महिंद्रा फस्र्ट च्वाइस व्हील्स ने भारत में 50 नए आधुनिक फ्रेंचाइजी स्टोरों का उद्घाटन किया

उदयपुर : भारत की प्रख्यात मल्टी-ब्रांड प्री-ओंड कार रिटेलर महिंद्रा फस्र्ट च्वाइस व्हील्स लिमिटेड (एमएफसीडब्ल्यूएल) ने भारत के सभी टियर1/2/3 शहरों में 50 नए फ्रेंचाइजी स्टोर खोले हैं। इन नए स्टोरों के खुलने से, एमएफसीडब्ल्यूएल ने प्री-ओंड कारों के संगठित सेगमेंट में अपनी जगह मजबूत बनाई है। मौजूदा महामारी की वजह से अर्थव्यवस्था में मंदी के बावजूद, एमएफसीडब्ल्यूएल लगातार आगे बढ़ रही है और उसने उन ग्राहकों से अच्छी मांग की वजह से अपने स्टोर नेटवर्क का विस्तार किया है जो स्वास्थ्य और सुरक्षा चिंताओं की वजह से सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने के बजाय अपने स्वयं के वाहन से आना-जाना पसंद करते हैं। हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम  बंगाल, हरियाणा, पंजाब, केरल, तमिलनाडु ऐसे राज्य हैं जिन्होंने नए एमएफसीडब्ल्यूएल स्टोर जोड़े हैं।

महिंद्रा फस्र्ट च्वाइस व्हील्स लिमिटेड के सी.ई.ओ एवं एमडी आशुतोष पांडे  ने कहा, ‘अपनी आकर्षक कीमतों और अच्छी गुणवत्ता के साथ प्री-ओंड कारें उन ग्राहकों के लिए उपयुक्त विकल्प बनी हुई हैं जो खासकर चुनौतीपूर्ण आर्थिक परिवेश में कार खरीदने पर विचार कर रहे हैं। यह रुझान खासकर टियर 2/3 भारत में ज्यादा है और यह वजह है कि हम दूरदराज के शहरों के लिए अपनी उपस्थिति तेजी से बढ़ा रहे हैं।’

हाल के वर्षो के दौरान, एमएफसीडब्ल्यूएल ने बेहद असंगठित प्री ओन्ड कार सेक्टर में एक संगठित इको-सिस्टम तैयार किया है, फ्रेंचाइजी, कस्टमर डीलरों और संस्थागत ग्राहकों के बीच भरोसा और पारदर्शिता  का निर्माण किया है। सभी फ्रेंचाइजी मालिकों टेक्नोलॉजी, ट्रेनिंग, सॉफ्टवेयर, ब्रांडिंग और मार्केटिंग तक पहुंच है।

त्रिपुरा मोटर्स के मालिक भास्कर पांचाल ने कहा, ‘हम राजस्थान के बांसवाड़ा में एमएफसीडब्ल्यूएल फ्रेंचाइजी के साथ भागीदारी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। ग्राहक अब महिंद्रा द्वारा प्रमाणित वाहनों की श्रेष्ठा गुणवत्ता, इन कारों पर वारंटी के जरिये आश्वासन और बिक्री के बाद सहायता का लाभ उठा सकेंगे।’

बांसवाड़ा के उपभोक्ता अब इस नए फ्रेंचाइजी से प्री-ओन्ड वाहन खरीदने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं।

प्रत्येक एमएफसीडब्ल्यूएल स्टोर प्री-ओंड कारों की खरीदारी एवं बिक्री, 118- पॉइंट इंस्पेक्षन रिपोर्ट, महिंद्रा सर्टिफाइड यूज्ड कारों पर वारंटी, आसान ऋण सुविधा और आरटीओ ट्रांसफर की पेशकश करेगा।

इसके अलावा किसी तरह की स्वच्छता एवं साफ-सफाई से संबंधित चिंताओं को दूर करने के लिए, एमएफसीडब्ल्यूएल अपने स्टोरों पर बेची जाने वाले हरेक कार के साथ सैनिटेशन किट मुहैया कराएगी जिसमें दो फेस मास्क, एक जोड़ी ग्लोव्स, कार डिसइन्फेक्षन स्प्रे और एक हैंड सैनिटाइजर शामिल होगा। इसके अलावा वाहन को सैनिटाइज करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी भी शामिल होगी।

Related posts:

Indira IVF’s 101st centre in a historical site, holds immense significance : Dr CP Joshi

ITC HOTELS EXPAND PRESENCE IN RAJASTHAN WITH SIGNING OF WELCOMHOTEL PUSHKAR

33 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के साथ फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज 2024 ने की भारत में त्योहारी सीजन की श...

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक़ देबारी में सखी उत्सव आयोजित

Nayara Energy and Shell Lubricants ink strategic partnership to provide world-class offerings for cu...

टेलीमेडिसिन में सहयोेग बढ़ाने हिन्दुस्तान जिंक ने किया एमओयू

एचडीएफसी बैंक ने नई पहल “ अनस्टॉपेबल-करके दिखाउंगी ” शुरू की

जिंक स्मेल्टर देबारी को मिला आईसीसी एन्वायरमेंट एक्सीलेंस अवार्ड : 2020

बेहतरीन स्पिलवे क्लाइम्ब के साथ नई रेंज रोवर स्पोट्र्स का शानदार ग्लोबल प्रीमियर

JK Tyre revenue up 31%, crossed Rs.12,000 crore in FY22

Shriram Super 111 Wheat Seed increases yield of wheat for farmers in Rajasthan

हिंदुस्तान जिंक ने दिल्ली में आयोजित ऑटो कॉन्क्लेव में किया अपने धातु उत्पादों का प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *