हिन्दुस्तान जिंक द्वारा किसानों के लिये कृषि सेवा केंद्र का शुभारंभ

आगुचा आस पास क्षेत्र के एक हजार से अधिक किसान होगें लाभान्वित

उदयपुर : हिंदुस्तान जिंक द्वारा बायफ के सहयोग से संचालित समाधान परियोजना के तहत् रामपुरा आगुचा में तांबावती नगरी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के तहत किसानों को आधुनिक कृषि व तकनिकी के साथ साथ कृषि प्रसंस्करण की योजना से जोडने के लिये कृषि सेवा केन्द्र की स्थापना की गयी। किसानों के विकास और आय में वृद्धि के लिये हिंदुस्तान जिंक के सीएसआर के तहत् की गई यह पहल यह अनूठा कार्यक्रम है जिसके माध्यम से 5 कृषि विकास केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इस केन्द्र से जुडे किसान हिस्सेदारों को उनकी मांग के अनुरूप एफपीओ के माध्यम से फसल के बीज, उर्वरक, कीटनाशक आदि उचित दर पर उपलब्ध होगें। इसी तरह एफपीओ रामपुरा आगुचा के अतिरिक्त दरीबा , देबारी, और चित्तौड़गढ़ में स्थापित किए गए हैं।

हिंदुस्तान जिंक के बायफ समाधान परियोजना के अंतर्गत रामपुरा आगुचा तांबावती नगरी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के तहत अब तक 49 किसान हित समूह में कुल 1015 सदस्य जुड़ चुके हैं जिनमें महिला सदस्य भी जुड़ी हुई हैं। हिंदुस्तान जिंक की समाधान परियोजना के तहत रामपुरा आगुचा के 30 गांवों में इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डाॅ दुर्गालाल रैगर ने कृषि सेवा केेन्द्र का उद्घाटन कर हिन्दुस्तान जिंक के इस प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम में आगुचा आईबीयू के सीईओ किशोर कुमार, प्रधान कृष्ण सिंह राठौड,विकास अधिकारी ज्योति प्रजापत, यूनियन के महेन्द्र सोनी,जितेन्द्र नागर,उपसरपंच उगमलाल गुर्जर, डॉ. सतीश मालवी नोडल ब्लॉक अधिकारी, डॉ. गौतम रंका पशु चिकित्सा अधिकारी- भीलवाड़ा प्रभु लाल जाट व तांबावती नगरी कृषक उत्पादक संगठन के बोर्ड सदस्य सहित कृषि विभाग के अधिकारी एवं बायफ की टीम उपस्थित थे। कार्यक्रम में 200 से अधिक किसानों ने भाग लेकर अपने अनुभव और प्रतिक्रिया साझा की।

Related posts:

बांसवाड़ा के गढ़ी कस्बे में हुवा क्षत्रिय महासभा का विशाल सम्मेलन 

एसेन्ट करियर पॉइन्ट के अरिष्ट जैन ने रचा इतिहास

निसान 2020 में बिल्कुल नई और तकनीक से भरपूर स्टाइलिश एसयूवी लॉन्च करने जा रही है

महावीर युवा मंच द्वारा ‘सावन सुहाना’ उत्सव आयोजित

हिंदुस्तान ज़िंक टीआईओएल टैक्सेशन अवार्ड 2022 में जूरी अवार्ड से सम्मानित

डाॅ. अर्जुनदेव चारण का एकल काव्यपाठ

गौरीकांत शर्मा बने उपनिदेशक, कार्यभार संभाला

आदिवासीजन सहायता शिविर आयोजित

NIUA and BvLF launch Infant, Toddler and Caregiver-Friendly Neighbourhoods Training & Capacity Build...

फील्ड क्लब कार्निवल : खिताबी मुकाबलों के साथ सात दिनों से चल रहे रोमांच को विराम

उदयपुर में आईस्टार्ट-आइडियाथॉन का आयोजन 5 को

स्वावलंबन की सखी महिलाओं के बढ़ते कदम, बैंक द्वारा 1 करोड की ऋण सुविधा