कोटक बना राजस्थान रॉयल्स का साथी

कोटक ने मायटीम इमेज कार्ड की दूसरी इनिंग लांच की

उदयपुर। कोटक महिन्द्रा बैंक लि. (केएमबीएल) ने लगातार दूसरे वर्ष राजस्थान रॉयल्स का गौरवाषाली आधिकारिक पार्टनर बनने की घोषणा की। बीते साल कोटक मायटीम इमेज कार्ड को राजस्थान रॉयल्स फैन्स की जो उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया मिली उससे प्रोत्साहित होकर केएमबीएल इस वर्ष मायटीम कार्ड की दूसरी इनिंग पेष कर रहा है- क्रिकेट थीम वाले डेबिट व क्रेडिट कार्ड्स की यह रेंज खासतौर पर राजस्थान रॉयल्स फैन्स के लिए डिज़ाइन की गई है।

कोटक मायटीम इमेज क्रिकेट ऐडिषन रेंज के डेबिट व क्रेडिट कार्ड्स पर खिलाडि़यों की आकर्षक तस्वीरें हैं, राजस्थान रॉयल्स का लोगो और वाटरमार्क है तथा राजस्थान रॉयल्स टीम के आधिकारिक रंग भी हैं जो इन कार्ड्स को हर राजस्थान रॉयल्स सपोर्टर का बेहतरीन ईनाम बना देते हैं। कोटक मायटीम इमेज कार्ड केवल रुपये 199 की विषेष कीमत पर उपलब्ध है।

पुनीत कपूर, प्रेसिडेंट-प्रोडक्ट्स, आल्टरनेट चैनल्स और कस्टमर ऐक्सपीरियेंस डिलिवरी, कोटक महिन्द्रा बैंक लि. ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के साथ अपनी सहभागिता की घोषणा करते हुए हम बहुत खुष हैं। पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर इंग्लैंड के साथ रोमांचक श्रंृखला के बाद हमारे देषवासी और ज़्यादा क्रिकेट के लिए तैयार हो चुके हैं क्योंकि यह ऐसा देष है जहां लोग क्रिकेट को भोजन-पानी सा मानते हैं, जिनके श्वास में क्रिकेट है, जो क्रिकेट को जीवन मानते हैं। और ऐसे में कोटक क्रिकेट प्रषसंकों के लिए खुष कर देने वाली पेषकष लेकर आया है। राजस्थान रॉयल्स फैन्स कोटक मायटीम कार्ड के रूप में अपनी पसंदीदा टीम की निषानी साथ रखकर खिलाडि़यों की हौसला अफज़ाई कर सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जेक लष मैकक्रम ने कहा कि लगातार दूसरे वर्ष कोटक महिन्द्रा बैंक के साथ अपनी भागीदारी जारी रखते हुए राजस्थान रॉयल्स बहुत खुष हैं। एक फ्रैंचाइज़ी के तौर पर हमारी कोषिष रहती है की अपने खेल से अपने प्रषंसकों को प्रसन्न करें और साथ ही कुछ दिलचस्प पेषकष और ज़्यादा टचपॉइंट्स द्वारा उनके साथ एक गहरा नाता कायम करें। कोटक के आरआर इमेज डेबिट व क्रेडिट कार्ड्स इसका बेहतरीन उदाहरण हैं। हमारे प्रषंसकों का फीडबैक बहुत ही बढि़या रहा और हमें उम्मीद है कि आने वालो वर्षों में कोटक के साथ हम एक दीर्घकालिक रिष्ता कायम करेंगे। केएमबीएल के मौजूदा और नए ग्राहक दोनों ही अपने पसंदीदा कोटक मायटीम इमेज डेबिट और/या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं – इसके लिए वैबसाइट www.kotak.com विजि़ट करें या नैट बैंकिंग अथवा मोबाइल बैंकिंग में लॉगिन करें।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक प्रधान कार्यालय में 72वां गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित

प्रॉम्प्ट इनोवेशन को पशुपालन स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज 2.0 अवार्ड

JK TYRE Q2 PBT AT RS.167 CRS

Former Partner, EY and a former CEO join Hindustan Zinc Board

अंतर्राष्ट्रीय जिंक एसोसिएशन भारत में हिंदुस्तान जिंक की मेजबानी में जिंक कॉलेज का आयोजन करेगा

Flipkart and National Rural Livelihood Mission collaborate to empower Haryana’s rural women entrepre...

Hindustan Zinc Publishes Climate Action Report: First in Indianmetals sector aligned with Climate Di...

फ्लिपकार्ट के साथ भारत के उद्यमियों की प्रेरक यात्रा

Hindustan Zinc signs on Ultra-RunnerSufiya Sufi as BrandAmbassador

गुजरात में सबसे कम उम्र के 15 वर्षीय मरीज का हृदय प्रत्यारोपण सिम्स मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल म...

पारस जे. के. हॉस्पिटल उदयपुर की अनोखी पहल

डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया ने अपने रीच ईच चाइल्ड पहल के साथ मनाया विश्व स्तनपान सप्ताह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *