महावीरम अपार्टमेंट मार्ग : सिवरेज लाइन खोद दी, अब नहीं बना रहे सड़क, रोज उठ रहे धूल के गुबार

उदयपुर। उदयपुर में हिरण मगरी सेक्टर 4 स्थित न्यू महावीर नगर में महावीरम अपार्टमेंट के बाहर वाली रोड बदहाल होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महावीरम अपार्टमेंट में 234 फ्लेट हैं व 750 लोग रह रहे हैं। इस अपार्टमेंट के साथ ही कुंभानगर, महावीर नगर और आस-पास के सघन बस्तियों व बाजार वाले सभी इलाके इसी सड़क से जुड़े हुए हैं। यहां जुलाई के महीने में सिवरेज लाइन की खुदाई की गई थी व लाइन डालने के बाद से यह सड़क यूं ही बदहाली की अवस्था में छोड़ दी गई है। अब इस सड़क पर कई जगह से गिट्टी निकल आई है व धूल उड़ रही है। सिवरेज ढक्कन उभर कर आने और धूल उड़ने से इस मार्ग से रोज गुजरने वाले हजारों लोगों का आना-जाना मुश्किल हो रहा है। इस समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों ने कई बार जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों से चर्चा की लेकिन किसी ने भी समस्या का समाधान नहीं किया। क्षेत्रवासी सीए डॉ हितेष कुदाल ने बताया कि जुलाई में इस मार्ग की खुदाई की गई थी। उसके बाद बारिश के कारण क्षेत्र के लोगों को आवागमन में बहुत भारी समस्या का सामना करना पड़ा। तब कई बार बच्चों के स्कूल की बसें भी गड्डे में फंस गई। बारिश बीतने पर जन प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सड़क बनवा कर राहत दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं किया गया। अब तो हालत यह हो गए हैं कि यहां के लोगों का आना जाना व सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है। चारों तरफ़ इतनी मिट्टी उड़ रही है कि घरों तक में धूल के गुबार जमा हो रहे हैं। प्रवीण जैन ने बताया कि लोगों में इस बात पर गहरा आक्रोश है। स्थानीय पार्षद तथा प्रशासन को कई बार इस पर अवगत करवाने पर भी कोई ठोस जवाब उनकी तरफ़ से नहीं आया है। कुछ दिन पहले आश्वासन दिया गया था कि दीपावली पर इसे ठीक करवा दिया जाएगा लेकिन दीपावली बीतने के बाद भी अब तक सड़क नहीं बनी है। जबकि बारिश खत्म होते ही पूरे शहर की सड़कों पर पेचवर्क किया गया। यहां तक की उप नगरीय गलियों में भी सड़कों को ठीक करवाया गया लेकिन महावीरम अपार्टमेंट वाली सड़क को यूं ही छोड़ दिया गया। इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों ने बताया कि कहा कि सड़क बनाने में यहां पर भेदभाव किया जा रहा है, जबकि वे भी शहर के नागरिक हैं व सभी प्रकार के टेक्स भर रहे हैं। सरकारी एजेंसियों की समयबद्ध जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। सिवरेज लाइन की खुदाई के बाद उसे वापस भरने व उस पर सही और व्यवस्थित सड़क बनाना नगर निगम या संबंधित एजेंसी की जिम्मेदारी है। अगर संबंधित ठेकेदार ऐसा नहीं कर रहा है तो उस पर पेनल्टी लगाई जानी चाहिए। इसमें लापरवाही करने पर सांसद, विधायक व अधिकारियों को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए। लोगों ने कहा कि यदि शीध्र ही सड़क का डामरीकरण नहीं किया तो आंदोलन व विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Related posts:

Zinc wins 1st Bronze Medal, featuresinS&P Global Sustainability Yearbook for 5th consecutive year

बेदला पुलिया का निर्माण कार्य पूर्ण

उदयपुर में गुरूवार को 932 कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले

नि:शुल्क काढ़ा वितरण का 700 लोगों ने लिया लाभ

सांसद डॉ. मन्नालाल रावत के आश्वासन पर माने साहित्य अकादमी के सेवानिवृत्त कर्मचारी

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने राजपुरोहित समाज के प्रतिनिधियों को सम्मानित कर 300 साल बाद फिर प्राचीन ...

पत्रकार हितों के लिए जार प्रतिबद्ध : हरिबल्लभ मेघवाल

Hindustan Zinc receives5-Star Ratingfrom Indian Bureau of Mines for Sustainable Practices

शिल्पग्राम में तीन दिवसीय नाट्य समारोह का शुभारंभ

Hindustan Zinc Saves GHG Emissions Equivalent to Powering More than 4 Lakh Homes

गोडान में 150 राशन किट वितरित

डॉ. तुक्तक भानावत ने लगवाई कोरोना वेक्शिन