मनोज जोशी लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष निर्वाचित

उदयपुर | लघु उद्योग भारती उदयपुर के चुनावों में वरिष्ठ उद्यमी मनोज जोशी अध्यक्ष, मार्बल व्यवसायी कपिल सुराणा महासचिव एवम मिनरल व्यवसायी राकेश नाहर को कोषाध्यक्ष चुना गया। मनोज जोशी की कार्यकारिणी का कार्यकाल 2 वर्ष का रहेगा। जोशी पूर्व में कलड़वास चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष व जिला औद्योगिक सलाहकार समिति सदस्य भी रह चुके हैं। उनके साथ ही महिला इकाई अध्यक्ष पद पर मीनाक्षी श्रीमाली दो वर्ष के लिए पुनः चुनी गईं। नवीन कार्यकारिणी के निर्वाचन की घोषणा लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र डांगी ने की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगेंद्र शर्मा ने लघु उद्योग भारती के गठन की पृष्ठभूमि तथा संगठन की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में प्रथम बार सूक्ष्म एवम लघु उद्योग मंत्रालय का गठन भी लघु उद्योग भारती के प्रयासों से ही हुआ था। उन्होंने बताया कि आज यह विश्व का सबसे बड़ा लघु एवं सूक्ष्म उद्यमियों का संगठन बन गया है जिसकी सदस्य संख्या 25000 से भी ज्यादा है तथा भारत के 580 से ज्यादा जिलों में यह संगठन लघु उधमियों के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान का उद्यमी वैश्विक चुनैतियों का सामना करने में सक्षम है तथा सम्पूर्ण विश्व मे उन्होंने अपनी उद्यमशीलता से अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने स्थानीय उद्यमियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने उद्यम कौशल से पुनः भारत को परम वैभव तक पहुंचाने में अपना प्रभावी योगदान प्रदान करे।

अपने उद्बोधन में मनोज जोशी ने कहा कि वे उदयपुर क्षेत्र के लघु उद्यमियों की समस्याओं को प्रभावी तरह से उठाने एवम सांगठनिक शक्ति के बल पर उनका निराकरण कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उदयपुर के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में लघु उद्योग भारती की इकाई का गठन किया जाएगा तथा नवीन इकाइयों के साथ जल्द ही जिला उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

Related posts:

पारस जे. के. हॉस्पिटल में मनाया डॉक्टर्स-डे

जिला क्रिकेट लेवल -1 अम्पायर परिणाम घोषित

लुप्त कला के संरक्षण हेतु बागोर की हवेली में लीथोग्राफी कार्यशाला का शुभारंभ

Flipkart’s The Big Billion Days brings festive cheer like never before for MSMEs and Consumers acros...

HDFC Bank to open over 1,060 branches in semi-urban and rural areas this FY

स्पाइन सर्जरी कर दी मरीज को राहत

लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन द्वारा हिंदुस्तान जिंक की सिल्वर रिफाइनरी पुनःप्रमाणित

दीवाली पर फैबइंडिया ने परिधानों और उपहारों की विस्तृत श्रृंखला पेश की

एक वर्ष में उदयपुर का सर्वोच्च सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बना पारस जे. के. हॉस्पिटल

पारस जेके अस्पताल द्वारा नि:शुल्क परामर्श शिविर आयोजित

पिम्स हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजिस्ट की मदद से बिना ओपन हार्ट सर्जरी के ह्रदय का छेद का सफल उपचार

ओसवाल सभा की प्रथम पिकनिक एवं स्नेह मिलन ‘मल्हार 2024’ सम्पन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *