महावीर युवा मंच द्वारा अनोप मंडल के दुष्प्रचार की भत्र्सना

-जैनाचार्य ऋषभचंद्र सुरीश्वर के जनसेवार्थ कार्यों का श्रद्धा स्मरण-
उदयपुर (Udaipur)।
महावीर युवा मंच (Mahavir Yuva Manch) की वर्चुअल बैठक मुख्य संरक्षक प्रमोद सामर (Pramod Samar) की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस वर्चुअल बैठक में उपस्थित सदस्यों ने मुख्य रूप से गत दिनों अनोप मंडल द्वारा जैन समाज एवं जैन संत-सतियों के खिलाफ किये जा रहे दुष्प्रचार के प्रति रोष प्रकट किया और भत्र्सना करते हुए एक मत से आह्वान किया कि जैन समाज को संगठित होकर इस तरह की प्रवृत्तियों के खिलाफ डटकर मुकाबला करना चाहिए।
सदस्यों ने प्रसन्नता जाहिर की कि समाज के विविध संगठनों ने इस अभियान के खिलाफ बड़ी सजगता से कठोर कदम उठाये हैं और देशव्यापी अभियान को और अधिक कठोर सक्रियता से ताकतवर बनाने के लिए हर समय कटिबद्ध रहने का दृढ़ निश्चय किया।
नीरज सिंघवी के संयोजन में आयोजित इस वेबीनार के प्रारंभ में मंच अध्यक्ष स्नेहदीप भाणावत (Snehdeep Bhanawat) ने कहा कि कोरोना काल में मंच द्वारा कोरोना पीडि़तों की सेवार्थ किये गए रक्तदान, अन्नपूर्णा व्यवस्था, प्रधानमंत्री सहायता कोष के लिए फंड संग्रह, ऑक्सीजन कन्सटेटर्स जैसे कल्याण कार्यों से अन्य समाजों को भी प्रेरित किया।
बैठक में उपस्थित सदस्यों में सर्वश्री आलोक पगारिया, निर्मल पोखरना, कुलदीप नाहर, डॉ. तुक्तक भानावत, राजेश चित्तौड़ा, हर्षमित्र सरूपरिया, संजय नागोरी, मुकेश हिंगड़, नरेन्द्र जैन, ओम पोरवाल, रमेश सिंघवी, सतीश पोरवाल, भगवती सुराणा, मंच महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रश्मि पगारिया, मंजुला सिंघवी, रानू भानावत, राखी सरूपरिया, मधु सामर, रंजना भानावत, रीतू सिंघवी, लीला पोरवाल, मधु सुरणा, प्रेरणा जैन ने मोहन खेड़ा तीर्थ के आचार्य ऋषभचंद्र सुरीश्वरजी का स्मरण करते हुए उनके द्वारा जनसेवा संबंधी कराये गये कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। मुख्य रूप से कोरोना काल में उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन में 300 बेड कोविड केयर सेंटर प्रारंभ करने की जैन समाज द्वारा एक बड़ी अनुकरणीय उपलब्धि बताया और हाल ही में उनके निधन को आमजन की बड़ी क्षति बताते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि भाव व्यक्त किये गये। इसी क्रम में गत दिनों मंच के सक्रिय सदस्य नेमी जैन और भंवरलाल पोरवाल के असामयिक निधन को मंच की मूल्यवान क्षति बताते उन्हें मौन श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गई।

Related posts:

जीआईए इंडिया ने उपभोक्ताओं के साथ ‘ 4Cs ऑफ डायमंड क्वालिटी’ को साझा किया

ज्ञान प्राप्ति के लिए ध्यान परमोपयोगी

शिव की पूजा आराधना कर झूमे दिव्यांग

देबारी में हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से आयोजित 65वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

केन्द्रीय डेयरी, पशुपालन एवं मत्स्य राज्यमंत्री ने किया उदयपुर सरस डेयरी का अवलोकन

श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा उदयपुर के 700 संघ यात्री भीलवाड़ा पहुंचे

Udaipur’s hairstylist Shweta Sha makes city proud, featuredamongst top 30 hairstylist nationally

मीरा कन्या महाविद्यालय उत्कृष्ट कार्यों के लिए 5 राज्य स्तरीय पुरस्कारों से अलंकृत

चिरवा और कैलाशपुरी में वृक्षारोपण

पर्यावरण संरक्षण की प्रतिबद्धता के अनुरूप हिन्दुस्तान जिंक बना टीएनएफडी का सदस्य

हिंदुस्तान जिंक द्वारा आयोजित वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन का इवेंट पोस्टर और रेस डे जर्सी लॉन्च

वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 7 फरवरी से, बिखरेगा संगीत का जादू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *