उदयपुर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के प्रदेशाध्यक्ष हरिबल्लभ मेघवाल एवं प्रदेश सलाहकार श्रीलाल जोशी अल्प प्रवास पर शुक्रवार को उदयपुर पहुंचे। उन्होंने चेतक सर्कल स्थित कार्यालय में जिलाध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत से भेंट कर प्रदेश में पत्रकारों के समक्ष आ रही समस्याओं पर चर्चा की। प्रदेशाध्यक्ष ने जार उदयपुर द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश संगठन हर कदम पर उनके साथ है। राज्य सरकार प्रदत्त पत्रकार उपयोगी परिलाभों एवं पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए संगठन प्रतिबद्ध है। इसके लिए लगातार प्रयास जारी हैं।
इस अवसर पर हरिबल्लभ मेघवाल एवं श्रीलाल जोशी का पगड़ी, शॉल, उपरना ओढ़ाकर महासचिव अजयकुमार आचार्य, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं उपाध्यक्ष भूपेन्द्रकुमार चौबीसा, कोषाध्यक्ष अल्पेश लोढ़ा ने स्वागत किया।
पत्रकार हितों के लिए जार प्रतिबद्ध : हरिबल्लभ मेघवाल
