जेके टायर की आय 31 प्रतिशत बढी, वित्तीय वर्ष 22 में 12000 करोड़ के पार

उदयपुर। टायर उद्योग में अग्रज जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड (जेके टायर) ने वित्तीय वर्ष 2022 के लिये अपने अंकेक्षित परिणामों की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने 75 प्रतिशत की दर से (2 रूपये अंकित मूल्य वाले शेयर पर 1.50 रूपये प्रति शेयरलाभांश  देने का प्रस्ताव रखा है।वित्त वर्ष 2022 में जेके टायर ने 12,020 करोड़ रूपये की कंसोलिडेटेड आय पर 1110 करोड़ रूपये  का  एबिडिटा एवं 309 करोड़ रूपये  का कर पूर्व लाभ अर्जित किया है ।    

डॉ. रघुपति सिंघानिया, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) ने कहा कि जेके टायर ने वित्त वर्ष 2022 में अब तक का सबसे अधिक 12,000 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया। कोविड प्रतिबंधों के खुलने के बाद अच्छी मांग है, जिसके परिणामस्वरूप वाणिज्यिक वाहन और यात्री कार टायर खंडों में अधिक मांग आई है। निर्यात ने शीर्ष-पंक्ति में महत्वपूर्ण योगदान दिया और पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 60% अधिक था। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष -22 में असाधारण आवक लागत वृद्धि ने चौतरफा लागत में कमी और दक्षता में सुधार के उपायों के साथ-साथ सभी टायर श्रेणियों में समय-समय पर कीमतों में वृद्धि के बावजूद हमारे मार्जिन को प्रभावित किया है। हमें उम्मीद है कि तनावों और आपूर्ति श्रृंखला व्यवधानों के समाधान के बाद मुद्रास्फीति संबंधी दबाव कम होंगे।

कंपनी की सहायक कंपनियों – कैवेंडिश इंडस्ट्रीज लिमिटेड और जेके टॉर्नेल, मैक्सिको ने राजस्व में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। दोनों संस्थाओं ने वित्त वर्ष -22 के लिए अब तक की सबसे अधिक बिक्री हासिल की है। हमारा मानना है कि यह रुझान भविष्य में भी जारी रहेगा । हम टायर उद्योग के दृष्टिकोण पर आशावादी हैं क्योंकि हम बेहतर ढांचागत गतिविधियों, उच्च मोटर वाहन मांग और बेहतर बाहरी वातावरण को देखते हैं। कंपनी ने 530 करोड़ रुपये की लागत से अपनी पीसीआर क्षमता का विस्तार किया है। जिसका अतिरिक्त लाभ वर्ष 2023 के अंत तक उपलब्ध होने की उम्मीद है और बिक्री और लाभप्रदता में वृद्धि होगी।

डॉ. सिंघानिया ने कहा कि हम संसाधनों के संरक्षण, बाजार में उन्नत और अलग-अलग उत्पादों की पेशकश पर ध्यान देने के साथ एक स्थायी कंपनी बने रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Related posts:

Hindustan Zinc making Udaipur a greener city
Amazon India’s second edition of the ‘Smbhav’summit on April 15-18, 2021
यूनाइटेड होटेलिएर्स ऑफ उदयपुर सोसायटी का अवार्ड समारोह सम्पन्न
फेस्टिव दिवाली सेल के लिए कोटक ने ऐमज़ॉन डॉट इन से की साझेदारी
ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर ने एफडीसीआई के साथ द शोकेस के दूसरे एडिशन से उठाया पर्दा
हिन्दुस्तान जिंक को मिला पीपल फर्स्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड 2021
RUNAYA BAGS MULTIPLEPRESTIGIOUS ACCOLADES
पेलियेटिव एवं कॉम्प्रिहेन्सिव क्लिनिक का शुभारंभ
Hindustan Zinc’s SAMADHAN farmers celebrate World Animal Welfare Day at Zawar
स्कॉडा ऑटो इंडिया ने जुलाई में सेल्स में 234 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की
पेटीएम पेमेंट्स बैंक लि. ने एक करोड़ से अधिक पेटीएम फास्टैग जारी करने का माइल स्टोन हासिल किया
Mission Mustard – 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *