पत्रकार मानवेन्द्र का देसूरी उपप्रधान बनने पर अभिनंदन

उदयपुर। उदयपुर से अपने पत्रकारिता जीवन की शुरूआत करने वाले मानवेन्द्रसिंह राठौड़ पदमपुरा पिछले दिनों हुए ग्राम पंचायत चुनाव में देसूरी पंचायत समिति के उपप्रधान निर्वाचित किये गये। निर्वाचित होने पर पहली बार मानवेन्द्र के उदयपुर आने पर सम्प्रति संस्थान द्वारा सचिव डॉ. तुक्तक भानावत ने उनका शॉल, उपरणा, पगड़ी तथा श्रीफल से भावभीना स्वागत एवं अभिनंदन किया।
मानवेन्द्रसिंह ने बताया कि आज वे जो भी कुछ हैं उसमें उदयपुर के पत्रकार साथियों का ही विशेष योगदान है। सन् 1988 में उन्होंने प्रात:काल से अपना केरियर प्रारम्भ कर तदनन्तर उदयपुर एक्सप्रेस, जय राजस्थान तथा जलते दीप में अपनी सेवाएं दीं। सन् 2003 से 2008 तक वे भास्कर राजसमन्द के ब्यूरोचीफ बने और फिर 2020 तक राजस्थान पत्रिका के चैनल 24 न्यूज के सम्पादक तथा पत्रिका टीवी के प्रभारी के रूप में जनसेवा से जुड़े रहे। वे दो बार लेकसिटी प्रेसक्लब के अध्यक्ष भी रहे।
उल्लेखनीय है कि मानवेन्द्रसिंह का अब तक का जनाधार जनसेवा प्रधान ही रहा। वे धलोप गांव सेवा सहकारी समिति के दो बार निर्विरोध अध्यक्ष और उसके बाद पिछले चौदह वर्ष से इसी पद पर आसीन हैं।
अपनी विरासती देन का स्मरण करते उन्होंने बताया कि सेवा भावना के ये संस्कार उन्हें अपने पिताश्री दलपतसिंहजी से मिले जो गोडवाड़ के सिंह तथा मारवाड़ के लौहपुरुष के नाम से जाने जाते हैं। वे 35 वर्ष तक धलोप के सरपंच तथा देसूरी के दो बार उपप्रधान और फिर कार्यवाहक प्रधान बने।

Related posts:

डॉ. महेन्द्र भानावत को मारवाड़ रत्न समान

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 3 अक्टूबर को सुविवि के दीक्षांत समारोह में लेंगी भाग

Hindustan Zinc& India’s First All Women Mine Rescue Team bags 2ndposition at International Mines...

कैंसर अवेयरनेस पर परिचर्चा

तेरापंथ कन्या मंडल की जस्ट वन मिनट प्रतियोगिता संपन्न

शरदचन्द्र पुरोहित उत्तर-पश्चिम रेलवे के सेके्रटरी जनरल नियुक्त

जिंक द्वारा सिंघावतों का वाडा में वाटर एटीएम का शुभारंभ

पूरे विश्व में भामाशाह दानवीर के पर्याय के रूप में सुचर्चित

उदयपुर में बुधवार को कोरोना का विस्फोट, 876 नये रोगी मिले

श्रीजी प्रभु की जन्माष्टमी एवं नंद महोत्सव की सेवा में तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा वल्लभ कुल परि...

निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर के लिए बाराबंकी रवाना हुआ चिकित्सकों का दल

पीआईएमएस में शुरू हुई कोरोना जांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *