना खास यात्राओं को क्यूरेट करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है; हम प्रामाणिकता के संग विशिष्टता का संतुलन प्रस्तुत करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ’’स्लो ट्रैवल और अनुभवात्मक स्टे की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, ट्री ऑफ लाइफ ने 20 बुटीक प्रॉपर्टीज़ के साथ इस उभरते हुए क्षेत्र में एक खास जगह बनाई है और 2030 तक इसके पोर्टफोलियो में 100 होटल शामिल हो जाएंगे।’’

ट्री ऑफ लाइफ अमारा रिसॉर्ट एंड स्पा, उदयपु शांत विक्रानी झील के किनारे स्थित एक शानदार जगह है, सादगीपूर्ण विलासिता वाले इस रमणीय स्थान के बारे में लोगों को बहुत ज्यादा मालूम नहीं है। इस रिसॉर्ट में 33 विशाल विला हैं, जो पहाड़ियों, निजी बालकनियों और एक इनफिनिटी पूल के मनोरम दृश्य प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। मेहमान सिग्नेचर डाइनिंग वेन्यू डॉन में अपनी थकान मिटा सकते हैं और वैश्विक स्वाद एवं प्रामाणिक राजस्थानी व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं, जिनका मेन्यू बहुत विचारपूर्वक तैयार किया गया है। ट्रीहाउस से प्रेरित लाउंज डस्क में आप मंत्रमुग्ध कर देने वाले सूर्यास्त की पृष्ठभूमि में कॉकटेल और शानदार शामों का लुत्फ ले सकते हैं। यहां मौजूद हॉलिस्टिक स्पा अतिथियों के अनुभव को और बढ़ाता है, जिससे हर पल शांति और संतुष्टि का उत्सव बन जाता है।

ट्री ऑफ लाइफ का हर एक रिसॉर्ट और होटल अपनी प्रामाणिकता से गहरे जुड़ा हुआ है। यह एक ऐसा गंतव्य है जहां सनसैट और सनराइज़ कॉल समेत सिग्नेचर ऐक्पीरियेंसिस शामिल हैं; ताकि अतिथि प्रकृति के साथ जुड़ सकें। इसके साथ ही विलेज टूर, गाइडेड वॉक हैं जो स्थानीय समुदायों के जरिए होते हैं और जो मेहमानों को ग्रामीण जीवन एवं परम्पराओं से परिचित कराते हैं। इनके अलावा अन्य क्यूरेटेड पेशकशें भी हैं जैसे कि ट्री ऑफ लाइफ जर्नीज़, पाक और कलात्मक कार्यक्रम जो अतिथियों के अनुभव में वृद्धि करते हैं। 

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक के इनोवेटिव सौलर प्लांट को सीआईआई का ‘बेस्ट एप्लीकेशन एण्ड यूसेज ऑफ रिन्यूएबल एनर्जी...

Tata Neu and HDFC Bank partner to create one of India’s most rewarding co-branded credit cards

कोरोना एक बार फिर शून्य

महिला उद्यमियों की स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी का समापन

तेरापंथ महिला मंडल का वार्षिक अधिवेशन एवं वरिष्ठ श्राविका वर्धापन समारोह

लुप्त कला के संरक्षण हेतु बागोर की हवेली में लीथोग्राफी कार्यशाला का शुभारंभ

एचडीएफसी बैंक और शॉपर्स स्टॉप ने को-ब्रैंडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए

HDFC BANK and CSC join hands to bring Chat Bot EVA for VLEs

AEPS MarketLeader, “PayNearby” has been successful in transforming the lives of itsretailers

रेगिस्तानी और जुगलबंदी के संगीत से सजी लेकसिटी की सुरमयी शाम

10 दिवसीय वेल्यु एडेड कार्स फुल स्टेक डवलपमेंट का समापन

ओल्ड सिटी की दीवारों को सुंदर बनाया आईआईआईडी ने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *