कोटक बना राजस्थान रॉयल्स का साथी

कोटक ने मायटीम इमेज कार्ड की दूसरी इनिंग लांच की

उदयपुर। कोटक महिन्द्रा बैंक लि. (केएमबीएल) ने लगातार दूसरे वर्ष राजस्थान रॉयल्स का गौरवाषाली आधिकारिक पार्टनर बनने की घोषणा की। बीते साल कोटक मायटीम इमेज कार्ड को राजस्थान रॉयल्स फैन्स की जो उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया मिली उससे प्रोत्साहित होकर केएमबीएल इस वर्ष मायटीम कार्ड की दूसरी इनिंग पेष कर रहा है- क्रिकेट थीम वाले डेबिट व क्रेडिट कार्ड्स की यह रेंज खासतौर पर राजस्थान रॉयल्स फैन्स के लिए डिज़ाइन की गई है।

कोटक मायटीम इमेज क्रिकेट ऐडिषन रेंज के डेबिट व क्रेडिट कार्ड्स पर खिलाडि़यों की आकर्षक तस्वीरें हैं, राजस्थान रॉयल्स का लोगो और वाटरमार्क है तथा राजस्थान रॉयल्स टीम के आधिकारिक रंग भी हैं जो इन कार्ड्स को हर राजस्थान रॉयल्स सपोर्टर का बेहतरीन ईनाम बना देते हैं। कोटक मायटीम इमेज कार्ड केवल रुपये 199 की विषेष कीमत पर उपलब्ध है।

पुनीत कपूर, प्रेसिडेंट-प्रोडक्ट्स, आल्टरनेट चैनल्स और कस्टमर ऐक्सपीरियेंस डिलिवरी, कोटक महिन्द्रा बैंक लि. ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के साथ अपनी सहभागिता की घोषणा करते हुए हम बहुत खुष हैं। पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर इंग्लैंड के साथ रोमांचक श्रंृखला के बाद हमारे देषवासी और ज़्यादा क्रिकेट के लिए तैयार हो चुके हैं क्योंकि यह ऐसा देष है जहां लोग क्रिकेट को भोजन-पानी सा मानते हैं, जिनके श्वास में क्रिकेट है, जो क्रिकेट को जीवन मानते हैं। और ऐसे में कोटक क्रिकेट प्रषसंकों के लिए खुष कर देने वाली पेषकष लेकर आया है। राजस्थान रॉयल्स फैन्स कोटक मायटीम कार्ड के रूप में अपनी पसंदीदा टीम की निषानी साथ रखकर खिलाडि़यों की हौसला अफज़ाई कर सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जेक लष मैकक्रम ने कहा कि लगातार दूसरे वर्ष कोटक महिन्द्रा बैंक के साथ अपनी भागीदारी जारी रखते हुए राजस्थान रॉयल्स बहुत खुष हैं। एक फ्रैंचाइज़ी के तौर पर हमारी कोषिष रहती है की अपने खेल से अपने प्रषंसकों को प्रसन्न करें और साथ ही कुछ दिलचस्प पेषकष और ज़्यादा टचपॉइंट्स द्वारा उनके साथ एक गहरा नाता कायम करें। कोटक के आरआर इमेज डेबिट व क्रेडिट कार्ड्स इसका बेहतरीन उदाहरण हैं। हमारे प्रषंसकों का फीडबैक बहुत ही बढि़या रहा और हमें उम्मीद है कि आने वालो वर्षों में कोटक के साथ हम एक दीर्घकालिक रिष्ता कायम करेंगे। केएमबीएल के मौजूदा और नए ग्राहक दोनों ही अपने पसंदीदा कोटक मायटीम इमेज डेबिट और/या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं – इसके लिए वैबसाइट www.kotak.com विजि़ट करें या नैट बैंकिंग अथवा मोबाइल बैंकिंग में लॉगिन करें।

Related posts:

सीग्राम्स 100 पाइपर्स पौधारोपण को समर्पित भारत के पहले एनएफटी की पेशकश कर ‘नाऊ फंडिंग टुमॉरो’ लेकर आ...

HDFC Bank to Organise 17th Annual Blood Donation Drive on December 5, 2025

उदयपुर जिंक सिटी में होने वाली वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के लिए रजिस्टेªशन शुरू

Khatabook's "Pagarkhata App" to help storekeeper Manage Staff Attendance and Wages on the Phone

Sakhi - Hindustan Zinc’s comprehensive approach to Women Empowerment through MSMEs

अमेजन ने की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की घोषणा

सिजेरियन डिलीवरी की ओर ज्यादातर महिलाओं का बढ़ रहा है रूझान

हिन्दुस्तान जिंक पीपल फस्र्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड 2022 से सम्मानित

Hindustan Zinc deploys first-of-its-kind AI solution for enhancing Workplace Safety

जेके टायर ने ‘टोटल कन्ट्रोल हेण्ड सेनिटाइजर‘ का उत्पादन शुरू किया

मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटो जी85 5G

Sting Energy and Mercedes-AMG PETRONAS F1 Team announce their global partnership like never before -...