कोटक महिन्द्रा बैंक का मल्टीमीडिया मार्केटिंग कैम्पेन

उदयपुर :  कोटक महिन्द्रा बैंक लि. (केएमबीएल) ने अपने आश्चर्यजनक 6.5 प्रतिशत सालाना होम लोन की दर की जानकारी पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर एक गहन मल्टीमीडिया मार्केटिंग कैम्पेन की शुरुआत की है । यह दर होम लोन बाज़ार में सबसे कम दरों में से एक है। यह ओमनीचैनल और बहुभाषी अभियान टीवी, ऑनलाइन एवं आउटडोर माध्यमों पर चलाया जा रहा है। इसके अलावा देश की जनता से करीबी जुड़ाव कायम करने के लिए केएमबीएल ने अपने सोशल मीडिया कैम्पेन में एक क्षेत्रीय आयाम भी जोड़ा है। केएमबीएल ने कुछ जानेमाने और लोकप्रिय सोशल मीडिया इंफ्लुऐंसर व्यक्तियों को इस अभियान में सहभागी बनाया है।

हास्य का पुट लिए इस प्रचार अभियान हेतु शॉर्ट वीडियो बनाए गए हैं जो केएमबीएल की इस पेशकश को खास अंदाज़ में लोगों तक प्रेषित करते हैं। सोशल मीडिया पर केएमबीएल ने क्षेत्रीय स्तर पर प्रभाव रखने वाले कॉन्टेंट निर्माताओं के साथ हाथ मिलाया है ताकी आश्चर्यजनक रूप से इस कम होम लोन दर के बारे में देश के कोने-कोने में लोगों को सूचित किया जा सके। अभिनेता अपारशक्ति खुराना, डिजिटल क्रिएटर श्रद्धा और अभिनेता स्वपनिल जोशी का (क्रमशः) हिंदी, कन्नड़ व मराठी भाषी लोगों के लिए वफादार फॉलोअर आधार है, इन तीनों को इस प्रचार अभियान में साथ लिया गया है। यह प्रचार कार्य आउट-ऑफ-होम (ओओएच) विज्ञापन द्वारा भी किया जाएगा जिसके लिए बहुत से होर्डिंग डिज़ाइन किए गए हैं जो इस ब्याज दर के चकित करने वाले पहलू को प्रकाश में लाते हैं।

ऐलिज़ाबेथ वेंकटरमण, जॉइंट प्रेसिडेंट-कंज़्यूमर, कमर्शियल और वैल्थ मार्केटिंग, कोटक महिन्द्रा बैंक ने कहा, त्यौहारी मौसम शुरु ही हुआ है और नई शुरुआत करने का यह सबसे अच्छा वक्त है। होम लोन पर 6.5 प्रतिशत सालाना ब्याज दर की हमारी इस खास पेशकश के साथ हम घर खरीदने वालों को सशक्त कर रहे हैं की वे अपने सपनों को हकीकत में बदल सकें। हमारे कैम्पेन का केन्द्रीय बिंदु यह है की कोटक की 6.5 प्रतिशत सालाना ब्याज दर बाज़ार को हैरान कर रही है।

Related posts:

Kotak Mahindra Bank Multimedia Marketing Campaign

पीआईएमएस में वल्र्ड एड्स दिवस मनाया

एपिरॉक इंडिया ने उदयपुर में खोली सर्विस एकेडमी, खनन में महिला इंजीनियरों को मिलेगा प्रशिक्षण

Brakes India Strengthens Market Position in Tractors with Launch of Revia UTTO oil

DURASHINE by Tata BlueScope Steel launches all-new pan India campaign

Slice launches its new summer campaign with Katrina Kaif

न्यू निसान मैग्नाइट को पैसेंजर सेफ्टी के मामले में जीएनसीएपी की तरफ से मिली 5-स्टार रेटिंग

वेदांता देष की टॉप सस्टेनेबल कंपनियों में शामिल

Hindustan Zinc Wins 6th CSR Health Impact Awards 2022

‘परिवेश प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण पाठ्यक्रम’ शुभारंभ

जेके टायर का राजस्व 39 प्रतिशत बढ़कर 3650 करोड़ रूपये हुआ

मंगलम सीमेंट ने लॉंच किया पर्यावरण के लिए लाभकारी प्रीमियम सीमेंट - मंगलम प्रोमैक्स