जेके टायर का राजस्व 39 प्रतिशत बढ़कर 3650 करोड़ रूपये हुआ

उदयपुर। भारतीय टायर उद्योग की अग्रणी कम्पनी जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड (जेके टायर) ने वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के लिये अपने अनअंकेक्षित परिणामों की घोषणा कर दी है। परिणामों पर टिप्पणी व्यक्त करते हुऐ डॉ. रघुपति सिंघानिया, चेयरमैन एण्ड मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) ने कहा, जेके टायर ने अब तक की सर्वाधिक 3650 करोड़ रूपये की बिक्री आर्जित की है। जो कि गत वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 39 प्रतिशत ज्यादा है। उक्त अवधि में एबिडिटा 291 करोड़ रूपये एवं कर पूर्व लाभ 57 करोड़ रूपये का रहा।
इस दौरान रीप्लेसमेंट एवं ओरिजिनल इक्विपमेंट मार्किट्स दोनो में ही पैसेजंर एवं कमर्शियल टायर्स की मांग में बेहतर सुधार देखने को मिला। कम्पनी का अलग अलग उत्पादों की पेशकश एवं ड्राइविंग प्रीमियमाइजेश पर ध्यान केन्द्रित है। इसके अलावा निर्यात क्षेत्र में भी कम्पनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
कच्चे माल एवं अन्य आवक लागतों में लगाकर वृद्धि देखी गई जिससे मार्जिन पर असर पड़ा। कम्पनी ने उनके मूल्य संशोधन भी किये है, लेकिन पूर्ण सीमा तक नही एवं आगे नई संभावनाओं को तलाशेंगे ।
कम्पनी की सहयोगी इकाइयों कैंविडिश इण्डस्ट्रीज लिमिटेड एवं जेके टोनर्स मैक्सिको के कम्पनी के समग्र विकास में अपना योगदान दिया है।
उन्होंने कहा, मंदी, भू राजनीतिक बाधायें एवं सप्लाई क्षेत्र की आशंकाओं ने बावजूद हम भारत की विकास गाथा एवं मांग दृष्टिकोण को लेकर काफी आशावादी हैं हमारा मानना है कि घरेलू खपत एवं स्वास्थ ढांचागत खर्च निकट भविष्य में विकास की गति को बढ़ावा देगा।

Related posts:

ABB ने वार्षिक आधार पर 1.8GWh से अधिक ऊर्जा बचाने में वंडर सीमेंट की सहायता की

HDFC Bank FINANCIAL RESULTS (INDIAN GAAP) FOR THE QUARTERAND YEARENDED MARCH 31, 2022

JK TYRE RECORDS EXCELLENT PERFORMANCE IN Q4FY21

आईवीएफ माध्यम द्वारा स्वयं के अंडे से संतान सुख संभव

गुजरात पोर्ट एंड लॉजिस्टिक्स कंपनी लि. ने सीकोस्ट शिपिंग सर्विसेज लि. के प्रस्ताव को स्वीकारा

Hindustan Zinc Ushers in an Era of Online Metal Buying via Digital Auctions

Hindustan Zinc’s EcoZen Pioneers Green Metals with Over 75% Lower Carbon Footprint

जावर के ग्रामीण खेतों में पैदा स्ट्रॉबेरी पहुॅंची मुख्यमंत्री आवास

फ्लिपकार्ट ने आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए अपने किराना डिलीवरी कार्यक्रम को मजबूत बनाया

एमएसएमई पारितंत्र के विकास हेतु सिडबी का राजस्थान सरकार के साथ गठबंधन

जिंक की सभी ईकाइयों में पौधारोपण कर विश्व प्रकृति सरंक्षण का संकल्प

Max Life Insurance scales new heights with its Claims Paid Ratio atan all-time high of 99.22% in the...