जेके टायर और हुण्डई मोटर में गठबंधन

उदयपुर। जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लि. देश में शीर्ष कार निर्माता हुण्डई मोटर इण्डिया के साथ सर्वाधिक बिक्री वाली एसयूवी क्रेटा के टायर्स के लिए विशेष टायर पार्टनर बन गया है। वर्षों से जेके टायर ने उच्च तकनीकी उत्पादों को पेश किया है जो भारतीय सडक़ों के लिए सबसे उपयुक्त हैं। इस गठबन्धन के माध्यम से जेके टायर अपने यूएक्स रॉयल 215/60 आर17 रेडियल टायर के साथ हुण्डई क्रेटा के टॉप-एण्ड वेरिएंट में सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास तकनीक, अद्वितीय प्रदर्शन, कम्फर्ट और हैंडलिंग प्रदान कर रहा है। अपने 5-रिब एसीमेट्रिक डिजाइन, वेरिएबल ड्राफ्ट ग्रूव टेक्नोलॉजी, स्टेबल शाउल्डर ट्रेड ब्लॉक, वेफल ग्रूव और एरो विंग डिजाइन के साथ, जेके टायर का यूएक्स रॉयल 215/60 आर17 टायर हुण्डई क्रेटा के लिए एकदम फिट है। टायर क्रिस्प हैंडलिंग और सभी गति पर कम शोर के साथ बेहतर सवारी आराम देने में सक्षम है।
जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज के टेक्नीकल डायरेक्टर वीके मिश्रा ने कहा कि हम भारत की सर्वाधिक बिक्री वाली कारों में से एक एसयूवी क्रेटा के लिए हुण्डई इण्डिया के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत करने पर गर्व करते हैं। इस सहयोग के माध्यम से, हम ग्राहक के लिए सवारी की गुणवत्ता को पूरा करने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ सर्वोच्च गुणवत्ता वाले टायर प्रदान करना चाहते हैं। रेडियल टायर्स और टायर टेस्टिंग मैकेनिज्म में जेके टायर की सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास टेक्नोलॉजीस् कई इलाकों में क्रेटा चलाने वाले ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी। हमें विश्वास है कि यह गठबंधन हमारी बाजार में उपस्थिति को और मजबूत करेगा और हम हुण्डई मोटर्स के साथ एक सतत और सुदृढ़ भागीदारी के लिए तत्पर हैं।
हुण्डई मोटर इण्डिया ने कहा कि मार्च 2020 में लॉन्च होने के बाद से ऑल न्यू क्रेटा एक बेंचमार्क एसयूवी रही है। ग्राहकों को असाधारण प्रदर्शन, अद्वितीय सुविधा और सुविधा के साथ-साथ ऑपूलेन्ट एस्थेटिस्क की पेशकश करते हुए, ऑल न्यू एसयूवी क्रेटा अभी भी ग्राहकों की पसंद का ब्राण्ड बनी हुई है। यूएक्स रॉयल 215/60 आर17 के साथ ऑल न्यू क्रेटा की पेशकश करने के लिए जेके टायर के साथ हमारी साझेदारी, बेहतर हैंडलिंग और ड्राइविंग डायनेमिक्स के साथ इस एसयूवी की प्रीमियम पेशकश को और आगे बढ़ा रहा है। जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज ने हुण्डई इण्डिया के एक्सक्लूसिव मेंबरशिप क्लब ‘हुण्डई मोबिलिटी मेंबरशिप’ के लिए एक टायर पार्टनर के रूप में हाथ मिलाया है। इस गठबंधन के कारण पूरे देश भर में फैले हुण्डई क्लब के सदस्य जेके टायर के उत्पादों पर विभिन्न ऑफर्स का लाभ ले सकेंगे इसमें उनकी स्मार्ट टायर रेंज भी शामिल है।

Related posts:

HDFC Bank wins 3 prestigious awards at Asiamoney Best Bank Awards

Mahindra BLAZO establishes itself as the country’s most fuel-efficient truck within 3 years of launc...

न्यूरो व स्पाईन दिवस पर पारस जे. के. हॉस्पिटल में वर्कशॉप व विशाल चिकित्सा शिविर

मैरिको विशेषज्ञ डॉ. शिल्पा वोरा ने दी हेयर एण्ड केयर ट्रिपल ब्लेंड, नॉन-स्टिकी हेयर ऑयल चुनने की सला...

Kia India undertakes brand relaunch with new company logo and slogan ‘Movement that inspires’

एचडीएफसी बैंक और शॉपर्स स्टॉप ने को-ब्रैंडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए

Arun Misra wins CEO of the Year award

हिन्दुस्तान जि़ंक ने बड़े पैमाने पर शुरु किया वृक्षारोपण अभियान 'वन-महोत्सव'

Tetra Pak and FINISH Society partner to increase collection & recycling of used carton packs in Udai...

मंगलम सीमेंट ने लॉंच किया पर्यावरण के लिए लाभकारी प्रीमियम सीमेंट - मंगलम प्रोमैक्स

कोटक म्यूचुअल फंड ने एसआईपी, एसटीपी और एसडब्ल्यूपी के लिए  स्मार्ट सुविधा की शुरुआत की

सचिन बंसल के नवी म्यूचुअल फंड ने सबसे कम एक्सपेंस रेश्यो के साथ ‘नवी निफ्टी 50 इंडेक्स फंड’ लांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *