उदयपुर। सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सैकण्डरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से 12वीं कक्षा के वाणिज्य संकाय परिणाम में दिल्ली पब्लिक स्कूल, जयपुर की छात्रा खुशी नाहर ने 97.2 प्रतिशक अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है।
खुशी ने बताया कि मैंने परिणामों के बारे में बिल्कुल चिंता नहीं की। मैं हमेशा पढ़ाई में नियमित रही हूं और कभी किसी तरह का दबाव नहीं लिया। मैंने तीनों तैयारियों को महत्व दिया, चाहे वह स्कूल हो, ट्यूशन हो या सेल्फ स्टडी। मैं अपने सभी शिक्षकों के साथ-साथ ट्यूशन सर और माता-पिता को उनके निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। खुशी के पिता लोकेश नाहर चोला मण्डलम फाइनेंस कंपनी में जोनल सेल्स मैनेजर हैं वहीं माता ममता नाहर कंपनी सेक्रेटरी होकर गृहिणी है। ये मूलत: उदयपुर के हैं।