उदयपुर। फील्ड क्लब (Field Club) के आज सम्पन्न हुए चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर मनवीर सिंह कृष्णावत (Manveer Singh Krishnawat) व ट्रेजरार पर अब्बास अली भालमवाला (Abbas Ali Bhalamvala) निर्वाचित हुए। सचिव डा. अनुज शर्मा ( Dr Anuj Sharma) निर्विरोध निर्वाचित पहले ही हो गए थे। उपाध्यक्ष पद पर मनवीर सिंह कृष्णावत को 998 तो ट्रेज़रार पर भालमवाला को 978 मत मिले।
जीतने वाले पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष मनवीर सिंह कृष्णावत, सचिव डा. अनुज शर्मा , ट्रेजरार अब्बास अली भालमवाला, जबकि सदस्यों में गौरव सिंघवी, जिम्मी छाबड़ा, ललित चोरडिया, मयंक सिंह पंवार, प्रशांत बाजपेयी, सुरेन्द्र सिंह खनुजा तथा विशाल लुथरा शामिल हैं।