उदयपुर। वेंकटेश्वर इंस्टिटयूट ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी व मास कम्युनिकेशन द्वारा जुलाई माह में उदयपुर का सबसे बड़ा फैशन इवेंट ‘इल्युमिनाती-23’ आयोजित किया जाएगा। इसमें स्थानीय प्रतिभाओं को भी मौका दिया जाएगा। इसी कड़ी में प्रतिभागियों को मॉडलिंग व ग्लैमर इंडस्ट्री में करियर बनाने व इससे जुड़ी चुनौतियों से रुबरु करवाने हेतु वीआईएफटी में बॉलीवुड एक्टर कविराज लईक द्वारा व्याख्यान दिया गया।
संघ चैयरपर्सन आशीष अग्रवाल ने बताया कि इल्युमिनाती शो से पहले प्रतिभागियों को ट्रेनिंग के साथ-साथ कई और अच्छे अवसरों से भी अवगत किया जा रहा है जो उनके सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक है। व्याख्यान के अंत में डायरेक्टर डॉ. रिमझिम गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।