आईआईटी खड़गपुर के वार्षिक वैश्विक व्यापार मॉडल ‘एम्प्रेसारियो 2021’ का शुभारम्भ

उदयपुर। आईआईटी खड़गपुर के उद्यमिता प्रकोष्ठ एवं भारत के प्रतिष्ठित बिजनेस मॉडल प्रतियोगिता ग्लोबल (बीएमसीजी) के संयुक्त तत्वावधान में इस वर्ष ऐम्प्रेसारियो 2021 प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों द्वारा प्राप्त प्रविष्टियों में से सभी श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियां सीधे क्वार्टर फाईनल के लिए चयनित होंगी। प्रतियोगिता की समस्त जानकारी  www.ecell-iitkgp.org/empresario  से प्राप्त की जा सकती है।
एसोसिएट मेम्बर सिद्धार्थ गांधी ने बताया कि शॉर्टलिस्ट की गई प्रविष्टियों को मेंटरशिप के लिहाज से काफी मदद मिलती है और विजेताओं को भारत के सबसे बड़े और जानेमाने वीसी और निवशकों  के सामने अपने विचारों को पेश करने का अवसर मिलता है। प्रतिभागियों को टीआईई, एनईएन आदि स्टार्ट अप सर्विसेज जैसे कानूनी सलाह, कराधान, वित्तीय, तकनीकी पहलू पर सलाह और मदद मिलती है एवं एक स्टार्ट अप, को-वर्किंग स्पेस, एचआर की आवश्यकता, उष्मायान के अवसर आदि प्रदान करने के लिए अवसर उपलब्ध कराये जाते हैं। प्रत्येक प्रविष्टि को भारतीय मूल्य 25 लाख और इनक्यूबेशन मनी भारतीय मूल्य के अनुसार 2.5 करोड़ तक के पुरस्कार जीतने का समान अवसर मिलेगा। गांधी ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम राउण्ड में प्रतिभागियों को उनके बिजनसे आईडिया के बारे में एक प्रश्नावली भरकर सबमिट करनी होगी। यह प्रश्नावली वेबसाइड  www.ecell-iitkgp.org/empresario   पर देखी जा सकती है। यदि प्रतिभागी अभी अपना पंजीकरण इस प्रतियोगिता के लिए करवाते हैं तो वे अर्ली बर्ड विशेषाधिकार का लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे जिसके तहत वे एक माह तक अपनी विस्तारित सलाह दे सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *