जेके टायर ने अब तक का सबसे ज्यादा राजस्व दर्ज किया

उदयपुर। भारतीय टायर उद्योग की प्रमुख कम्पनी जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (जेके टायर) ने वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही के लिए अपने अनअंकेक्षित (अन ऑडिटेड) परिणामों की घोषणा कर दी है।
परिणामों पर टिप्पणी करते हुए, जेके टायर लिमिटेड के चेयरमैन एण्ड मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) डॉ. रघुपति सिंघानिया ने कहा, जेके टायर ने साल-दर-साल आधार पर 26 प्रतिशत की वृद्धि के साथ आलोच्य तिमाही में 3,764 करोड़ रुपए का अब तक का सर्वाधिक राजस्व प्राप्त किया है। इस अवधि में एबिडिटा 305 करोड़ रूपये एवं कर पूर्व लाभ 74 करोड़ रूपये का रहा ।
उन्होंने बताया कि ओईएम में हमारी मजबूत उपस्थिति और हमारे अभिनव, उच्च प्रदर्शन, विविध उत्पाद पोर्टफोलियो और उच्च ब्राण्ड इमेज की ताकत एवं बाजार की बेहतर स्थितियों के कारण ऑपरेटिंग मार्जिन में कुछ सुधार हुआ है।
डॉ. सिंघानिया ने कहा हम उत्पादों, अर्थात वाणिज्यिक और यात्री टायर सेगमेंट में घरेलू मात्रा में मजबूत वृद्धि हासिल करने के प्रति आशान्वित है । तिमाही के दौरान, सेमी-कण्डक्टर आपूर्ति, त्योहारी सीजन और आर्थिक गतिविधियों में अच्छी पकड़ के बाद ओईएम उठाव में सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, बढ़ती चुनौतीपूर्ण जियो पॉलिटिकल और आर्थिक स्थिति के बावजूद, निर्यात हमारी राजस्व वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देता है। हमें विश्वास है कि हमारा उत्पाद प्रदर्शन और वितरण नेटवर्क हमें निर्यात में इस वृद्धि को बनाए रखने में सक्षम बनाएगा। कम्पनी की सहायक कम्पनियों केवेंडिश इण्स्ट्रीज लि. और जेके टोरनल मेक्सिको, ने कम्पनी के समग्र विकास में अच्छा योगदान दिया है।
उन्होंने आगे कहा, हमारा मानना है कि बेहतर आर्थिक गतिविधियों, ढांचागत खर्चों पर सरकार के निरंतर ध्यान रखने और भारत को वैश्विक वेल्यू चेन का एक अभिन्न अंग बनाने के आधार पर पर घरेलू मांग में बढ़ोतरी की हमें पूरी उम्मीद है।

Related posts:

हर प्राणी के घट में बिराजमान ईश्वर को पहचानने की सीख देती हैं पुराणों की कथाएं - त्रिपाठी

रैडिको खेतान की ओर से बड़ा लॉंच

हनुमानजी की 151 फीट की विशाल प्रतिमा मेवाड़ के लिए गौरव की बात : डॉ. लक्ष्यराज सिंह 

तामीर सोसायटी के 28वें अवार्ड समारोह में 29 विभूतियां सम्मानित

नारायण चिल्ड्रन एकेडमी को स्कूल बस भेंट

Mobil signs Hrithik Roshan as new brand ambassador

Nissan to launch an all-New, Technology-rich and Stylish SUV in 2020

डॉ जोशी एवं चांदना का भव्य स्वागत

नारायण सेवा संस्थान का 41वां दिव्यांग सामूहिक विवाह

सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर विशाल वाहन रैली

HDFC Bank, Telangana Government-Backed TASK Come Together to Promote Fresh Employment

जगदगुरु शंकराचार्य के सान्निध्य में 54 कुण्डीय मां बगलामुखी आराधना महायज्ञ की पूर्णाहुति