महिंद्रा फस्र्ट च्वाइस व्हील्स ने भारत में 50 नए आधुनिक फ्रेंचाइजी स्टोरों का उद्घाटन किया

उदयपुर : भारत की प्रख्यात मल्टी-ब्रांड प्री-ओंड कार रिटेलर महिंद्रा फस्र्ट च्वाइस व्हील्स लिमिटेड (एमएफसीडब्ल्यूएल) ने भारत के सभी टियर1/2/3 शहरों में 50 नए फ्रेंचाइजी स्टोर खोले हैं। इन नए स्टोरों के खुलने से, एमएफसीडब्ल्यूएल ने प्री-ओंड कारों के संगठित सेगमेंट में अपनी जगह मजबूत बनाई है। मौजूदा महामारी की वजह से अर्थव्यवस्था में मंदी के बावजूद, एमएफसीडब्ल्यूएल लगातार आगे बढ़ रही है और उसने उन ग्राहकों से अच्छी मांग की वजह से अपने स्टोर नेटवर्क का विस्तार किया है जो स्वास्थ्य और सुरक्षा चिंताओं की वजह से सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने के बजाय अपने स्वयं के वाहन से आना-जाना पसंद करते हैं। हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम  बंगाल, हरियाणा, पंजाब, केरल, तमिलनाडु ऐसे राज्य हैं जिन्होंने नए एमएफसीडब्ल्यूएल स्टोर जोड़े हैं।

महिंद्रा फस्र्ट च्वाइस व्हील्स लिमिटेड के सी.ई.ओ एवं एमडी आशुतोष पांडे  ने कहा, ‘अपनी आकर्षक कीमतों और अच्छी गुणवत्ता के साथ प्री-ओंड कारें उन ग्राहकों के लिए उपयुक्त विकल्प बनी हुई हैं जो खासकर चुनौतीपूर्ण आर्थिक परिवेश में कार खरीदने पर विचार कर रहे हैं। यह रुझान खासकर टियर 2/3 भारत में ज्यादा है और यह वजह है कि हम दूरदराज के शहरों के लिए अपनी उपस्थिति तेजी से बढ़ा रहे हैं।’

हाल के वर्षो के दौरान, एमएफसीडब्ल्यूएल ने बेहद असंगठित प्री ओन्ड कार सेक्टर में एक संगठित इको-सिस्टम तैयार किया है, फ्रेंचाइजी, कस्टमर डीलरों और संस्थागत ग्राहकों के बीच भरोसा और पारदर्शिता  का निर्माण किया है। सभी फ्रेंचाइजी मालिकों टेक्नोलॉजी, ट्रेनिंग, सॉफ्टवेयर, ब्रांडिंग और मार्केटिंग तक पहुंच है।

त्रिपुरा मोटर्स के मालिक भास्कर पांचाल ने कहा, ‘हम राजस्थान के बांसवाड़ा में एमएफसीडब्ल्यूएल फ्रेंचाइजी के साथ भागीदारी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। ग्राहक अब महिंद्रा द्वारा प्रमाणित वाहनों की श्रेष्ठा गुणवत्ता, इन कारों पर वारंटी के जरिये आश्वासन और बिक्री के बाद सहायता का लाभ उठा सकेंगे।’

बांसवाड़ा के उपभोक्ता अब इस नए फ्रेंचाइजी से प्री-ओन्ड वाहन खरीदने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं।

प्रत्येक एमएफसीडब्ल्यूएल स्टोर प्री-ओंड कारों की खरीदारी एवं बिक्री, 118- पॉइंट इंस्पेक्षन रिपोर्ट, महिंद्रा सर्टिफाइड यूज्ड कारों पर वारंटी, आसान ऋण सुविधा और आरटीओ ट्रांसफर की पेशकश करेगा।

इसके अलावा किसी तरह की स्वच्छता एवं साफ-सफाई से संबंधित चिंताओं को दूर करने के लिए, एमएफसीडब्ल्यूएल अपने स्टोरों पर बेची जाने वाले हरेक कार के साथ सैनिटेशन किट मुहैया कराएगी जिसमें दो फेस मास्क, एक जोड़ी ग्लोव्स, कार डिसइन्फेक्षन स्प्रे और एक हैंड सैनिटाइजर शामिल होगा। इसके अलावा वाहन को सैनिटाइज करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी भी शामिल होगी।

Related posts:

क्रिस्टा आईवीएफ ने उदयपुर में सेंटर शुरू किया

Khatabook's "Pagarkhata App" to help storekeeper Manage Staff Attendance and Wages on the Phone

डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया ने अपने रीच ईच चाइल्ड पहल के साथ मनाया विश्व स्तनपान सप्ताह

HDFC Bank Parivartan Launches Awareness Campaign Against Plastic Ahead Of World Environment Day

Amazon announces Great Indian Festival

जेके टायर ने ईएसजी परफोर्मेन्स में ‘वर्ग में सर्वश्रेष्ठ’  रेटिंग हासिल की

Indira IVFcrosses key milestone of 75000 successful IVF pregnancies

एचडीएफसी बैंक को 8760 करोड़ का शुद्ध लाभ

श्रीराम सुपर 111 और 1-एसआर-14 गेहूं बीज किसानों को दे रहा है बेहतर उत्पादकता

टाटा मोटर्स का देशव्यापी मेगा सर्विस कैम्प शुरू

Amway scales up digital capabilities to support its direct sellers and their consumers

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ और एयरटेल पेमेंट्स बैंक में भागीदारी