उदयपुर। जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (जीतो) उदयपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय टीकाकरण शिविर का समापन शुक्रवार को महाप्रज्ञ विहार में हुआ । अध्यक्ष राजकुमार सुराना ने भगवान महावीर जन्म कल्याणक आयोजन श्रृंखला में चौथे कार्यक्रम कोविड टीकाकरण के नि:शुल्क शिविर आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान परिस्तिथियों में इस शिविर की बहुत उपयोगिता रही।
मुख्य सचिव कमल नाहटा ने चिकित्साकर्मियों की टीम व टीका लगवाने आये गणमान्य नागरिकों का स्वागत किया। शिविर के व्यवस्थित आयोजन की जिम्मेदारी अनिल नाहर और राजेश खमेसरा ने निभाते हुए रजिस्ट्रेशन व टीकाकरण की अलग अलग व्यवस्था की। शिविर के दूसरे दिन 170 व्यक्तियों को टीका लगाया गया जिसमें काफ़ी बड़ी संख्या दूसरा टीका लगवाने वालो की थी। शिविर में कोवेक्शिन और कोविशिल्ड टीके लगाए गए। कमल नाहटा ने श्री तेरापंथ सभा को इस शिविर आयोजन हेतु महाप्रज्ञ विहार प्रदान करने हेतु हार्दिक आभार व धन्यवाद दिया और सभा अध्यक्ष अर्जुन खोखावत और साथियों की विशेष सहयोग प्रदान करने के लिए भूरी भूरी प्रशंसा करी। राजकुमार सुराना ने सभी साथियों व कार्यकर्ताओं को उनके प्रयास व मेहनत के लिए धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया और शिविर के सफल क्रियान्वयन के लिए सबको बधाई दी।