उदयपुर। कानोड़ मित्र मंडल द्वारा रविवार 19 जून को रानी रोड़ स्थित राजीव गांधी उद्यान में योग प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है। अध्यक्ष हिमांशुराय नागोरी तथा महामंत्री दिलीपकुमार भानावत ने बताया कि शिविर में प्रख्यात योग प्रशिक्षक प्रज्ञा सांखला तथा मोहित माली आम बीमारियां से बचाव के लिए समुचित योग प्रशिक्षण देंगे। योग सेशन प्रात: 6.15 बजे से प्रारंभ होगा। इसके बाद राजीव गांधी उद्यान से महाकालेश्वर मंदिर एवं पुन: राजीव गांधी उद्यान तक पैदल भ्रमण होगा। तत्पश्चात रक्त शर्करा तथा रक्त दबाव की निशुल्क जांच की जायेगी।