उदयपुर। उदयपुर से अपने पत्रकारिता जीवन की शुरूआत करने वाले मानवेन्द्रसिंह राठौड़ पदमपुरा पिछले दिनों हुए ग्राम पंचायत चुनाव में देसूरी पंचायत समिति के उपप्रधान निर्वाचित किये गये। निर्वाचित होने पर पहली बार मानवेन्द्र के उदयपुर आने पर सम्प्रति संस्थान द्वारा सचिव डॉ. तुक्तक भानावत ने उनका शॉल, उपरणा, पगड़ी तथा श्रीफल से भावभीना स्वागत एवं अभिनंदन किया।
मानवेन्द्रसिंह ने बताया कि आज वे जो भी कुछ हैं उसमें उदयपुर के पत्रकार साथियों का ही विशेष योगदान है। सन् 1988 में उन्होंने प्रात:काल से अपना केरियर प्रारम्भ कर तदनन्तर उदयपुर एक्सप्रेस, जय राजस्थान तथा जलते दीप में अपनी सेवाएं दीं। सन् 2003 से 2008 तक वे भास्कर राजसमन्द के ब्यूरोचीफ बने और फिर 2020 तक राजस्थान पत्रिका के चैनल 24 न्यूज के सम्पादक तथा पत्रिका टीवी के प्रभारी के रूप में जनसेवा से जुड़े रहे। वे दो बार लेकसिटी प्रेसक्लब के अध्यक्ष भी रहे।
उल्लेखनीय है कि मानवेन्द्रसिंह का अब तक का जनाधार जनसेवा प्रधान ही रहा। वे धलोप गांव सेवा सहकारी समिति के दो बार निर्विरोध अध्यक्ष और उसके बाद पिछले चौदह वर्ष से इसी पद पर आसीन हैं।
अपनी विरासती देन का स्मरण करते उन्होंने बताया कि सेवा भावना के ये संस्कार उन्हें अपने पिताश्री दलपतसिंहजी से मिले जो गोडवाड़ के सिंह तथा मारवाड़ के लौहपुरुष के नाम से जाने जाते हैं। वे 35 वर्ष तक धलोप के सरपंच तथा देसूरी के दो बार उपप्रधान और फिर कार्यवाहक प्रधान बने।
पत्रकार मानवेन्द्र का देसूरी उपप्रधान बनने पर अभिनंदन
प्रज्ञाचक्षु-दिव्यांग और विमंदित बच्चों के संग जन्माष्टमी मनाई
जिंजर उदयपुर ने खोले अपने द्वार
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा शिवपुरा में निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण
अरुण मिश्रा हिन्दुस्तान जि़ंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त
राहत पहुंची उखलियात लाभार्थी हुए प्रफुल्लित
1617 जांचों में 4 संक्रमित, एक भी मृत्यु नहीं
सैफ चैंपियनशिप में भारत के लिए डेब्यू करते हुए जिंक फुटबॉल के साहिल पूनिया ने जीता सर्वश्रेष्ठ गोलकी...
शराब से लिवर ही नहीं, डायबिटीज, कैंसर जैसी घातक बीमारियां भी होती है
उदयपुर शहर को मिली 2 रूट पर नई सिटी बसों की सौगात
A Frendy “Khama Ghani”- Frendy launches its services in Rajasthan at a soft launch event in Udaipur
उदयपुर में मृतक छात्र को पिता व चचेरे भाई ने दी मुखाग्नि
नारायण सेवा संस्थान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया