सावन के प्रथम सोमवार को भगवान आशुतोष ने किया भ्रमण

उदयपुर : भक्तों से खचाखच भरे भगवान महाकालेश्वर मंदिर में सावन के प्रथम सोमवार को भगवान आशुतोष ने भ्रमण किया। दोपहर अभिजीत मुहूर्त में हर-हर महादेव, बम-बम भोले के उद्घोष के साथ प्रभु के विग्रह रूप को रजत पालकी में विराजित कर भ्रमण शुरू हुआ। इस दौरान मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठा। मंदिर में तडके से ही भक्तों की भीड उमडने लगी। भक्तों ने गर्भगृह के बाहर से जलाभिषेक किया। इसके बाद सुबह से विशेष अनुष्ठान हुए। विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ लघुरूद्र पाठ से भगवान का अभिषेक किया गया। इसके साथ ही मंदिर में पार्थिव शिवलिंग की पूजा-अनुष्ठान भी जारी रहे।


सुबह 11.15 बजे भगवान के विग्रह स्वरूप को रजत पालकी में विराजित कर अर्द्धनारीश्वर श्रृंगार धराया इसके साथ ही पालकी में विराजित विग्रहस्वरूप की पूजा अर्चना की गई। दोपहर ठीक 12.15 बजे आरती के साथ ही पालकी में विराजित भगवान् को भ्रमण के लिए ले जाया गया । इस दौरान भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। सर्वप्रथम पालकी को गर्भगृह में विराजित भगवान महाकालेश्वर के सम्मुख ले जाया गया । वहॉ जयकारों के साथ विग्रह स्वरूप को पालकी में झूलाया गया । इसके बाद मन्दिर परिसर में ही भ्रमण करवाया गया । भ्रमण के समापन पर सभा मण्डप में भगवान को भोग धरा कर विशेष आरती की गई। एक ओर जहॉ भगवान् के जयकारें गॅूज रहे थे वहीं दूसरी ओर ढोल की धुन पर महिला श्रृद्धालु भगवान की भक्ति में लीन होकर नृत्य कर रही थी ।


मन्दिर में सुबह 10 बजे से प्रदेश सरकार की ओर से विद्धान पण्डितो के सानिध्य में रूद्राअभिषेक हुआ । इसमें सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग जतीन गॉधी सहित विभाग के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भाग लिया ।
सावन के प्रथम सोमवार को ही भगवान आशुतोष की अंतिम सोमवार 4 अगस्त को निकलनेवाली शाही सवारी के पोस्टर का विमोचन किया गया । इसके साथ ही शाही सवारी के तैयारियों ने जोर पकड लिया । ये पोस्टर शहर में जगह जगह लगाये जायेंगे। वहीं ऑटो पर भी यात्रा का प्रचार प्रसार होगा । इस दौरान प्रन्यास अध्यक्ष तेजसिंह सरूपरिया, सचिव चन्द्रशेखर दाधिच सहित बडी संख्या में श्रृद्धालु मौजूद थे ।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक़ ने वित्त वर्ष 24 में 1800 करोड़ लीटर से अधिक मात्रा में पानी को रीसाइकल किया

श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा की पहली बैठक

श्रीमाली समाज करेगा श्रीमाली ओलंपिक का आयोजन

मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने हासिल की नई ऊंचाई

Born to Covid positive mother, at barely 30 weeks , premature baby beat odds to survive at Jivanta ...

महावीरम अपार्टमेंट मार्ग : सिवरेज लाइन खोद दी, अब नहीं बना रहे सड़क, रोज उठ रहे धूल के गुबार

महिला बंदियों के साथ दीवाली मिलन कार्यक्रम आयोजित

उदयपुर में राष्ट्रीय कवि संगम का चित्तौड़ प्रांतीय अधिवेशन संपन्न

सुरफलाया में सेवा शिविर

दिव्यांगजन कम्प्यूटर कोर्स के बैच का समापन

Hindustan Zinc’s in-house innovations get global recognitions, receive grants for US Patents

थर्ड स्पेस में ओलंपिक फेस्टिवल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक