नाथद्वारा : पुष्टीमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथ जी की हवेली में शनिवार को मंदिर मंडल की उपाध्यक्ष एवं मुकेश अंबानी एवं अनिल अंबानी की माता कोकिला बेन अंबानी ने अपनी सुपुत्री दीप्ती बेन के साथ श्रीजी प्रभु के भोग आरती की झांकी के दर्शन किए । इस अवसर पर उनका मंदिर परंपरा अनुसार महाप्रभुजी की बैठक में मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय द्वारा रजाई एवं ऊपरना ओढ़ाकार व प्रसाद प्रदान कर समाधान किया गया। इस अवसर पर मंदिर के सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, मंदिर मंडल के सीईओ चेतन त्रिपाठी, तिलकायतश्री के सचिव लीलाधर पुरोहित, मीडिया प्रभारी गिरीश व्यास, जमादार हर्ष सनाढ्य, कैलाश पालीवाल आदि उपस्थित थे।