आईटेल ने खोला नया एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंशल स्टोर 

उदयपुर : आईटेल 7000 रुपये से कम कीमत की मोबाइल श्रेणी में भारत का नंबर 1 मोबाइल ब्रैंड है । ब्रैंड ने राजस्थान के जयपुर में अपने एक्सक्लूसिव और एक्सपीरियंशल रिटेल स्टोर के लॉन्च की घोषणा करके ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया है। ग्राहकों के खरीदारी करने के अनुभव को बेहतरबनाने के लिए लाए गए आईटेल एक्सक्लूसिव स्टोर को आईटेल होम नाम दिया गया है। यह स्टोर 270 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला है और इसे ऐसे लोकप्रिय मार्केट में बनाया गया हैजहां लोग बड़ी संख्या में आते हैं। इन आईटेल होम स्टोर्स में आईटेल के अलग-अलगसेगमेंट के उत्पादों जैसे मोबाइल-स्मार्टफोन, फीचर फोन, स्मार्ट गैजेट्स, टीवी, साउंडबार्स को प्रदर्शित किया जाएगा। ग्राहकों काअनुभव बेहतर बनाने के लिए जयपुर के एक्सक्लूसिव स्टोर में आईटेल के भविष्य के हिसाबसे बने एआईओटी उत्पादों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। ब्रैंड की ‘ आईटेल है। लाइफ सही है’, की सोचके अनुरूप भारत के नंबर 1 मोबाइल ब्रैंड* की तरफ से यह एकऔर कदम है, जिसके ज़रिए ग्राहकों को एक छत के नीचे बेहतर, ट्रेंडी और इमर्सिवउत्पादों का एक्पीरियंस मिलता है। राजस्थान में ऑफलाइन रिटेल में आईटेल की मजबूत पकड़है। अब आईटेल होम स्टोर ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहकों को उत्पादों की आईटेल रेंज खरीदनेऔर एक्पीरियंस करने के लिए प्रेरित करेगा। ग्राहक अपनी कम्युनिकेशन, मनोरंजन और इंफोटेनमेंट की ज़रूरतों के हिसाब से इन उत्पादों को खरीद सकते हैं।आईटेल ग्राहकों को बेहतर एक्पीरियंस देने के लिए वर्ष 2022 तक पूरेभारत में ऐसे पांच स्टोर खोलने की योजना बना रहा है। ट्रांसियॉन इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्राने कहा, “भारत में काम करनेका पिछले 5+ वर्षों का हमारा सफ़र बहुत शानदार रहा है। इस दौरान 8 करोड़ से ज़्यादा ग्राहकों ने हम पर भरोसा जताया है। ब्रैंड के तौरपर आईटेल ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने में यकीन रखता है। ब्रैंड अपने इनोवेटिव, किफायती और वैल्यू आधारित मोबाइल- स्मार्टफोन, फीचर फोन, स्मार्ट गैजेट्स और टेलीविजन जैसे उत्पादों के ज़रिए भारतीय ग्राहकोंतक ऑनलाइन शिक्षा, वित्तीय लेन-देनऔर मनोरंजन/इंफोटेनमेंट की सुविधा पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिकानिभा रहा है। जयपुर में आईटेल होम स्टोर के लॉन्च के ज़रिए हम वर्तमान और भविष्य केहिसाब से बने एआईओटी उत्पादों की रेंज का प्रदर्शन करके अपने ग्राहकों – मिनिमलिस्ट, अस्पाइरर और मिलेनियलके अनुभव को बेहतर बना रहे हैं।” “आईटेल होम-रिटेल स्टोर के ज़रिएग्राहक खरीदारी का निर्णय लेने से पहले ब्रैंड के मौजूदा और भविष्य में आने वाले उत्पादोंको अनुभव कर पाएंगे। रिसर्च एजेंसी सीएमआर द्वारा हाल ही में किए गए सर्वेक्षण से पताचला है कि स्मार्टफोन खरीदने वाले हर तीन में से दो ग्राहक मोबाइल खरीदने के लिए मोबाइलस्टोर पर जाते हैं। इसलिए आईटेल के मुख्यतौर से ऑफलाइन केंद्रित ब्रैंड होने के नातेहम अपनी रिटेल उपस्थिति को बढ़ाने और ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए वर्ष 2022 में पूरे भारत में कुल 5 ऐसेबड़े एक्सक्लूसिव स्टोर खोलने जा रहे हैं।” जयपुर में आईटेल स्टोर खुलने से रिटेल नेटवर्क कोमजबूत बनाने की दिशा में नए तरीके की शुरुआत होगी क्योंकि इसे आईटेल के चैनल पार्टनर्सद्वारा चलाया जाएगा। यह रिटेल मॉडल फ्रैंचाइजी ओन्ड कंपनी ऑपरेटेड (एफओसीओ) मॉडल के तहत स्केलेबल होगा। यहां डिस्ट्रीब्यूटर्स आईटेल एंबेसडर के रूप मेंकाम करेंगे, जो ग्राहकों को इमर्सिव वातावरण में सभी आईटेल उत्पादों का बेहतरीन अनुभव लेनेमें सहायता करेंगे। स्टोरेज और डिस्प्ले की सुविधा देने के लिए इसे आधुनिक तरीके सेडिज़ाइन किया गया है और इस स्टोर में ग्राहकों को टैक्नोलॉजी का बेहतरीन अनुभव मिलेगा। शुरुआत के छह महीनों में ग्राहकों को उनकी पहली खरीदपर आईटेल की ओर से आकर्षक उपहार दिए जाएंगे। आईटेल एक्सक्लूसिव स्टोर में सरकार केदिशा-निर्देशोंके अनुसार सभी ज़रूरी स्वच्छता और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा । यह स्टोरशॉप नंबर जी6 (ग्राउंड फ्लोर) जगदंबाटॉवर, आम्रपाली सर्कल, वैशालीनगर, जयपुर, राजस्थान, 302021 में स्थित है। फिलहाल, राजस्‍थान में,आईटेल की बाज़ार में हिस्‍सेदारी 29 फीसदी है।  राज्‍यमें आईटेल के वितरण नेटवर्कमें 9500 फीचर फोन वितरक और 5200 स्‍मार्टफोन वितरक तथा 80 सर्विस प्‍वाइंट्सशामिल हैं। राजस्थानआईटेल के लिए प्रमुख मार्केट्स में से एक है और एक्सपीरियंशल स्टोर शुरू करना दिखाताहै कि आईटेल इस क्षेत्र को लेकर प्रतिबद्ध है। फीचर फोन के मामले में अगुआ बनने और भारत का नंबर 1 मोबाइल ब्रैंड* बनने के साथ ही आईटेल ने अपने सुपर ट्रेंडी और कूलस्मार्ट गैजेट्स और टीवी रेंज को भी सफलता के साथ स्थापित किया है। भारत में काम करनेके 5 साल से कुछ ज्यादा समय के भीतर यह उपलब्धि हासिल करना उद्योग के लिहाज से उल्लेखनीयहै। भारत में आईटेल का 8 करोड़ से ज़्यादा कस्टमर बेस ब्रैंड पर ग्राहकों केभरोसे, स्वीकृति और विश्वसनीयता का सच्चा प्रमाण है। इनोवेशन आधारित अडवांस टैक्नोलॉजीके उत्पाद पोर्टफोलियो के कारण आईटेल हमेशा आगे बढ़ता रहा है। आईटेल भारत में टियर 2 और उससे नीचे के शहरों में रहने वाले लोगों के लिए टैक्नोलॉजी का लोकतंत्रीकरणकरना जारी रखेगा और खास तौर से स्थानीय हिसाब से बनी मार्केटिंग रणनीति के साथ वैल्यूआधारित उत्पादों को लगातार लाता रहेगा। गो सर्वे में सीएमआर इनसाइट्स के अनुसार, आईटेल को 7000 रुपये से कम के सेगमेंट में ‘सबसे लोकप्रिय ब्रैंड’ और ‘विश्वसनीय ब्रैंड’ के तौर पर भी पहचाना गया है। आगरा – उत्तर प्रदेश के बाद आईटेल द्वारा दूसरा एक्सक्लूसिवरिटेल स्टोर जयपुर शहर में शुरू किया गया है।

