जेके टायर का राजस्व 39 प्रतिशत बढ़कर 3650 करोड़ रूपये हुआ

उदयपुर। भारतीय टायर उद्योग की अग्रणी कम्पनी जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड (जेके टायर) ने वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के लिये अपने अनअंकेक्षित परिणामों की घोषणा कर दी है। परिणामों पर टिप्पणी व्यक्त करते हुऐ डॉ. रघुपति सिंघानिया, चेयरमैन एण्ड मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) ने कहा, जेके टायर ने अब तक की सर्वाधिक 3650 करोड़ रूपये की बिक्री आर्जित की है। जो कि गत वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 39 प्रतिशत ज्यादा है। उक्त अवधि में एबिडिटा 291 करोड़ रूपये एवं कर पूर्व लाभ 57 करोड़ रूपये का रहा।
इस दौरान रीप्लेसमेंट एवं ओरिजिनल इक्विपमेंट मार्किट्स दोनो में ही पैसेजंर एवं कमर्शियल टायर्स की मांग में बेहतर सुधार देखने को मिला। कम्पनी का अलग अलग उत्पादों की पेशकश एवं ड्राइविंग प्रीमियमाइजेश पर ध्यान केन्द्रित है। इसके अलावा निर्यात क्षेत्र में भी कम्पनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
कच्चे माल एवं अन्य आवक लागतों में लगाकर वृद्धि देखी गई जिससे मार्जिन पर असर पड़ा। कम्पनी ने उनके मूल्य संशोधन भी किये है, लेकिन पूर्ण सीमा तक नही एवं आगे नई संभावनाओं को तलाशेंगे ।
कम्पनी की सहयोगी इकाइयों कैंविडिश इण्डस्ट्रीज लिमिटेड एवं जेके टोनर्स मैक्सिको के कम्पनी के समग्र विकास में अपना योगदान दिया है।
उन्होंने कहा, मंदी, भू राजनीतिक बाधायें एवं सप्लाई क्षेत्र की आशंकाओं ने बावजूद हम भारत की विकास गाथा एवं मांग दृष्टिकोण को लेकर काफी आशावादी हैं हमारा मानना है कि घरेलू खपत एवं स्वास्थ ढांचागत खर्च निकट भविष्य में विकास की गति को बढ़ावा देगा।

Related posts:

HDFC Bank Shares an Important Message to Caution Against Investment Frauds

हिंदुस्तान जिंक स्मेल्टर देबारी द्वारा मेड़ता में निर्मित कक्षा-कक्ष का उद्घाटन

महिला दुग्ध किसानों ने आईडीएफ वल्र्ड डेयरी समिट 2022 में अपनी शक्ति दिखाई

उदयपुर में चैम्पियन प्राइम सैलून तैयार, हर सर्विसेज के लिए अलग से एरिया बनाए

Leading Fertility Chain Indira IVF Marks 150th Center, Brings Hope to Tier 2 and 3 Cities

हिंदुस्तान जिंक ने अल्ट्रा-रनर सूफिया सूफी को बनाया ब्रांड एंबेसडर

Sara Ali Khan Curates and Hosts an Exclusive Wellness and Yoga Retreat on Airbnb

Marengo Asia Healthcare announces an investment of INR 450crs in CIMS Hospital, Ahmedabad

जिंक ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर किया जागरूक

पेटीएम की ‘ट्रेवल फेस्टिवल सेल’

L&T Finance Ltd. launches Digital Sakhi project in Udaipur, Rajsamand, and Chittorgarh in Rajast...

जिंक की समाधान परियोजना जावर क्लस्टर में पशु स्वास्थ्य के 30 शिविरों में 9297 पशुओं का हुआ इलाज