किआ इंडिया ने कंपनी की नई लोगो और स्लोगन ‘मूवमेंट दैट इंस्पाइर्स’ के साथ ब्रांड को दोबारा लांच किया

उदयपुर। किआ के पूर्ण स्वोमित्वक वाली अनुषंगी कंपनी किया इंडिया ने भारत में अपने ब्रांड को दुबारा लॉन्च करने की घोषणा की है। यह कदम इसके एक ऑटो निर्माता से उन्नत एवं इको-फ्रेंडली मोबिलिटी सॉल्यू शन प्रोवइडर प्रदाता के रूप में अपना वस्थान्तरण उजागर करने पर केन्द्रित है। भारत किआ के होम कंट्री साउथ कोरिया के बाद पहला देश बन गया है, जहाँ उसका ब्रांड दोबारा लॉन्च हुआ है। दक्षिण कोरिया – किआ का मुख्यालय देश- के बाहर भारत पहला देश है जहाँ इसका ब्रांड रीलॉन्च हो रहा है। किआ इंडिया, जो किआ कारपोरेशन के पूर्व स्वामित्व के अधीन है, ने कंपनी का पुनर्रचित लोगो और ब्रांड स्लोगन मूवमेंट दैट इंस्पाइर्स को प्रस्तुत किया है। विलक्षण कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्टोस और सब-कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी सोनेट, जिन्हें नवनिर्मित लोगो के तहत भारतीय बाज़ार के लिए अपडेट किया गया है, दोनों को मई 2021 के प्रथम सप्ताह में बाज़ार में लोकार्पण किया जाएगा। ब्राण्डर प्रदर्शन के दौरान किया इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कूख्यून शिम ने नए किआ लोगो के साथ तरोताजा सेल्टोस का अनावरण किया।
किआ मोटर्स इंडिया में से मोटर्स को हटा कर इसका नाम किआ इंडिया कर दिया है। यह इस बात का प्रतीक है कि किया एक ऐसा उपक्रम हो रहा है जो महज वाहनों से ज्यादा एक दीर्घकालीन संवहनीय मोबिलिटी सॉल्यूेशन प्रस्तुत करने के लिए निवेश और उत्पादर करता है। भारतीय सन्दर्भ में, ब्रांड स्लोगन मूवमेंट दैट इंस्पाइर्स विशिष्ट डिजाईन और श्रेणी में प्रथम विशेषताओं, किसी भी नवआगंतुक के सबसे बड़े नेटवर्क में से एक के द्वारा संपूरित डिजिटलीकृत सेवाओं से सुसज्जित उत्कृष्ट उत्पादों के साथ देश में भावी गतिशीलता क्रान्ति की अगुआई के लिए किया के महत्वाकांक्षी योजनाओं का निरूपण है। बदलाव के अनुरूप किआ इंडिया अनंतपुर स्थित अपनी अत्याधुनिक विनिर्माण संयंत्र की पूरी क्षमता उपयोग प्राप्त करने का भी इरादा रखता है।
किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कूख्यूं शिम ने कहा कि यह हमारे लिये गर्व से भरा ऐतिहासिक क्षण है, क्यों कि दक्षिण कोरिया में हमारे मुख्याडलय के बाद हमारी नई ब्राण्ड आइडेंटिटी के लिये भारत पहला देश बन गया है। उत्पाूदन क्षमता बढ़ाने का हमारा फैसला ग्राहकों के प्रति हमारी गहरी समझ से निकला है, जिसमें हमारे उत्पापदों की तेज आपूर्ति उनके खरीदारी के अनुभव को बहुत समृद्ध बना सकती है। नई पहचान के साथ भारत में अपनी वृद्धि की रणनीति के हिस्से के तौर पर किआ नये युग के उपभोक्ताणओं की हमेशा बदलने वाली जरूरतों को पूरा करने के लिये लगातार नवाचार करेगी। इसके फ्लैगशिप और बेस्ट-सेल्लिंग उत्पादों के आगामी नए-नवेले संस्करण, बहु-उपयोगी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्टोस और सब-कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी सोनेट इस वचनबद्धता के प्रमाण होंगे। किआ नये फीचर्स जोडक़र कनेक्टेकड कार में अपनी लीडरशिप को भी बनाये रखना चाहती है। अपनी पहुँच को मजबूती देने के लिये किया इस साल के अंत तक टीयर-3 और चुनिन्दा टीयर-4 शहरों समेत 218 शहरों को कवर करते हुए अपने मजबूत नेटवर्क का विस्तारर 360 टच पॉइंट्स तक कर रही है।
किआ इंडिया के कार्यकारी निदेशक और मुख्य विक्रय एवं व्यवसाय रणनीति अधिकारी ताए-जिन पार्क ने कहा कि नये ब्राण्डम पर्पज के अंतर्गत, किया ग्राहकों के लिये अर्थपूर्ण अनुभवों की पेशकश पर ध्यान केन्द्रित करेगी, खासकर मिलेनियल्सक और जनरेशन जेड के लिये, जो देश का भविष्य, हैं। किया की नई ब्राण्डा आइडेंटिटी और हमारे नये पोर्टफोलियो के साथ उद्देश्यर पर चलने वाले अपने बिजनेस से हम बहुत खुश हैं। यह न केवल कारों के भीतर के फीचर्स और कनेक्टिविटी के संदर्भ में, बल्कि हमारे ब्राण्डम के साथ जुडऩे के समग्र अनुभव में भी हमारे ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करेगा।
किआ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और विक्रय एवं विपणन प्रमुख हरदीपसिंह बरार ने कहा कि किआ एक भविष्योगामी ब्राण्डस है और हमेशा अपने उपभोक्तानओं के यथासंभव समीप रहने की कोशिश करता है। हमें लगता है कि उत्पायदों में नियमित मध्यवर्तनों और ब्राण्ड् की सुलभता में वृद्धि कुछ महत्वमपूर्ण बिन्दुकओं में शामिल हैं, जो इस उद्देश्यं की पूर्ति में हमारी मदद करेंगे। इसलिये हम अपनी मौजूदा उत्पा्द-सूची को नियमित रूप से नवीकृत करने, नियमित अंतरालों पर नये उत्पाकद लॉन्च करने और गर्व से किया का मालिक बनने के लिये उत्सुृक उपभोक्तानओं को महत्वोकांक्षी अनुभव प्रदान करने के लिये नये बाजारों में प्रवेश करने का सुविचारित फैसला कर रहे हैं।

Related posts:

JK Group announces a comprehensive JK CARES program

ITC HOTELS LAUNCH MEMENTOS UDAIPUR, ITS FIRST MEMENTOS PROPERTY IN INDIA

रसना की पेटीएम के साथ भागीदारी

ग्रामीण क्षेत्र में राहत पहुंचा रहा हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस

उदयपुर होम शेफ़्स चैम्पीयनशिप 2021 का शुभारंभ

Amway India offers customized skincare solutions; with the launch of Artistry Signature Select Perso...

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हेतु सखी महिलाओं के लिए महिलाओं द्वारा सखी उत्सव आयोजित

Age is just a number: This 91-year-old who beat age, COVID and heart attack all together !

एचडीएफसी बैंक ने मुंबई ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में विदेश में पढ़ाई करने की योजना बना रहे छात्रों के लिए ...

लेनोवो ने हाई-परफॉरमेंस टैबलेट और लैपटॉप में पोर्टफोलियो का विस्तार किया

बजाज ब्रोकिंग की उदयपुर में ब्रांच खुली

Hindustan Zinc Creates History, Women take on Night Shifts in Mining Operations

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *