मनोज जोशी लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष निर्वाचित

उदयपुर | लघु उद्योग भारती उदयपुर के चुनावों में वरिष्ठ उद्यमी मनोज जोशी अध्यक्ष, मार्बल व्यवसायी कपिल सुराणा महासचिव एवम मिनरल व्यवसायी राकेश नाहर को कोषाध्यक्ष चुना गया। मनोज जोशी की कार्यकारिणी का कार्यकाल 2 वर्ष का रहेगा। जोशी पूर्व में कलड़वास चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष व जिला औद्योगिक सलाहकार समिति सदस्य भी रह चुके हैं। उनके साथ ही महिला इकाई अध्यक्ष पद पर मीनाक्षी श्रीमाली दो वर्ष के लिए पुनः चुनी गईं। नवीन कार्यकारिणी के निर्वाचन की घोषणा लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र डांगी ने की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगेंद्र शर्मा ने लघु उद्योग भारती के गठन की पृष्ठभूमि तथा संगठन की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में प्रथम बार सूक्ष्म एवम लघु उद्योग मंत्रालय का गठन भी लघु उद्योग भारती के प्रयासों से ही हुआ था। उन्होंने बताया कि आज यह विश्व का सबसे बड़ा लघु एवं सूक्ष्म उद्यमियों का संगठन बन गया है जिसकी सदस्य संख्या 25000 से भी ज्यादा है तथा भारत के 580 से ज्यादा जिलों में यह संगठन लघु उधमियों के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान का उद्यमी वैश्विक चुनैतियों का सामना करने में सक्षम है तथा सम्पूर्ण विश्व मे उन्होंने अपनी उद्यमशीलता से अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने स्थानीय उद्यमियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने उद्यम कौशल से पुनः भारत को परम वैभव तक पहुंचाने में अपना प्रभावी योगदान प्रदान करे।

अपने उद्बोधन में मनोज जोशी ने कहा कि वे उदयपुर क्षेत्र के लघु उद्यमियों की समस्याओं को प्रभावी तरह से उठाने एवम सांगठनिक शक्ति के बल पर उनका निराकरण कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उदयपुर के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में लघु उद्योग भारती की इकाई का गठन किया जाएगा तथा नवीन इकाइयों के साथ जल्द ही जिला उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

Related posts:

लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन द्वारा हिंदुस्तान जिंक की सिल्वर रिफाइनरी पुनःप्रमाणित

Hindustan Zinc wins prestigious S&P Global Platts Global Metal Award

मधुवन के गुरु वंदना महोत्सव में कला मनीषियों का सम्मान

प्रो. भाणावत एवं डॉ. सोनी का अनुसंधान पत्र अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत

Flipkart brings festive cheer to Bharat with pan-India supply chain expansion

सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को पांच करोड़ के ऋण पत्र सौंपे

वेदांता में महिलाएं सूत्रधार है : अनिल अग्रवाल

Max Bupa Health Insurance Strengthens Its Presence In Rajasthan

नवरात्रि महोत्सव: श्रीमाली मेवाड़ का संस्कार भवन बनेगा माता की भक्ति का दरबार

अमेजन ने की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की घोषणा

जावरमाता एग्रो एवं घाटा वाली माताजी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा वार्षिक आमसभा आयोजित

प्रीमियमाइजेशन ट्रेंड का लाभ उठाते हुए जेके टायर राजस्थान में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करेगा