उदयपुर। आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिंधी बाजार में भगवान धनवंतरि का आविर्भाव दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया गया।
आयुर्वेद विभाग के वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी वैद्य शोभालाल औदीच्य ने बताया कि आयुर्वेद आदि अनादी काल से निरंतर जन मानस की जीवन शैली एवं रोगों का उपचार कर रहा है। आयुर्वेद के महर्षियों के बनाये सिद्धांतो पर चल कर मनुष्य अपना पूर्ण जीवन जीते हुए धर्म अर्थ काम और मोक्ष की प्राप्ति कर सकता है। आमजन को आयुर्वेद एवं भारतीय जीवन शैली अपनाकर स्वस्थ रहने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर सम्मानित गणमान्य नागरिक वीरा हंसा हिंगड, बी. के. दक, रविन्द्र दाहिमा कमल पोरवाल मनीष गौड़ हरीश पुजारी, कम्पाउण्डर कंचन कुमार, नर्स इंदिरा डामोर भगवती लाल लोधा गजेन्द्र आमेटा, दिलीप जेसानी, भूपेन्द्र शर्मा, पंकज जैन, पिंकी शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
भगवान धन्वंतरि का आविर्भाव दिवस धूमधाम से मनाया
