युवा रक्तदान के प्रति जन-जन को जागरुक कर इस पुनीत पहल को गति प्रदान कर मानव कल्याण का कार्य करें : डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ 

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने ब्लड वॉरियर ग्रुप की वेबसाइट लांच की, कोई भी जरूरतमंद जानकारी दर्ज कराकर इस रक्तदान सेवा का लाभ ले सकता है
उदयपुर.
मेवाड़ के प्रतिष्ठित समाजसेवी संगठन ब्लड वॉरियर ग्रुप की वेबसाइट ब्लडवॉरियरग्रुपडॉटओआरजी (https://bloodwarriorsgroup.org) की लांचिंग गुरुवार को समारोह के मुख्य अतिथि मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के हाथों से सिटी पैलेस प्रांगण में हुई। इस अवसर पर डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि ब्लड वॉरियर ग्रुप गंभीर घायलों, गंभीर रोगों से पीड़ित व्यक्तियों, गर्भवती माताओं आदि के लिए निशुल्क रक्त उपलब्ध कराने का पुनीत कार्य कर रहा है। डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने कहा कि ब्लड वॉरियर ग्रुप से इस सेवा कार्य को जन-जन तक पहुंचाने की उम्मीद करते हैं। रक्तदान जरूरतमंद व्यक्ति को नया जीवन दान देने का कार्य है। डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे रक्तदान के प्रति जन-जन को जागरुक कर इस पुनीत पहल को गति प्रदान कर मानव कल्याण के लिए कार्य करें। बेवसाइट लांचिंग समारोह के विशिष्ट अतिथि उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, शहर भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, पूर्व डिप्टी मेयर पारस सिंघवी, धीरेंद्र सिंह सच्चान थे। ब्लड वॉरियर ग्रुप के संस्थापक रमेश सोनार्थी के नेतृत्व में सभी अतिथियों का मेवाड़ी परंपरानुसार स्वागत किया। ब्लड वॉरियर ग्रुप के संस्थापक रमेश सोनार्थी ने वेबसाइट से संबंधित जानकारी साझा करते हुए कहा कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति इस वेबसाइट पर जाकर अपना नाम, पता, उम्र, ब्लड ग्रुप, मोबाइल नंबर आदि जानकारी दर्ज कराकर इस रक्तदान सेवा का लाभ प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि यह वेबसाइट रक्तदान को बढ़ावा देने और जरूरतमंद गंभीर मरीजों तक तुरंत रक्त सहायता पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि ब्लड वॉरियर ग्रुप पिछले कई वर्षों से जरूरतमंदों को निःस्वार्थ रक्तदान सेवा प्रदान करता आ रहा है। इस दौरान ग्रुप संरक्षक मंडल के गोपाल सालवी, दिलीप नागदा, राकेश गुप्ता, भंवर सालवी, राजेश चुग, डॉ. मेहता, नंदकिशोर तिवारी, नितिन शुक्ला के साथ-साथ ग्रुप के कौशल डोडिया, भूपेंद्र सोनार्थी, अजय सोनी, दीपक राज, अमृता बोकडिया आदि मौजूद थे।

Related posts:

मुकेश के नगमों से सजी सुहानी शाम

महिला बंदियों के साथ दीवाली मिलन कार्यक्रम आयोजित

महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर के विद्यार्थियों के उत्कृष्ट परिणाम

अंग्रेजों भारत छोड़ो और अगस्त क्रांति पर गोष्ठी का आयोजन

माइनिंग ऑपरेशन्स में सरफेस पर महिलाओं को नाईट शिफ्ट में शामिल कर हिन्दुस्तान जिंक ने रचा इतिहास

संविधान दिवस पर बाल-संवाद

जिंक फुटबॉल अकादमी के दो खिलाड़ियों का भारत अंडर-17 टीम में चयन

साई तिरुपति विश्वविद्यालय में योग दिवस का आयोजन

एनपीसीआई ने सुरक्षित भुगतान के लिए यूपीआई चलेगा अभियान द्वारा इंडियापेसेफ की शुरुआत की

Debari Fire Safety team’s quick emergency response helps avert major crisis

पीआईएमएस की ओर से दीपोत्सव की मंगल कामनाएं

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा के कॉर्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में मरीज के पेट की नस की सफल एंजियोप्लास्टी