जेके टायर को दूसरी तिमाही में 167 करोड़ रूपये का कर पूर्व लाभ

उदयपुर। जेके टायर एण्ड इण्ड्रीज लि. (जेके टायर) ने चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के परिणामों की घोषणा कर दी है। समन्वित आधार पर कम्पनी ने 2290 करोड़ रूपये की बिक्री अर्जित की हैं, जबकि संचालन लाभ 368 करोड़ रूपये एवं कराधान पूर्व लाभ 167 करोड़ रूपये का रहा है।
कम्पनी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक डॉ. रघुपति सिंघानिया ने कहा कि उक्त तिमाही में विशेष रूप से आटोमोटिव सेक्टर में आर्थिक रिकवरी वापस आने के कारण जेके टायर ने उच्च बिक्री प्राप्त की है। उभरते अवसरों का लाभ उठाते हुए एवं रिप्लेसमेंट मार्केट में उद्योग से बेहतर प्रदर्शन करते हुए कम्पनी बेहतर बिक्री हासिल करने में सफल रही है। निर्यात मोर्चे पर भी नये प्रयासों के परिणाम स्वरूप कम्पनी ने उक्त तिमाही में 337 करोड़ रूपये की उच्च निर्यात बिक्री दर्ज की है। डॉ. सिंघानिया ने कहा कि सक्रिय लागत नियंत्रण विशेष रूप से स्थायी खर्चो में कटौती के चलते कम्पनी को लाभ प्राप्ति में सुधार हुआ है। अपनी कार्यशील पूंजीगत जरूरतों में कमी लाकर भी कम्पनी ब्याज लागत में भी बचत करने में सफल रही है। डॉ. सिंघानिया ने कहा कि कम्पनी की सहयोगी इकाई जैसे कैवेन्डिश एण्ड जेके टोर्नल, मेक्सिको ने भी बिक्री एवं लाभ प्रदता दोनों में ही सुधार के साथ महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
कम्पनी के निदेशक मण्डल ने 21 अक्टूबर से अंशुमन सिंघानिया को जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्त किया है। अंशुमन ने एक एक्जिक्युटिव के रूप में अपना कार्य शुरू किया था एवं विगत वर्षों में कम्पनी की विभिन्न गतिविधियों में विभिन्न पदों पर नियुक्ति के साथ गहराई से शामिल होते हुऐ वर्तमान में उप प्रबंध निदेशक के पद पर आसीन थे। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने सीएमडी डॉ. सिंघानिया एवं बोर्ड के नेतृत्व में अपनी श्रेष्ठता एवं कुशलता का परिचय दिया। डॉ. सिंघानिया ने आशा व्यक्त की है कि आने वाली तिमाहियों में भी भारतीय अर्थव्यवस्था अपनी विकास दर को बरकरार रखने में कामयाब होगा।

Related posts:

जिंक फुटबॉल अकादमी के कैफ और प्रेम का एएफसी अंडर-17 एशियन कप क्वालीफायर में भारतीय टीम में चयन

JK Group Companies Conduct Extensive Blood Donation Drive Across India

वेदांता द्वारा अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए टीकाकरण प्रारंभ

जेके टायर को वित्तीय वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में अब तक का सर्वोच्च राजस्व

Hindustan Zinc provides oxygen to local governing bodies in fight against COVID 19

इन्दिरा आईवीएफ ने किया राजस्थान को गौरवान्वित : डॉ. रघु शर्मा

Paytm brings back ‘4 ka 100 cashback’ offer on UPI money transfers for upcoming India vs South Afric...

FedEx Survey Shows Indian SMEs Believe Growth in E-Commerce to Continue, Even as COVID Restrictions ...

Paytm brings Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PMJAY) health insurance on its app,  ​​enables Indian...

Vedanta to invest Rs 1 Lakh Crores in Rajasthan: Powering Rajasthan’s ambition of becoming a US$350 ...

UNDERSTANDING AND DISCUSSING THE CHALLENGES & OPPORTUNITIES IN CONSTRUCTION INDUSTRY: THE WAY AHEAD

हिंदुस्तान जिंक ने कार्यस्थल सुरक्षा बढ़ाने के लिए अपनी तरह का पहला एआई सोल्यूशन लागू किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *