जेके टायर को दूसरी तिमाही में 167 करोड़ रूपये का कर पूर्व लाभ

उदयपुर। जेके टायर एण्ड इण्ड्रीज लि. (जेके टायर) ने चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के परिणामों की घोषणा कर दी है। समन्वित आधार पर कम्पनी ने 2290 करोड़ रूपये की बिक्री अर्जित की हैं, जबकि संचालन लाभ 368 करोड़ रूपये एवं कराधान पूर्व लाभ 167 करोड़ रूपये का रहा है।
कम्पनी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक डॉ. रघुपति सिंघानिया ने कहा कि उक्त तिमाही में विशेष रूप से आटोमोटिव सेक्टर में आर्थिक रिकवरी वापस आने के कारण जेके टायर ने उच्च बिक्री प्राप्त की है। उभरते अवसरों का लाभ उठाते हुए एवं रिप्लेसमेंट मार्केट में उद्योग से बेहतर प्रदर्शन करते हुए कम्पनी बेहतर बिक्री हासिल करने में सफल रही है। निर्यात मोर्चे पर भी नये प्रयासों के परिणाम स्वरूप कम्पनी ने उक्त तिमाही में 337 करोड़ रूपये की उच्च निर्यात बिक्री दर्ज की है। डॉ. सिंघानिया ने कहा कि सक्रिय लागत नियंत्रण विशेष रूप से स्थायी खर्चो में कटौती के चलते कम्पनी को लाभ प्राप्ति में सुधार हुआ है। अपनी कार्यशील पूंजीगत जरूरतों में कमी लाकर भी कम्पनी ब्याज लागत में भी बचत करने में सफल रही है। डॉ. सिंघानिया ने कहा कि कम्पनी की सहयोगी इकाई जैसे कैवेन्डिश एण्ड जेके टोर्नल, मेक्सिको ने भी बिक्री एवं लाभ प्रदता दोनों में ही सुधार के साथ महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
कम्पनी के निदेशक मण्डल ने 21 अक्टूबर से अंशुमन सिंघानिया को जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्त किया है। अंशुमन ने एक एक्जिक्युटिव के रूप में अपना कार्य शुरू किया था एवं विगत वर्षों में कम्पनी की विभिन्न गतिविधियों में विभिन्न पदों पर नियुक्ति के साथ गहराई से शामिल होते हुऐ वर्तमान में उप प्रबंध निदेशक के पद पर आसीन थे। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने सीएमडी डॉ. सिंघानिया एवं बोर्ड के नेतृत्व में अपनी श्रेष्ठता एवं कुशलता का परिचय दिया। डॉ. सिंघानिया ने आशा व्यक्त की है कि आने वाली तिमाहियों में भी भारतीय अर्थव्यवस्था अपनी विकास दर को बरकरार रखने में कामयाब होगा।

Related posts:

Paytm offers exciting cashback of upto Rs. 1,000 on LPG cylinder bookings to help citizens amid risi...

हिन्दुस्तान जिंक ‘डॉउ जोन्स’ सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में एशिया-पेसिफिक क्षेत्र में प्रथम

चंदेरिया जिंक स्मेल्टर में सुरक्षा यात्रा आरोहण की 6वीं वर्षगांठ का आयोजन

हिन्दुस्तान जि़ंक ने बड़े पैमाने पर शुरु किया वृक्षारोपण अभियान 'वन-महोत्सव'

JK Tyre ties up with IFC for India’s First Tyre Industry Sustainability-Linked Loan

Zinc Football outshines FC Goa in Under-18 friendly encounter

दुनिया में पहली बार: स्पोर्टी, स्मार्ट, शानदार रेनो काइगर ने भारत में अपना कदम रखा

ट्रेंड्स अब प्रतापगढ़ में भी

जेके समूह द्वारा जेके केयर्स प्रोग्राम की घोषणा

टाटा मोटर्स का देशव्यापी मेगा सर्विस कैम्प शुरू

SIDBI and Dalit Indian Chamber of Commerce & Industry partnership completes 16 “Swavalamban Sankalp ...

वित्तीय वर्ष 25 में वेदांता का मुनाफ़ा 172 फीसदी बढ़कर रु. 20,535 करोड़ पर पहुंचा