नागपुर में प्रवासी श्रीमाली समाज ने धूमधाम से मनाया माता महालक्ष्मी प्राकट्योत्सव

उदयपुर । नागपुर में प्रवासी श्रीमाली समाज के सदस्यों ने भव्यता और श्रद्धा के साथ माता महालक्ष्मी प्राकट्योत्सव का आयोजन किया। यह पर्व माता महालक्ष्मी के प्राकट्योत्सव के रूप में धूमधाम से संपन्न हुआ, जिसमें समाज के सदस्यों ने पूरे दिन भक्ति में लीन होकर माँ के प्रति अपनी अटूट श्रद्धा का प्रदर्शन किया।

रात्रि को दो घंटे तक चलने वाले पंचामृत अभिषेक का विधिपूर्वक आयोजन किया गया। इस अभिषेक को श्री घासीराम शिवलालजी व्यास श्रीमाली ब्राह्मण ट्रस्ट नागपुर के ट्रस्टी द्वारा विधिविधान से संपन्न किया गया। अभिषेक के दौरान पंडित हरीश त्रिवेदी और अन्य विद्वान समाजजन मंत्रोच्चार करते रहे। इसके साथ ही छप्पन भोग के दर्शन चंद्रशेखर ओमप्रकाश दवे के सहयोग से सम्पन्न हुए। अभिषेक एवं भोग के पश्चात भव्य महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या ने भाग लिया।

समाज के अध्यक्ष कैलाश व्यास ने बताया कि नागपुर में लगभग 350 प्रवासी श्रीमाली परिवार निवास करते हैं, जिनमें अधिकांश मेवाड़ अंचल से जुड़े हैं। सचिव दयाशंकर पृथ्वीराज दवे ने बताया कि माता महालक्ष्मी का यह प्राकट्योत्सव उन सभी प्रवासी समाजजनों के लिए विशेष है, जो अपने पैतृक गांव से दूर रहकर भी माता के प्रति गहरी आस्था और प्रेम बनाए रखते हैं।

कोषाध्यक्ष रमेश दवे ने जानकारी दी कि इस वर्ष विशेष रूप से मंदिर का जीर्णोद्धार सम्पन्न कर नए स्वरूप में माता का प्रथम प्राकट्योत्सव संपन्न किया गया। पूरे आयोजन को सफल बनाने हेतु आजीवन ट्रस्टी अभय बसंत कुमार व्यास, ट्रस्टी उदयलाल व्यास सहित समाज के कई गणमान्य प्रतिनिधियों ने सुव्यवस्थित रूप से व्यवस्था का संचालन किया।

इस पावन आयोजन ने प्रवासी श्रीमाली समाज में माता महालक्ष्मी के प्रति एक नई ऊर्जा और विश्वास का संचार किया। भक्तों की भीड़ दिनभर मंदिर में रही और सभी ने मिलकर माता महालक्ष्मी की कृपा की कामना की।

Related posts:

फ्रेशर्स पार्टी और विदाई समारोह आयोजित

सिटी पैलेस म्युजियम को देखकर अभिभूत हुआ अमेरिका का कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल दल

ज्योति कलश रथ यात्रा का उदयपुर में भक्ति भाव के साथ स्वागत

21 बंदूकों की सलामी के साथ रवाना हुई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

National Engineers Day : Hindustan Zinc’s Engineers Driving Operational Excellence in Indian Zinc Ma...

“अनलीशिंग द पॉवर ऑफ़ एआई एजेंट्स” विषय पर कार्यशाला का आयोजन

गुरु पूर्णिमा पर भारतीय ज्ञान परंपरा में योगदान के लिए डॉ. श्रीकृष्ण " जुगनू" का इंडिका की ओर से सम्...

वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के लिए हिन्दुस्तान जिंक ने आधिकारिक मैराथन मेडल का किया अनावरण

नारायण सेवा में गणपति स्थापना

नारायण चिल्ड्रन एकेडमी में गुरुजनों का सम्मान

JK TYRE DEVELOPS AND PRODUCES ‘TOTAL CONTROL HAND SANITIZER’

Mental Health Week Celebrated at Pacific Institute of Medical Sciences, Udaipur