नाथद्वारा। पुष्टीमार्गीय प्रधानपीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में मंगलवार को श्रीनाथजी मंदिर मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमती कोकिला बेन अंबानी एवं उनके सुपुत्र रिलायंस इंडस्ट्रीज के अनिल अंबानी एवं टिना अंबानी ने श्रीजी प्रभु के श्याम घटा के भोग, आरती एवं शयनकी झांकी के दर्शन किए। दर्शन पश्चात श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय ने श्रीमहाप्रभुजी की बैठक में उनका फेंटा बांधकर उपरना एवं रजाई ओढ़ाकार व प्रसाद प्रदान कर समाधान किया। इस अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक भारतभूषण व्यास, श्रीनाथजी मंदिर के सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, तिलकायतश्री के सचिव लीलाधर पुरोहित, मीडिया प्रभारी गिरीश व्यास, जमादार हर्ष सनाढ्य, कैलाश पालीवाल आदि वैष्णव जन उपस्थित थे।