Related posts:

कैटरपिलर और द कैटरपिलर फाउंडेशन ने कोविड-19 राहत कार्यों के लिए 3.4 मिलियन डॉलर का दान किया

Vadilal eyes Rs. 800 crore in ice cream sales this year

Hindustan Zinc commissions ZERO LIQUID DISCHARGE RO-ZLD Plant at Debari

निसान इंडिया की नई बी-एसयूवी का नाम ‘निसान मैग्नाइट’

ऑनलाइन स्किल गेमिंग सेक्टर को रेगुलेट करने का स्वागत

स्वास्थ्यपरक उत्पादों के प्रति बढ़ती आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए एमवे का सब्जी और फलों की हाइजीन कैट...

भारत की सड़कों पर सुरक्षा को बनाना होगा सशक्त : जागरूकता और अनुपालन के बीच में है चिंताजनक अंतर

HDFC Bank To Set Up Medical Infrastructure For Covid-19 Relief

रोजमर्रा के कार्यों को प्रभावित करता है अल्जाइमर : डॉ. कुलश्रेष्ठ

हिंदुस्तान जिंक द्वारा आरओ प्लांट और वाटर एटीएम का उद्घाटन

हिंदुस्तान जिंक इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ मेटल्स आईआईएम क्वालिटी अवार्ड-2020 से पुरस्कृत

Hindustan Zinc wins IEI Industry Excellence Award 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *