कोटक बना राजस्थान रॉयल्स का साथी

कोटक ने मायटीम इमेज कार्ड की दूसरी इनिंग लांच की

उदयपुर। कोटक महिन्द्रा बैंक लि. (केएमबीएल) ने लगातार दूसरे वर्ष राजस्थान रॉयल्स का गौरवाषाली आधिकारिक पार्टनर बनने की घोषणा की। बीते साल कोटक मायटीम इमेज कार्ड को राजस्थान रॉयल्स फैन्स की जो उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया मिली उससे प्रोत्साहित होकर केएमबीएल इस वर्ष मायटीम कार्ड की दूसरी इनिंग पेष कर रहा है- क्रिकेट थीम वाले डेबिट व क्रेडिट कार्ड्स की यह रेंज खासतौर पर राजस्थान रॉयल्स फैन्स के लिए डिज़ाइन की गई है।

कोटक मायटीम इमेज क्रिकेट ऐडिषन रेंज के डेबिट व क्रेडिट कार्ड्स पर खिलाडि़यों की आकर्षक तस्वीरें हैं, राजस्थान रॉयल्स का लोगो और वाटरमार्क है तथा राजस्थान रॉयल्स टीम के आधिकारिक रंग भी हैं जो इन कार्ड्स को हर राजस्थान रॉयल्स सपोर्टर का बेहतरीन ईनाम बना देते हैं। कोटक मायटीम इमेज कार्ड केवल रुपये 199 की विषेष कीमत पर उपलब्ध है।

पुनीत कपूर, प्रेसिडेंट-प्रोडक्ट्स, आल्टरनेट चैनल्स और कस्टमर ऐक्सपीरियेंस डिलिवरी, कोटक महिन्द्रा बैंक लि. ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के साथ अपनी सहभागिता की घोषणा करते हुए हम बहुत खुष हैं। पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर इंग्लैंड के साथ रोमांचक श्रंृखला के बाद हमारे देषवासी और ज़्यादा क्रिकेट के लिए तैयार हो चुके हैं क्योंकि यह ऐसा देष है जहां लोग क्रिकेट को भोजन-पानी सा मानते हैं, जिनके श्वास में क्रिकेट है, जो क्रिकेट को जीवन मानते हैं। और ऐसे में कोटक क्रिकेट प्रषसंकों के लिए खुष कर देने वाली पेषकष लेकर आया है। राजस्थान रॉयल्स फैन्स कोटक मायटीम कार्ड के रूप में अपनी पसंदीदा टीम की निषानी साथ रखकर खिलाडि़यों की हौसला अफज़ाई कर सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जेक लष मैकक्रम ने कहा कि लगातार दूसरे वर्ष कोटक महिन्द्रा बैंक के साथ अपनी भागीदारी जारी रखते हुए राजस्थान रॉयल्स बहुत खुष हैं। एक फ्रैंचाइज़ी के तौर पर हमारी कोषिष रहती है की अपने खेल से अपने प्रषंसकों को प्रसन्न करें और साथ ही कुछ दिलचस्प पेषकष और ज़्यादा टचपॉइंट्स द्वारा उनके साथ एक गहरा नाता कायम करें। कोटक के आरआर इमेज डेबिट व क्रेडिट कार्ड्स इसका बेहतरीन उदाहरण हैं। हमारे प्रषंसकों का फीडबैक बहुत ही बढि़या रहा और हमें उम्मीद है कि आने वालो वर्षों में कोटक के साथ हम एक दीर्घकालिक रिष्ता कायम करेंगे। केएमबीएल के मौजूदा और नए ग्राहक दोनों ही अपने पसंदीदा कोटक मायटीम इमेज डेबिट और/या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं – इसके लिए वैबसाइट www.kotak.com विजि़ट करें या नैट बैंकिंग अथवा मोबाइल बैंकिंग में लॉगिन करें।

Related posts:

प्रदेश के लिये हिंदुस्तान जिंक ने उपलब्ध कराएं 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

मल्टीब्रांड इलेक्ट्रिक टू व्‍हीलर फ्रैंचाइजी चेन इलेक्ट्रिक वन मोबिलिटी प्रा. लि. के साथ शुरू कीजिए ...

Age is just a number: This 91-year-old who beat age, COVID and heart attack all together !

Hindustan Zinc’s First All Women Mine Rescue Team Represents India at the XIII International Mine Re...

गौतम को भाई गुलाब की खेती तो बाबूलाल मक्का की बुवाई से निहाल

NPCI Empowers Citizens by Promoting Awareness Against ‘Digital Arrest’ Fraud

लेनोवोने 'बैक टू कॉलेज' ऑफर की घोषणा की : नोटबुक और डेस्कटॉप पर बड़ी बचत का मौका दिया

अब होगा त्योहार से पहले एक और धमाकेदार त्योहार

हिन्दुस्तान जिंक को आईईआई उद्योग उत्कृष्टता पुरस्कार

John Hopkins-CCP with support from Bernard van Leer Foundation conclude training for Social and Beha...

आईएसबी हैदराबाद ने जीता वेदांता का केस स्टडी कंपटीशन

क्वालिटी सर्किल फोरम आॅफ इंडिया द्वारा हिन्दुस्तान जिंक की रामपुरा आगूचां माइंस प्लेटिनम अवार्ड से स...