उदयपुर। जेएसजी जॉय संगिनी का होली+ गणगौर = रंगोर उत्सव बुधवार को आराध्या इन में मनाया गया। ग्रुप अध्यक्षा रानू भानावत एवं सचिव सोनल पगारिया ने ईशर एवं पार्वती की स्थापना की और सभी सदस्यों के साथ पूजा अर्चना की। इस अवसर पर सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। विभिन्न प्रस्तुतियां के साथ फूलों की होली खेली गई और यह संदेश दिया गया कि हमें किस प्रकार भारतीय परंपरा को अपनी सांस्कृतिक विरासत को आगे की पीढ़ी तक सहेजना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में बोर्ड के सभी सदस्यों का सहयोग रहा। उपाध्यक्ष मुक्ति कोठारी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि भविष्य में इसी प्रकार के आयोजन किये जाएंगे।
जॉय संगिनी ने मनाया मेवाड़ी रंगोर उत्सव
