महावीरम अपार्टमेंट मार्ग : सिवरेज लाइन खोद दी, अब नहीं बना रहे सड़क, रोज उठ रहे धूल के गुबार

उदयपुर। उदयपुर में हिरण मगरी सेक्टर 4 स्थित न्यू महावीर नगर में महावीरम अपार्टमेंट के बाहर वाली रोड बदहाल होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महावीरम अपार्टमेंट में 234 फ्लेट हैं व 750 लोग रह रहे हैं। इस अपार्टमेंट के साथ ही कुंभानगर, महावीर नगर और आस-पास के सघन बस्तियों व बाजार वाले सभी इलाके इसी सड़क से जुड़े हुए हैं। यहां जुलाई के महीने में सिवरेज लाइन की खुदाई की गई थी व लाइन डालने के बाद से यह सड़क यूं ही बदहाली की अवस्था में छोड़ दी गई है। अब इस सड़क पर कई जगह से गिट्टी निकल आई है व धूल उड़ रही है। सिवरेज ढक्कन उभर कर आने और धूल उड़ने से इस मार्ग से रोज गुजरने वाले हजारों लोगों का आना-जाना मुश्किल हो रहा है। इस समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों ने कई बार जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों से चर्चा की लेकिन किसी ने भी समस्या का समाधान नहीं किया। क्षेत्रवासी सीए डॉ हितेष कुदाल ने बताया कि जुलाई में इस मार्ग की खुदाई की गई थी। उसके बाद बारिश के कारण क्षेत्र के लोगों को आवागमन में बहुत भारी समस्या का सामना करना पड़ा। तब कई बार बच्चों के स्कूल की बसें भी गड्डे में फंस गई। बारिश बीतने पर जन प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सड़क बनवा कर राहत दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं किया गया। अब तो हालत यह हो गए हैं कि यहां के लोगों का आना जाना व सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है। चारों तरफ़ इतनी मिट्टी उड़ रही है कि घरों तक में धूल के गुबार जमा हो रहे हैं। प्रवीण जैन ने बताया कि लोगों में इस बात पर गहरा आक्रोश है। स्थानीय पार्षद तथा प्रशासन को कई बार इस पर अवगत करवाने पर भी कोई ठोस जवाब उनकी तरफ़ से नहीं आया है। कुछ दिन पहले आश्वासन दिया गया था कि दीपावली पर इसे ठीक करवा दिया जाएगा लेकिन दीपावली बीतने के बाद भी अब तक सड़क नहीं बनी है। जबकि बारिश खत्म होते ही पूरे शहर की सड़कों पर पेचवर्क किया गया। यहां तक की उप नगरीय गलियों में भी सड़कों को ठीक करवाया गया लेकिन महावीरम अपार्टमेंट वाली सड़क को यूं ही छोड़ दिया गया। इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों ने बताया कि कहा कि सड़क बनाने में यहां पर भेदभाव किया जा रहा है, जबकि वे भी शहर के नागरिक हैं व सभी प्रकार के टेक्स भर रहे हैं। सरकारी एजेंसियों की समयबद्ध जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। सिवरेज लाइन की खुदाई के बाद उसे वापस भरने व उस पर सही और व्यवस्थित सड़क बनाना नगर निगम या संबंधित एजेंसी की जिम्मेदारी है। अगर संबंधित ठेकेदार ऐसा नहीं कर रहा है तो उस पर पेनल्टी लगाई जानी चाहिए। इसमें लापरवाही करने पर सांसद, विधायक व अधिकारियों को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए। लोगों ने कहा कि यदि शीध्र ही सड़क का डामरीकरण नहीं किया तो आंदोलन व विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Related posts:

जो आदत है वही पर्याप्त है : मुनि संबोधकुमार ‘मेधांश’

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर अजमेर मंडल के रेलवे स्टेशनों पर प्रदर्शनी लगाई

उदयपुर से अच्छी खबर: कोरोना रोगियों का ग्राफ़ घटते घटते 14.87 हुआ, आज 401 रोगी संक्रमित आये

जिंक स्मेल्टर देबारी द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 54 यूनिट रक्तदान

दुर्लभ जन्मजात विकृति का सफल ऑपरेशन

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने नारायण सेवा संस्थान संस्थापक चेयरमैन को सामुदायिक सेवा एवं सामाजिक उत...

महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल का 51वां स्थापना दिवस समारोह

Vedanta Chairman Anil Agarwal conferred with Mumbai Ratna Award

शिया दाउदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन की सिटी पैलेस में डॉ. लक्ष्यराज सिं...

फिक्की एफएलओ की महिला प्रतिनिधियों ने विश्व की सबसे बड़ी रामपुरा आगुचा माइन का दौरा किया

विद्यापीठ के चंद्रेश छतलानी का सातवाँ रिकॉर्ड

हिंदुस्तान ज़िंक सप्लायर एंगेजमेंट रेटिंग में ‘ए’ स्काॅर से प्रमाणित