आईएचसीएल ने उदयपुर में ट्री ऑफ लाइफ अमारा रिसॉर्ट एंड स्पा का अनावरण किया

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत) : भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) ने आज उदयपुर में ट्री ऑफ लाइफ – अमारा रिसॉर्ट एंड स्पा के उद्घाटन की घोषणा की। आलीशान अरावली पहाड़ियों के बीच बसा यह शांत रिट्रीट प्राकृतिक परिवेश में आराम और व्यक्तिगत आतिथ्य का एक सहज मिश्रण प्रदान करता है, जो शहर की भागती-दौड़ती जिंदगी से दूर सुकून प्रदान करता है; यह पेशकश इस ब्रांड के सिद्धांतों के अनुरूप है।

आईएचसीएल की ऐक्ज़ीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट-होटल ओपनिंग्स एवं न्यू बिज़नेसिस सुश्री दीपिका राव ने कहा, ’’आईएचसीएल हमेशा से हॉस्पिटैलिटी फॉरमेट्स में क्रांतिकारी बदलाव लाने, डेस्टीनेशंस में अग्रणी रहने और ऐसे ब्रांडों को आगे बढ़ाने में सबसे आगे रही है जो यात्रियों की बदलती प्राथमिकताओं को पूरा कर सकें। आईएचसीएल के ब्रांडस्केप में ट्री ऑफ लाइफ रिसॉर्ट्स एंड होटल्स को शामिल करना खास यात्राओं को क्यूरेट करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है; हम प्रामाणिकता के संग विशिष्टता का संतुलन प्रस्तुत करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ’’स्लो ट्रैवल और अनुभवात्मक स्टे की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, ट्री ऑफ लाइफ ने 20 बुटीक प्रॉपर्टीज़ के साथ इस उभरते हुए क्षेत्र में एक खास जगह बनाई है और 2030 तक इसके पोर्टफोलियो में 100 होटल शामिल हो जाएंगे।’’

ट्री ऑफ लाइफ अमारा रिसॉर्ट एंड स्पा, उदयपु शांत विक्रानी झील के किनारे स्थित एक शानदार जगह है, सादगीपूर्ण विलासिता वाले इस रमणीय स्थान के बारे में लोगों को बहुत ज्यादा मालूम नहीं है। इस रिसॉर्ट में 33 विशाल विला हैं, जो पहाड़ियों, निजी बालकनियों और एक इनफिनिटी पूल के मनोरम दृश्य प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। मेहमान सिग्नेचर डाइनिंग वेन्यू डॉन में अपनी थकान मिटा सकते हैं और वैश्विक स्वाद एवं प्रामाणिक राजस्थानी व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं, जिनका मेन्यू बहुत विचारपूर्वक तैयार किया गया है। ट्रीहाउस से प्रेरित लाउंज डस्क में आप मंत्रमुग्ध कर देने वाले सूर्यास्त की पृष्ठभूमि में कॉकटेल और शानदार शामों का लुत्फ ले सकते हैं। यहां मौजूद हॉलिस्टिक स्पा अतिथियों के अनुभव को और बढ़ाता है, जिससे हर पल शांति और संतुष्टि का उत्सव बन जाता है।

ट्री ऑफ लाइफ का हर एक रिसॉर्ट और होटल अपनी प्रामाणिकता से गहरे जुड़ा हुआ है। यह एक ऐसा गंतव्य है जहां सनसैट और सनराइज़ कॉल समेत सिग्नेचर ऐक्पीरियेंसिस शामिल हैं; ताकि अतिथि प्रकृति के साथ जुड़ सकें। इसके साथ ही विलेज टूर, गाइडेड वॉक हैं जो स्थानीय समुदायों के जरिए होते हैं और जो मेहमानों को ग्रामीण जीवन एवं परम्पराओं से परिचित कराते हैं। इनके अलावा अन्य क्यूरेटेड पेशकशें भी हैं जैसे कि ट्री ऑफ लाइफ जर्नीज़, पाक और कलात्मक कार्यक्रम जो अतिथियों के अनुभव में वृद्धि करते हैं। 

Related posts:

जेके ग्रुप की कंपनियों का पूरे भारत में व्यापक रक्तदान अभियान

भारतीय फुटबॉल के दिग्गज रेनेडी सिंह, बेमबेम देवी और शाजी प्रभाकरन जिंक फुटबॉल से जुड़े

HDFC Bank launches 'Vigil Aunty' campaign to promote freedom from fraud

महावीर युवा मंच द्वारा शोभायात्रा का भव्य स्वागत

विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में जिंक ने जीते चार पुरस्कार

स्लाइस ने कैटरिना कैफ के साथ लॉन्च किया नया समर कैम्पेन

आचार्य भिक्षु के 220वें चरमोत्सव पर 220 श्रावक श्राविका ने किए उपवास

नारायण सेवा संस्थान : 42वां दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह 2024

कुलपति डॉ. कर्नाटक उच्चस्तरीय समिति के सदस्य मनोनित

महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन ने मनाया विश्व विरासत दिवस

HDFC Bank opens over 1,000 branches during pandemic

1250 किसानों को गेहूं के उन्नत बीज वितरित