उदयपुर। पेसिफिक डेन्टल कॉलेज एवं हॉस्पीटल, देबारी, उदयपुर एवं एशियन हेड एण्ड नेक केंसर फाउन्डेशन एवं कम्पास केंसर अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में दूसरी अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस डेन्टल ऑन्कोलोजी एवं रिसर्च कान्फ्रेंस 18 से 20 अप्रेल तक पेसिफिक डेन्टल कॉलेज, देबारी में आयोजित की जायेगी जिसमें देश और दुनिया से 200 से 300 दंत चिकित्सक एवं मुख केंसर स्पेशयलिस्ट भाग लेंगे।
कान्फ्रेंस का मुख्य विषय मुख केंसर जागरूकता, बचाव एवं रोकथाम के तरीके, इलाज की नवीनतम तकनीकें, बायोप्सी के विभिन्न तरीकों पर गहन मंथन में विभिन्न दंत चिकित्सक अपने विचार व्यक्त करेंगे। इस सम्मेलन के माध्यम से देश और दुनिया के दंत चिकित्सकों को मुख के केंसर के बचाव, जल्दी निदान एवं ओरल रिहैबिलिटेशन के लिए शशक्त बनाया जायेगा। मंगलवार 4 फरवरी को विश्व केंसर दिवस के मौके पर इस कान्फ्रेंस के पोस्टर का विमोचन किया गया जिसमें पेसिफिक डेन्टल कॉलेज एवं हॉस्पीटल के प्रिंसिपल डॉ. भगवानदास राय, डॉ. मोहित पाल सिंह (वाईस प्रिंसिपल), डॉ. हिमांशु गुप्ता (ओरल सर्जरी विभागाध्यक्ष), डॉ. कैलाश असावा (जन स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभागाध्यक्ष), भरत कश्यप (पीआरओ, एशियन हेड एण्ड नेक केंसर फाउन्डेशन) एवं अन्य दंत चिकित्सक मौजूद थे।