उदयपुर। सुरसरिता म्यूजिकल ग्रुप के तत्वाधान में सोमवार को म्यूजिक मंच का आयोजन किया गया। इसमें 30 प्रतिभागियों ने मकर संक्रांति पर्व को धूमधाम से मनाते हुए पतंगबाजी की और तिल-गुड़ के पारम्परिक व्यंजनों का आनंद लिया। ग्रुप की फाउंडर डॉ. अनिता सिंगी ने बताया कि इस मौके पर प्रतिभागियों ने अयोध्या में उद्गाटित होने वाले राम मन्दिर पर राम गीतों की प्रस्तुतियां दीं। राम आएंगे राम आएंगे गीत से संपूर्ण माहौल सकारात्मक ऊर्जा से भर उठा। सभी सदस्यों ने 22 जनवरी को राम मन्दिर के उद्घाटन के समय पांच-पांच दीपक जलाकर राम भजन करने का प्रण लिया। उल्लेखनीय है कि इस म्यूजिक ग्रुप की शुरुआत चार महिने पहले हुई। अभी गुप में 40 सदस्य हैं। ये वे सदस्य हैं जो सिंगिंग के शौकीन हैं एवं जिन्हें कहीं कोई मंच नही मिल पाया।
Related Posts
जितेन्द्र, मनीष एवं रजनीश को पीएच. डी. की उपाधि
कोरोना शिखर से शून्य
उदयपुर। बुधवार को उदयपुर में कोरोना का एक भी संक्रमित नही आया। जहां 4 रोगी ठीक होकर घर गए वही होम आइसोलेसन में भी 2 रोगी ठीक होकर 24 संक्रमित ही बचे हे । बुधवार को कुल 1254 जांचोंमें एक भी रोगी संक्रमित नही मिला। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि बुधवार तक कुल 55376 रोगी ठीक होकर घर जाचुके हे। Related posts: वीआईएफटी के सर्टिफिकेट प्रोग्राम में विद्यार्थियों ने सीखी डिजिटल मार्केटिंग एंड विडियो एडिटिंग की ब… लोकसभा…