हार नहीं मानूंगा पुस्तक का लोकार्पण

उदयपुर। अखिल भारतीय साहित्य परिषद उदयपुर इकाई चित्तौड़ प्रांत एवं राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में लेखक मदन जोशी ” सार्थक” की पुस्तक ” हार नहीं मानूँगा” का विमोचन राजस्थान साहित्य अकादमी के पुस्तकालय भवन में संपन्न हुआ। सुमन स्वामी ने सुमधुर स्वरों में माँ वीणा पाणी की वंदना की, तत्पश्चात परिषद गीत दीपा पन्त “शीतल”, डॉ प्रियंका भट्ट ने प्रस्तुत किया। प्रांत मीडिया प्रभारी डॉ कुंजन आचार्य ने कहा कि बेहतरीन सृजन का कोई विकल्प नहीं होता है। अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्होंने साहित्य अकादमी की साहित्यिक गतिविधियों में भूमिका की सराहना की। इसके पश्चात पुस्तक हार नहीं मानूँगा का विमोचन किया गया जिसमें अखिल भारतीय साहित्य परिषद के सदस्य गण, मंचस्थ अतिथि व लेखक के परिजन सम्मिलित हुए।
पुस्तक के समीक्षक डॉ निर्मला शर्मा “नीलोफर”, आशा पांडे ‘ओझा आशा, डॉ कामिनी व्यास रावल ने विस्तृत विवेचना की। आशा पांडे ओझा आशा ने लेखक सार्थक के सुदूर क्षेत्र में निवास करते हुए पुस्तक लेखन के प्रयास की भूरी-भूरी सराहना की। लेखक मदन जोशी सार्थक ने बताया कि जीवन में जो व्यक्ति खुद पर भरोसा रखता है वह कभी हार नहीं सकता। जो जितनी मेहनत करेगा, उतनी सफलता पाएगा। विशिष्ट अतिथि डॉ भूपेंद्र शर्मा ने लेखक की कविताओं की सराहना की। राजस्थान साहित्य अकादमी के सचिव बसंत सिंह सोलंकी ने लेखक को बधाई देते हुए नए लेखकों के अकादमी से जुड़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ आशीष सिसोदिया ने कवि सार्थक की महत्वपूर्ण कविताओं का उल्लेख करते हुए उनके प्रथम प्रयास की सराहना की। साहित्यकार डॉ दिलीप धींग ने लेखक को उसके प्रयासों के लिए साधुवाद दिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ बाल गोपाल शर्मा अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ब्लॉक फलासिया ने कहा कि लेखक ने ऊर्जा के साथ निरंतर लेखन कार्य किया है। ग्रामीण अंचल में बहुत सारी प्रतिभा छिपी हैं। परिषद का दायित्व है कि उन प्रतिभाओं को भी अवसर दें। धन्यवाद प्रकाश तातेड़ ने ज्ञापित किया। जगदीश जोशी ने एक स्वरचित कविता के माध्यम से लेखक को शुभकामनायें दी। संचालन डॉ ममता पानेरी ने किया।

Related posts:

प्रशांत अग्रवाल को 'श्रीवैश्य रत्न सम्मान'

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उदयपुर में विशाल जिला स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता

Hindustan Zinc Collaborates with TERI to Transform Wasteyardinto Green belt

पशु बीमार हैं तो डायल करें- 1962

अल्पेश लोढ़ा जार के महासचिव नियुक्त

कुलपति डॉ. कर्नाटक उच्चस्तरीय समिति के सदस्य मनोनित

फसल बीमा जागरूकता कार्यक्रम

महाराणा भगवतसिंह मेवाड़ की 101वीं जयन्ती मनाई

पर्यावरण-विरासत के विकास के लक्ष्य पर राज करना तभी संभव है जब भावी पीढ़ी जागरूकता के साथ इस दिशा में...

Hindustan Zinc conferred at Water Optimization 2020 Awards

इंदिरा इंटरप्राइजेज के बैनर तले बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म "तुमको मेरी कसम" 21 मार्च को होगी वर्ल्डवाइड...

लघु उद्योग भारती का स्थापना दिवस 25 अप्रैल को