हिन्दुस्तान जिंक द्वारा किसानों के लिये कृषि सेवा केंद्र का शुभारंभ

आगुचा आस पास क्षेत्र के एक हजार से अधिक किसान होगें लाभान्वित

उदयपुर : हिंदुस्तान जिंक द्वारा बायफ के सहयोग से संचालित समाधान परियोजना के तहत् रामपुरा आगुचा में तांबावती नगरी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के तहत किसानों को आधुनिक कृषि व तकनिकी के साथ साथ कृषि प्रसंस्करण की योजना से जोडने के लिये कृषि सेवा केन्द्र की स्थापना की गयी। किसानों के विकास और आय में वृद्धि के लिये हिंदुस्तान जिंक के सीएसआर के तहत् की गई यह पहल यह अनूठा कार्यक्रम है जिसके माध्यम से 5 कृषि विकास केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इस केन्द्र से जुडे किसान हिस्सेदारों को उनकी मांग के अनुरूप एफपीओ के माध्यम से फसल के बीज, उर्वरक, कीटनाशक आदि उचित दर पर उपलब्ध होगें। इसी तरह एफपीओ रामपुरा आगुचा के अतिरिक्त दरीबा , देबारी, और चित्तौड़गढ़ में स्थापित किए गए हैं।

हिंदुस्तान जिंक के बायफ समाधान परियोजना के अंतर्गत रामपुरा आगुचा तांबावती नगरी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के तहत अब तक 49 किसान हित समूह में कुल 1015 सदस्य जुड़ चुके हैं जिनमें महिला सदस्य भी जुड़ी हुई हैं। हिंदुस्तान जिंक की समाधान परियोजना के तहत रामपुरा आगुचा के 30 गांवों में इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डाॅ दुर्गालाल रैगर ने कृषि सेवा केेन्द्र का उद्घाटन कर हिन्दुस्तान जिंक के इस प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम में आगुचा आईबीयू के सीईओ किशोर कुमार, प्रधान कृष्ण सिंह राठौड,विकास अधिकारी ज्योति प्रजापत, यूनियन के महेन्द्र सोनी,जितेन्द्र नागर,उपसरपंच उगमलाल गुर्जर, डॉ. सतीश मालवी नोडल ब्लॉक अधिकारी, डॉ. गौतम रंका पशु चिकित्सा अधिकारी- भीलवाड़ा प्रभु लाल जाट व तांबावती नगरी कृषक उत्पादक संगठन के बोर्ड सदस्य सहित कृषि विभाग के अधिकारी एवं बायफ की टीम उपस्थित थे। कार्यक्रम में 200 से अधिक किसानों ने भाग लेकर अपने अनुभव और प्रतिक्रिया साझा की।

Related posts:

उदयपुर में कोरोना (Covid-19) अर्श से फ़र्श पर, जहां केवल मात्र 37 संक्रमित आए वही 3108 ठीक हुए

HDFC Bank organizes Mega Car Loan Mela 

अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण भारत को सशक्त करने के लिए 5,000 करोड़ रुपयों के निवेश का संकल्प

जलवायु परिवर्तन पर जागरूकता कार्यक्रम

आदि महोत्सव कोटड़ा: कला के आंगन पर दिखा जनजाति संस्कृति का अनूठा संगम

India’s Pride: Shiv Narayan Jewellers Makes History Achieving 8 Guinness World Records®Titles

मोनिका यादव होगी अजमेर मंडल की नई मंडल वाणिज्य प्रबंधक

कलक्टर ने दिखाई संवेदनशीलता

Hindustan Zinc’s Baal Mela spreads smiles on the faces of more than 6000 children across 265 Khushi ...

THE TIME TO OWN AN ICON IS NOW! LAND ROVER BEGINS BOOKINGS OF THE NEW DEFENDER FROM ₹ 69.99 LAKH

कल्याणसिंह शक्तावत पुनः महामंत्री चुने गये

Kotak Securities launches Trade Free Pro Plan for equity traders with Pay Later at only 9.75% pa