उदयपुर। आधुनिक जीवनशैली जीने के लिए महत्वपूर्ण मोबाइल एक्सेसरीज की एक विश्वसनीय ब्रांड केडीएम के संस्थापक भीनमाल निवासी एन. डी. माली को प्रतिष्ठित ‘भारत गौरव पुरस्कार’ से केरल के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा सम्मानित किया गया। नए भारत के निर्माण के लिए मोबाइल एसेसरीज के क्षेत्र में घरेलू उत्पादनों को बढ़ावा देने हेतु उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें इस अवार्ड प्रदान किया गया। यह ‘भारत गौरव पुरस्कार’ अनसंग हीरोज को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने भारत सरकार की मेक इन इंडिया थीम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हो।
एन. डी. माली ने यह पुरस्कार नए भारत के युवा और उभरते उद्यमियों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित मंच पर सम्मानित किया जाना अपनेआप में एक बड़ा सम्मान है। सही मायने में तब अच्छा लगता है जब आपके विचारो को और उद्देश्यों को मान्यता मिलती है, हालांकि मैं राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर ही विश्वास रखता हूं। एक उद्योजक के रूप में, मैं यह मानता हूं कि देश की आर्थिक और सामाजिक उन्नति के लिए सकारात्मक रूप से मैं योगदान निरंतर करता रहूं जिससे आने वाले दशकों में यंग जेनरेशन को उद्यमी बनने की प्रेरणा दे सकंू और नया भारत के संकल्प को और सशक्त और सुदृढ़ हो। माननीय प्रधानमंत्रीजी ने सही कहा है, ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ ने मेरे जैसे उद्यमियों में नया विश्वास पैदा किया है।
आज भारत देश अपने घरेलू निर्माण पर ध्यान केंद्रित करते हुए आत्मनिर्भर बनने की राह पर है। मेक इन इंडिया की पहल के अंतर्गत, केंद्र सरकार अपनी विविध योजनाओ के माध्यम से इंसेंटिव्स आदि प्रदान करके स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रही है। केंद्र सरकार के सहकार से ही इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में एक बड़ा सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। केडीएम उत्पादनों का रिसर्च और डेवलपमेंट मुंबई में होता है, जबकि कंपनी के उत्पादनों का निर्माण दिल्ली, नोएडा, गुजरात, तथा अन्य भारतीय प्रांतों में होता है। केडीएम अपनी अत्याधुनिक मैनुफैक्चरिंग यूनिट में गुणवत्ता से समझौता किए बिना सस्ती कीमतों पर मोबाइल एसेसरीज का निर्माण करती है और इसी कारण केडीएम के सभी प्रोडक्ट पूरी तरह से विश्वशनीय और टिकाऊ है।
देश के छोटे बड़े शहरों में रहने वाले लोगों को वैल्यू फॉर मनी यानी कीमतों का सही मूल्य मिले इस हेतु से केडीएम द्वारा श्रेष्ठ क्वालिटी के मोबाइल एक्सेसरीज बनाए जाते हैं। हर घर केडीएम के सूत्र को ध्यान में रखते हुए सन 2025 तक केडीएम कंपनी को देश के हर शहर और दूरदराज के इलाके में एक विश्वशनीय नाम होने की उम्मीद है और 1 लाख से अधिक डीलर नेटवर्क तक पहुंचने का लक्ष्य है। केडीएम – करो दिल की मर्जी यह लाइफस्टाइल स्टेटमेंट हमारी ब्रांड के विषय में हमारा नारा है। हर एक इंसान अपने जीवन को पूरी तरह से जीने की ख्वाहिश रखता है लेकिन जिम्मेदारियों के कारण अपनी इच्छाओं को हमेशा अपने दिल में ही रखता है। केडीएम अपने उत्पादनों से लोगों को संगीत के द्वारा से अपने जीवन को पूरी तरह आनंदित होकर जीने के लिए प्रेरित करता हैं।
केडीएम के संस्थापक एन. डी. माली को विभिन्न पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक श्रेणी में ज़ी बिजनेस एक्सीलेंस अवाड्र्स 2021 में राइजिंग ब्रांड ऑफ़ द डिकेड अवार्ड तथा मोस्ट प्रीफर्ड़ मोबाइल एक्सेसरीज़ और गैजेट्स ब्रांड के लिए मोबेक्स 2021 अवार्ड भी मिला है।
