महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल की टीम ने बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीते पदक

उदयपुर : महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, सिटी पैलेस, उदयपुर की टीम ने 4 से 9 सितंबर तक सीकर पब्लिक स्कूल, इसवाल, बड़गांव द्वारा खेलगांव में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए छात्र वर्ग की अंडर-17 टीम ने 70 से 75 किग्रा भार वर्ग में तेजस सोनी ने कांस्य पदक, 52 से 54 किग्रा भार वर्ग में मनन खंडेलवाल ने रजत पदक और 46 से कम किग्रा भार वर्ग में शंकुल सेन ने कांस्य पदक जीता। अंडर-19 छात्र वर्ग में 46 से कम किग्रा भार वर्ग में हार्दिक सेन ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया । अंडर-17 छात्रा वर्ग में 75 से 80 किग्रा में एंजेल जैन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। हार्दिक सेन और एंजेल जैन का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया है।

Related posts:

नारायण सेवा में स्वतंत्रता दिवस

संध्या रासकतला बनी अप्रतिबंधित श्रेणी में भारत की पहली महिला खान प्रबंधक

जिंक की चंदेरिया और देबारी इकाई ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल के प्रतिष्ठित स्वोर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित

’मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन’ के तहत आंगनबाड़ी बहनों का हुआ सम्मान

विशाल महिला सम्मेलन नारी शक्ति बढ़ते कदम 2.0 शनिवार को

योग केवल आंतरिक पूर्णता ही नहीं अपितु पंच तत्वों के संतुलन की क्रिया भी :  प्रो. सारंगदेवोत

नारायण सेवा ने केन्या में 13 सौ से अधिक दिव्यांगों को पहुंचाई सेवा

कथा मर्मज्ञ पुंडरीक गोस्वामी ने सिटी पैलेस में डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से शिष्टाचार भेंट की

सखी परियोजना से स्वावलंबन के क्षितिज की ओर अग्रसर हो रही ग्रामीण एवं आदिवासी महिलाएं

आदि महोत्सव कोटड़ा: कला के आंगन पर दिखा जनजाति संस्कृति का अनूठा संगम

एक वर्षीय वेतन वृद्धि एवं अन्य मांगों पर समझौता

कोई क्रेडिट दे या ना दे अपना सर्वाेत्तम देना जारी रखें: श्रीमती राजेश्वरी मोदी