इंश्‍योरेंसदेखो की देशभर में एक लाख से अधिक एजेंट्स जोड़ने की योजना

उदयपुर। प्रमुख इंश्‍योरेंस टेक्नोलॉजी स्टार्ट-अप कंपनी इंश्‍योरेंसदेखो ने मौजूदा वित्त-वर्ष में 1,200 करोड़ रुपए के नए प्रीमियम हासिल करने का लक्ष्य रखा है। वर्तमान में 350+ शहरों में कंपनी के पार्टनर्स है और यह 12,000+ पार्टनर्स के साथ काम करती है। मौजूदा वित्त-वर्ष में कंपनी की आक्रामक रुप से विस्तार करने की योजना है, जिसमें पूरे देश भर में 1 लाख एजेंट्स को जोड़ना शामिल है।

मौजूदा परिवेश में, इंश्‍योरेंसदेखो का पूर्वानुमान है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर ग्राहकों का झुकाव तेज़ी से बढ़ेगा। अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) इनेबल्‍ड प्लेटफॉर्म के साथ, इंश्‍योरेंसदेखो इस बदलाव का लाभ उठाने के लिए सबसे बेहतर स्थिति में है।   

इंश्‍योरेंसदेखो का प्लेटफॉर्म इंश्‍योरेंस बिक्री को एक संवादात्मक और शैक्षणिक अनुभव बनाता है। 25 बीमाकर्ताओं से 50 से अधिक मोटर और हेल्थ इंश्‍योरेंस प्‍लान्‍स के साथ यह विकल्पों का एक विस्तृत समूह एजेंटों के लिए उपलब्ध कराता है। इंश्‍योरेंसदेखो की वेबसाइट और मोबाइल के अनुकूल डिजिटल प्लेटफॉर्म कई विशेष फीचर्स प्रदान करते हैं जैसे वॉयस-गाइडेड स्व-निरीक्षण, योजनाओं की तुलना, पॉलिसी को तुरंत जारी करना, दावों का प्रबंधन और नवीनीकरण के लिए याद दिलाना जिससे एजेंटों को तेज़ी और सक्षमता से पॉलिसी संबंधित सेवाएँ देने में मदद मिलती है। कंपनी ने एक सशक्त कस्‍टमर केयर टीम तैयार की है और पॉलिसी की पूरी अवधि के दौरान एजेंटों की मदद करने के लिए मालिकाना हक वाली टेक्नोलॉजी भी विकसित की है।  

इंश्‍योरेंसदेखो.कॉम के सीईओ एवं सह-संस्थापक अंकित अग्रवाल ने कहा कि “इंश्‍योरेंसदेखो देश में इंश्‍योरेंसके बारे में जागरुकता और पहुंच बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्ध है, खासतौर से टियर II और टियर III शहरों में जहां पर्याप्त सेवाएँ उपलब्ध नहीं हैं। देशभर में 1 लाख एजेंटों को जोड़कर हमारा लक्ष्य स्‍थायी तरीके से प्रत्येक राज्य में संभावित ग्राहकों तक पहुँच बनाना है।”

इंश्‍योरेंसदेखो अपने एजेंटों को बीमा वितरण नेटवर्क का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मानती है। अपने ऑनलाइन बिज़नेस मॉडल की सहायता के लिए एक प्रशिक्षित कार्यबल तैयार करने पर और इसके साथ ही लोगों को उनकी उद्यमशील महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए कंपनी ने अपना ध्यान केंद्रित किया है। इंश्‍योरेंसदेखो को पक्‍का विश्वास है कि छोटे शहरों में एक बहुत बड़ा अवसर मौजूद है और कंपनी ‘रियल भारत’ में अपनी सेवाओं को पेश करने के लिए समर्पित है।

उल्‍लेखनीय है किसाल 2017 में शुरु किया गया इंश्‍योरेंसदेखो एक इंश्‍योरेंस टेक्नोलॉजी उद्यम है। यह अपने ग्राहकों को उनकी ज़रुरतों के आधार पर विभिन्न इंश्‍योरेंस पॉलिसी की तुलना करने और सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध विकल्प प्रदान करने में सक्षम बनाती है। प्रत्येक तिमाही में व्यापार में दोगुनी बढ़ोतरी और 29+ इंश्‍योरेंस कंपनियों के साथ गठजोड़ के साथ एक साल से भी कम समय में इंश्‍योरेंसदेखो ने तेज़ी से विकास किया है। इंश्‍योरेंसदेखो आज प्रति वर्ष 20 लाख पॉलिसी जारी करती है और मार्च 2021 के अंत तक साल में इसका 36 लाख पॉलिसी जारी करने का लक्ष्य है। कंपनी का मुख्यालय जयपुर में स्थित है और गुड़गांव, लुधियाना (पंजाब), नोएडा (उत्तर प्रदेश), श्री गंगानगर (राजस्थान) और उद्योग विहार (हरियाणा) में इसके कार्यालय मौजूद हैं।   

Related posts:

सकल राजपूत महासभा द्वारा राजपूत प्रत्याशियों के समर्थन की घोषणा

जेटीएन का राष्ट्रीय अधिवेशन

हम सबकी कहानी एक जैसी ही है : दुलाराम सहारण

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा 265 खुशी आंगनबाड़ियों में बाल मेले आयोजित

देश की दूसरी महिला रेस्क्यू टीम का गौरव भी हिन्दुस्तान जिंक को

Grand Function on completion of 12 years of Tara Sansthan on 08th April

लाडिया खेड़ा गांव में पानी की टंकी का उद्घाटन एवं वृक्षारोपण

शिक्षा ही सशक्तिकरण का सर्वश्रेष्ठ माध्यम - राष्ट्रपति

सखी परियोजना से स्वावलंबन के क्षितिज की ओर अग्रसर हो रही ग्रामीण एवं आदिवासी महिलाएं

Tata Hitachi displays its tough and powerful Hydraulic Excavatorsat the India Stonemart 2022

लेकसिटी मॉल में एसपीएसयू के एडमिशन सिटी ऑफिस और काउंसलिंग सेंटर का भव्य उद्घाटन

श्री एकलिंगजी ट्रस्ट संबंधित मन्दिरों में दीपोत्सव व विशेष पूजा-अर्चना