उदयपुर : एनिमल फीड (हैप्पी एंड चॉइस वेलफ़ेयर सोसायटी) द्वारा आयोजित गौ स्नेह पात्र और पक्षी दाना अभियान का शुभारंभ राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री माननीय जोराराम कुमावत ने किया। कैबिनेट मंत्री ने उदयपुर एनिमल फीड संस्था के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में युवाओं के द्वारा इस प्रकार से गौ सेवा एवं सेवा के कार्य करना बहुत ही अपने दिनचर्या के साथ बहुत ही अच्छा कदम है और संस्था द्वारा युवाओं की ऊर्जा को जगह लगाया जा रहा है और नेक कार्य में अपना समय देना जरूरी है सभी को उदयपुर एनिमल फीड से सिख लेनी चाहिए।
समारोह के विशिष्ट अतिथि गजपालसिंह राठौड़, जिला महामंत्री, भाजपा, सुधीर कुमावत, मंडल महामंत्री, विधायक प्रतिनिधी, प्रतापसिंह राठौड़ उप प्रधान पंचायत समिती बड़गांव, जसोदा डांगी, सरपंच शोभागपुरा, मयंक कुमावत, भाजपा युवा मोर्चा, डॉ. शरद अरोड़ा, संयुक्त उपनिदेशक, पशुपालन, शक्तिसिंह, संयुक्त उपनिदेशक, जयपुर) उपस्थित थे।
अभियान का उद्देश्य बेसहारा गायों के लिए 101 गौ स्नेह पात्र स्थापित करना, जिनमें पौष्टिक और स्वच्छ भोजन (रोटी और चारा) उपलब्ध कराया जाएगा। पक्षियों के लिए दाना-पानी अभियान के तहत 10 स्टैंड लगाएं जाएंगे। संस्था की संस्थापक डिंपल भावसार और सह-संस्थापक रवि भावसार ने इस पहल को पशु कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।