उदयपुर। उदयपुर से अपने पत्रकारिता जीवन की शुरूआत करने वाले मानवेन्द्रसिंह राठौड़ पदमपुरा पिछले दिनों हुए ग्राम पंचायत चुनाव में देसूरी पंचायत समिति के उपप्रधान निर्वाचित किये गये। निर्वाचित होने पर पहली बार मानवेन्द्र के उदयपुर आने पर सम्प्रति संस्थान द्वारा सचिव डॉ. तुक्तक भानावत ने उनका शॉल, उपरणा, पगड़ी तथा श्रीफल से भावभीना स्वागत एवं अभिनंदन किया।
मानवेन्द्रसिंह ने बताया कि आज वे जो भी कुछ हैं उसमें उदयपुर के पत्रकार साथियों का ही विशेष योगदान है। सन् 1988 में उन्होंने प्रात:काल से अपना केरियर प्रारम्भ कर तदनन्तर उदयपुर एक्सप्रेस, जय राजस्थान तथा जलते दीप में अपनी सेवाएं दीं। सन् 2003 से 2008 तक वे भास्कर राजसमन्द के ब्यूरोचीफ बने और फिर 2020 तक राजस्थान पत्रिका के चैनल 24 न्यूज के सम्पादक तथा पत्रिका टीवी के प्रभारी के रूप में जनसेवा से जुड़े रहे। वे दो बार लेकसिटी प्रेसक्लब के अध्यक्ष भी रहे।
उल्लेखनीय है कि मानवेन्द्रसिंह का अब तक का जनाधार जनसेवा प्रधान ही रहा। वे धलोप गांव सेवा सहकारी समिति के दो बार निर्विरोध अध्यक्ष और उसके बाद पिछले चौदह वर्ष से इसी पद पर आसीन हैं।
अपनी विरासती देन का स्मरण करते उन्होंने बताया कि सेवा भावना के ये संस्कार उन्हें अपने पिताश्री दलपतसिंहजी से मिले जो गोडवाड़ के सिंह तथा मारवाड़ के लौहपुरुष के नाम से जाने जाते हैं। वे 35 वर्ष तक धलोप के सरपंच तथा देसूरी के दो बार उपप्रधान और फिर कार्यवाहक प्रधान बने।
पत्रकार मानवेन्द्र का देसूरी उपप्रधान बनने पर अभिनंदन
नारायण सेवा ने 250 कम्बल बांटी
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हेतु सखी महिलाओं के लिए महिलाओं द्वारा सखी उत्सव आयोजित
महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट बैठक
कानोड़ मित्र मंडल, उदयपुर की वर्षाकालीन पिकनिक एवं वरिष्ठजन सम्मान का आयोजन
धर्मराजजी बावजी मंदिर के जीर्णाेद्धार का कार्यक्रम 18 से
पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में हुई नवजात की जटिल सर्जरी
एक पेड़ मां के नाम’ अभियान
48वें खान सुरक्षा सप्ताह का समापन
पिम्स हॉस्पिटल में पलक के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन
Hindustan Zinc's Uthori Campaign sensitizes over 1 lakh individuals on societal issues
राज्य सरकार करेगी अग्रणी कृषकों का सम्मान
हिंदुस्तान जिंक ने अल्ट्रा-रनर सूफिया सूफी को बनाया ब्रांड एंबेसडर