उदयपुर। हनुमान जयन्ती के शुभ अवसर पर 23 अप्रेल को नाइयों की तलाई स्थित जाग्रत हनुमान मित्र मण्डल द्वारा जागृत हनुमानजी को भव्य छप्पन भोग लगाया जाएगा। छप्पन भोग हेतु विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाये जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार 22 अप्रेल को हनुमानजी की प्रतिमा पर तेल अभिषेक किया गया। इसके पश्चात हनुमानजी की प्रतिमा का स्वर्ण एवं रजत वर्क तथा अन्य आभूषणों से भव्य श्रृंगार किया गया। शाम को खाटू श्यामजी भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसका कई श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास आनंद लिया। मंगलवार 23 अप्रेल को हनुमान जन्मोत्सव पर बालाजी को भव्य शृंगार धारण कराया जाएगा, 56 भोग धराया जाएगा एवं महाआरती की जाएगी। हनुमान जयंती को लेकर मंदिर प्रांगण में आकर्षक विद्युत सजावट की गई है। सभी भक्तगणों में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर काफी उत्साह है।