लक्ष्मी मिष्ठान भंडार के नए शोरूम का शुभारंभ

उदयपुर । शहर की प्रसिद्ध मिठाई दुकान, लक्ष्मी मिष्ठान भंडार ने अपने नए शोरूम लक्ष्मी वाले का शानदार उद्घाटन किया। समारोह में मेवाड़ राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उद्घाटन समारोह में शहर के गणमान्य नागरिक, व्यवसायी और मिठाई प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। लक्ष्मी मिष्ठान भंडार दशकों से अपनी गुणवत्तापूर्ण मिठाइयों, पारंपरिक स्वाद और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उदयपुरवासियों का प्रिय रहा है। सुखलाल साहू, हरीश साहू, साहिल साहू और मानन साहू द्वारा संचालित यह प्रतिष्ठान अपनी विशिष्ट मिठाइयों जैसे पनीर, अलवर पाक, घेवर, चमचम और नमकीन के लिए जाना जाता है, जो हर आयु वर्ग के लोगों को लुभाती हैं। नए शोरूम में आधुनिक सुविधाओं, स्वच्छता और परंपरागत स्वाद का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। संचालकों ने बताया कि यह शोरूम ग्राहको को बेहतर अनुभव और सुविधा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने लक्ष्मी मिष्ठान भंडार की गुणवत्ता और परंपरा की सराहना की और इसे उदयपुर की सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी मिष्ठान भंडार ने न केवल स्वाद, बल्कि शहर की मिठास और आतिथ्य को भी बढ़ाया है। यह नया शोरूम निश्चित रूप से मिठाई प्रेमियों के लिए एक नया आकर्षण बनेगा और लक्ष्मी मिष्ठान भंडार की स्वादिष्ट विरासत को और आगे ले जाएगा। इस अवसर पर युवा उद्यमी और निवेशक अविरल मूणोत भी मौजूद थे।

Related posts:

‘एक्सिस फ्लोटर फंड’ लॉन्च

डॉ. गांधी  बने गणित एवं सांख्यिकी विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष

काया उमावि ने शुरू किया ‘मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी’ अभियान

प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स ने हिमालया प्लास्टिक्स पर छापा मार किया नकली उत्पादों के रैकेट का भंडाफोड...

नारायण सेवा में गणतंत्र दिवस मनाया

एल एंड टी ने श्नाइडर इलेक्ट्रिक में इलेक्ट्रिकल एंड ऑटोमेशन बिजनेस का विनिवेश संपूर्ण किया

श्रीमाली समाज क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाईनल मैच शनिवार को

अनिल अग्रवाल फाउण्डेशन की पहल नंदघर सर्वश्रेष्ठ सीएसआर अवार्ड से सम्मानित

Hindustan Zinc Showcases Large Metal Portfolio Driving Automotive Innovation at Bharat Mobility Expo...

501 दिव्यांग शल्य चिकित्सा शिविर का उद्घाटन

लघु उद्योग भारती ने शोभागपुरा सरकारी विद्यालय में किया कंप्यूटर सिस्टम भेंट

Skoda Slavia arrives in the Indian market