कोटक महिन्द्रा बैंक का मल्टीमीडिया मार्केटिंग कैम्पेन

उदयपुर :  कोटक महिन्द्रा बैंक लि. (केएमबीएल) ने अपने आश्चर्यजनक 6.5 प्रतिशत सालाना होम लोन की दर की जानकारी पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर एक गहन मल्टीमीडिया मार्केटिंग कैम्पेन की शुरुआत की है । यह दर होम लोन बाज़ार में सबसे कम दरों में से एक है। यह ओमनीचैनल और बहुभाषी अभियान टीवी, ऑनलाइन एवं आउटडोर माध्यमों पर चलाया जा रहा है। इसके अलावा देश की जनता से करीबी जुड़ाव कायम करने के लिए केएमबीएल ने अपने सोशल मीडिया कैम्पेन में एक क्षेत्रीय आयाम भी जोड़ा है। केएमबीएल ने कुछ जानेमाने और लोकप्रिय सोशल मीडिया इंफ्लुऐंसर व्यक्तियों को इस अभियान में सहभागी बनाया है।

हास्य का पुट लिए इस प्रचार अभियान हेतु शॉर्ट वीडियो बनाए गए हैं जो केएमबीएल की इस पेशकश को खास अंदाज़ में लोगों तक प्रेषित करते हैं। सोशल मीडिया पर केएमबीएल ने क्षेत्रीय स्तर पर प्रभाव रखने वाले कॉन्टेंट निर्माताओं के साथ हाथ मिलाया है ताकी आश्चर्यजनक रूप से इस कम होम लोन दर के बारे में देश के कोने-कोने में लोगों को सूचित किया जा सके। अभिनेता अपारशक्ति खुराना, डिजिटल क्रिएटर श्रद्धा और अभिनेता स्वपनिल जोशी का (क्रमशः) हिंदी, कन्नड़ व मराठी भाषी लोगों के लिए वफादार फॉलोअर आधार है, इन तीनों को इस प्रचार अभियान में साथ लिया गया है। यह प्रचार कार्य आउट-ऑफ-होम (ओओएच) विज्ञापन द्वारा भी किया जाएगा जिसके लिए बहुत से होर्डिंग डिज़ाइन किए गए हैं जो इस ब्याज दर के चकित करने वाले पहलू को प्रकाश में लाते हैं।

ऐलिज़ाबेथ वेंकटरमण, जॉइंट प्रेसिडेंट-कंज़्यूमर, कमर्शियल और वैल्थ मार्केटिंग, कोटक महिन्द्रा बैंक ने कहा, त्यौहारी मौसम शुरु ही हुआ है और नई शुरुआत करने का यह सबसे अच्छा वक्त है। होम लोन पर 6.5 प्रतिशत सालाना ब्याज दर की हमारी इस खास पेशकश के साथ हम घर खरीदने वालों को सशक्त कर रहे हैं की वे अपने सपनों को हकीकत में बदल सकें। हमारे कैम्पेन का केन्द्रीय बिंदु यह है की कोटक की 6.5 प्रतिशत सालाना ब्याज दर बाज़ार को हैरान कर रही है।

Related posts:

रिन्यूबाय 2023 तक अपने बीमा सलाहकारों का नेटवर्क दोगुना करेगी
टाइड के नये अभियान ‘टाईड बनाए टाइम‘ की घोषणा
‘परिवेश प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण पाठ्यक्रम’ शुभारंभ
SEAGRAM'S BLENDERS PRIDE WINS THREE INTERNATIONALLY ACCLAIMED AWARDS
श्रीराम सुपर 252 और 272 से राजस्थान के किसानों की गेहूं उत्पादकता बढ़ी
Education-focused fintech platform Propelld raises Rs. 262 Cr. in Series B funding.
इंदिरा आईवीएफ एक लाख आईवीएफ को सफल बनाने वाली पहली स्पेशियाल्टी चेन बनी
33 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के साथ फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज 2024 ने की भारत में त्योहारी सीजन की श...
रॉकी और मयूर ने पूरे राजस्थान में की रोड ट्रिप, उदयपुर के ओयो होटलों में सेनिटाइज़्ड स्टे का किया अनु...
आईसीआईसीआई बैंक ने होम लोन की ब्याज दर घटाकर 6.70 फीसदी की
वेदांता नंदघर टेलीमेडिसिन का शुभारंभ
HDFC Bank launches2nd edition of “MoohBandRakho” campaign to raise awarenesson fraud prevention

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *