खत्म हुआ इंतजार, नेहरू गार्डन के नए रूप का हुआ दीदार

जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों ने किया नेहरू उद्यान का लोकार्पण
म्युजिकल फाउण्टेन, फसाड लाइट सहित अन्य विकास कार्यों का भी शिलान्यास
उदयपुर।
शहर के पंचगौरव में गौरव शामिल विश्व प्रसिद्ध फतहसागर झील के मध्य स्थित नेहरू उद्यान में भ्रमण का चार सालों से चल रहा इंतजार आखिरकार शुक्रवार को खत्म हुआ। जीर्णोद्धार के बाद उद्यान के नए स्वरूप का शहरवासियों और पर्यटकों ने दीदार किया। इससे पूर्व राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उद्यान का लोकार्पण किया।


फतहसागर झील के मध्य लगभग 2.00 हैक्टेयर क्षेत्रफल में स्थित नेहरू गार्डन का निर्माण लगभग 1967 में हुआ था। इसके बाद यह आइलैण्ड गार्डन स्थानीय लोगों और देशी-विदेशी पर्यटकों का पसंदीदी स्थल बना हुआ था। हालांकि झील के पूर्ण भरने पर यह गार्डन जलमग्न हो जाता था। नेहरू उद्यान द्वीप का हस्तान्तरण नगर निगम, उदयपुर से उदयपुर विकास प्राधिकरण को किए जाने के बाद इसके जीर्णोद्धार के प्रयास प्रारंभ हुए। मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत इसके जीर्णोद्वार हेतु यूडीए की ओर से विभिन्न विकास कार्य कराए गए। इसमें सिविल कार्य, फुटपाथ, वॉटर बॉडिज, हेरिटेज स्ट्रक्चर, होर्टिकल्चर आदि का सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण का कार्य पूर्ण किया गया है। उक्त कार्य के अन्तर्गत फतहसागर झील की अधिकतम भराव क्षमता को देखते हुए फुटपाथ के लेवल को भी ऊंचा किया गया है।


जेटी और उद्यान का शुभारंभ, विकास कार्यों का शिलान्यास :
लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को उद्यान का लोकार्पण हुआ। राज्यसभा सांसद श्री गरासिया, लोकसभा सांसद डॉ रावत, विधायक द्वय श्री जैन व श्री मीणा, संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव, जिला कलक्टर नमित मेहता, समाजसेवी गजपालसिंह, पुष्कर तेली, तख्तसिंह आदि के आतिथ्य में सर्वप्रथम रानी रोड़ स्थित राजीव गांधी उद्यान के सामने नवनिर्मित जेटी का फीता काट कर शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात सभी अतिथि नौका में बैठकर उद्यान में पहुंचे। वहां विधिवत् पूजा अर्चना कर उद्यान का लोकार्पण किया। साथ ही उद्यान में स्थित वॉटर बाडिज हेतु म्यूजिकल फाउण्टेन एवं सम्पूण परिसर की फसाड लाईटिंग के कार्यो का भी शिलान्यास किया। प्रारंभ में युडीए आयुक्त राहुल जैन, सचिव हेमेंद्र नागर, विशेषाधिकारी जितेंद्र ओझा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों ने उद्यान का अवलोकन किया। इस दौरान सांसद एवं विधायकगण ने कहा कि पर्यटन उदयपुर की जान है। नेहरू गार्डन आमजन और पर्यटकों के लिए खुलने से लोगों को प्रकृति की गोद में स्थित फतहसागर झील की खुबसूरती को नए अंदाज में देखने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर डीआईजी स्टाम्प राजीव द्विवेदी, युडीए एसई अमित माथूर सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण उपस्थित रहे।


नाईट ट्यूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा :
जिला कलक्टर नमित मेहता और युडीए आयुक्त राहुल जैन ने कहा कि नेहरू उद्यान का फिलहाल समय सुबह 9 से शाम 6 बजे तक रखा गया है। इस बीच उद्यान में म्युजिकल फाउण्टेन तथा फसाड़ लाइटिंग का कार्य कराया जा रहा है, जो आगामी दो से तीन माह में पूर्ण हो जाएगा। इसके बाद उद्यान रात्रि 9.30 बजे तक खुला रहेगा। इससे उदयपुर में नाईट ट्यूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा। नेहरू उद्यान के लिए नौका संचालन रानी रोड़ पर राजीव गाँधी स्मृति उद्यान के समीप स्थित ऑपन जिम पार्क पर निर्मित जेटी से कियाजा रहा है। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए यहां इलेक्ट्रीक बोट चलाई जाएंगी। इसके अलावा रानी रोड पर ही नाइट फूड कोर्ट भी प्रस्तावित किया गया है। इससे आगामी दिनों में रानी रोड़ क्षेत्र भी पर्यटन की दृष्टि से नवीन स्थल के रूप में स्थापित होगा और मुख्य पाल पर दबाव कम हो सकेगा।

Related posts:

जेके टायर की शुद्ध आय में 31 प्रतिशत की वृद्धि

मेले सांस्कृतिक उत्सव के यशस्वी दस्तावेज - बोराणा

Pacific Dental College Debari has been honored with a National Award for its outstanding services.

पूर्व राजपरिवार के राजनीति में जुड़ाव की सुगबुगाहट तेज

जिला कलक्टर व एडीएम ने किया पीएचईडी कार्यालय का औचक निरीक्षण

जिंक स्मेल्टर देबारी द्वारा निर्मित “राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, ग्रामीण क्षेत्र डेड़रो की ढाणी मे...

अकादमी पहुंची लेखक के द्वार, डॉ. भानावत को किया सम्मान समर्पण

Hindustan Zinc’s Chanderiya Lead-Zinc Smelter (CLZS) Unit earned certification for SA8000: 2014 Stan...

टीटीके प्रेस्टीज ने उदयपुर में खोला प्रेस्टीज एक्सक्लूसिव फ्लैगशिप स्टोर

हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड ने उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का किया स्वागत अभिनंदन व जताया आभार

लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने बालिकाओं की वार्षिक फीस जमाकर निभाई विद्यादान की मेवाड़ी परम्परा

सिटी पेलेस में महाशिवरात्रि पूर्व रंगोली में रंगे महादेव