सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में मीडिया अपनी महती भूमिका निभाए : बाबूलाल खराडी

उदयपुर में क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला “वार्तालाप” आयोजित
केन्द्रीय संचार ब्यूरो, द्वारा केंद्र सरकार की 11 वर्ष की उपलब्धियों पर लगाई गई प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

उदयपुर : भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय, जयपुर की ओर से आज उदयपुर में क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला “वार्तालाप” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मीडिया कार्यशाला एवं केन्द्रीय संचार ब्यूरो, द्वारा केंद्र सरकार की 11 वर्ष की उपलब्धियों पर लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन बाबुलाल खराडी, मंत्री, जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग, राजस्थान सरकार तथा ताराचंद जैन, विधायक, उदयपुर शहर ने किया। इस एक दिवसीय कार्यशाला में उदयपुर शहर तथा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत 100 से अधिक प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मियों ने भाग लिया।


कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए केबिनेट मंत्री बाबुलाल खराडी ने मीडिया से कहा कि वे तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग करें ताकि समाज में उनकी विश्वसनीयता और बढ़ सके। उन्होंने पत्रकारों से अपील की कि वे सरकार के अच्छे कार्यों का प्रचार प्रसार करने के साथ सरकार कि जनकल्याणकारी योजनाओं कि जानकारी भी आमजन तक पहुंचाये ताकि वे उसका लाभ उठाया सकें। उन्होंने केंद्र सरकार कि 11 वर्ष कि उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने तथा सेना द्वारा देश का नाम रोशन करने के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी | उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में मजबूत होकर उभरा है | हमारी सेना हर दृष्टि से किसी भी तरह का मुकाबला करने में सक्षम है |


विशिष्ट अतिथि उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के समय सोशल मीडिया पर अनेक भ्रांतियों के समाचार प्रकाशित किए गए थे उन खबरों के बारे में सरकारी मीडिया के माध्यम से जांच की गई तो वे खबर झूठी या गलत पाई गई | उन्होंने कहा कि पिछले ग्यारह वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री ने देश विदेश में भारत का नाम रोशन किया है और आमजन को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए ठोस कदम उठाए गए है जिसकी वजह से आज भारत दुनिया में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में तीसरे पायदान पर है |
पत्र सूचना कार्यालय, जयपुर की अपर महानिदेशक श्रीमती ऋतु शुक्ला ने कार्यालय की गतिविधियों का ब्यौरा देने के साथ ही “वार्तालाप” के उद्देश्यों पर प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने वार्तालाप के उद्देश्य, क्षेत्रीय मीडिया के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर, जिला स्तर पर कार्य कर रहे पत्रकारों को केंद्र सरकार की योजनाओं और सम-सामयिक विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी देना है ताकि वे अपने प्रचार माध्यम से लोगों को जागरूक कर सकें।
उन्होंने प्रेस रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया से संबंधित प्रेस सेवा पोर्टल, और विज्ञापन हेतु केन्द्रीय संचार ब्यूरो के टोकन प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही पत्रकार कल्याण कोष के बारे में भी अवगत कराया | उन्होंने सोशल मीडिया और डिजिटल मीडियाकर्मियों से कहा कि अपने डिजिटल मीडिया के बारे में सूचना प्रसारण मंत्रालय को आवेदन करके सूचित करना भी अनिवार्य है |
कार्यशाला के तकनीकी सत्र में अपर केन्द्रीय भविष्य निधि आयुक्त, राजस्थान अंचल, अजित कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना से देश के युवाओं कि कार्य क्षमता में वृद्धि होगी | यह योजना आजाद भारत की सबसे बड़ी योजना है जिसका बजट लगभग 1 लाख करोड़ रुपये रखा गया है| इस योजना कि शुरुआत 01 अगस्त 2025 को की गई तथा इसकी अवधि 31 जुलाई 2027 तक है | इस योजना का उद्देश्य साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा रोजगार सृजित करना है | यह योजना रोजगार देने वाले और रोजगार ढूँढने वाले के बीच सेतु का कार्य करेगी |
भारत मानक ब्यूरो की राजस्थान प्रमुख श्रीमती कनिका कालिया ने कहा कि उपभोक्ता सशक्तिकरण में मीडिया की महती भूमिका है | उन्होंने विभागीय गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो का मुख्य उद्देश्य वस्तुओं के मानकीकरण, प्रमाणन एवं गुणवत्ता नियंत्रण को बढ़ावा देना है| विकसित देश के लिए मानकीकरण आवश्यक है | उपभोक्ता, वस्तुओं की गुणवत्ता एवं मानक से संबंधित शिकायत, BIS केयर एप पर कि जा सकती है | राजस्थान में कुल 600 से ज्यादा standard club बनाए गए है जिनमें कुल 3 लाख से अधिक बच्चे जुड़े हुए है |
महाप्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा एवं संयोजक राज्य स्तरीय बेंकर समिति राजकुमार मीणा ने वितीय समावेशन, डिजिटल लेन-देन और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय समावेशन को आमजन तक पहुचाने हेतु सरकार ने वित्तीय समावेशन संतृप्तीकरण योजना 1 जुलाई 2025 को शुरू की है जिसका उद्देश्य आमजन तक विभिन्न योजनाओं का लाभ बैंकों के माध्यम से पहुचाने पर जोर दिया गया है | उन्होंने कहा कि मीडिया कि उपस्थिति यह सुनिश्चित करेगी कि इन योजनाओं कि जानकारी जन-जन तक एवं पात्र व्यक्तियों तक पहुचे | उन्होंने RSETI एवं RUDSETI जैसे स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थानों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी | उन्होंने मीडिया से आहवाहन किया कि वे आमजन को बैंकिंग सायबर फ्रॉड को रोकने के लिये आमजन में जागरूकता लाने का प्रयास करें | इस अवसर पर पत्र सूचना कार्यालय जयपुर के उप निदेशक धर्मेश भारती ने भी अपने विचार व्यक्त किए | कार्यशाला का संचालन एवं का आभार केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने किया।

Related posts:

पारस जेके अस्पताल में आधुनिक तकनीक से मस्तिष्क की नसों में जमे खून के थक्के को निकालकर महिला का किया...

Hindustan Zinc wins JURY Award under "Non-Deemed Corporate above Rs 5000 Cr Turnover' Category at 3r...

Hindustan Zinc Kicks Off 45th Mohan Kumar Mangalam (MKM) Football Tournament in Zawar, Rajasthan

पिम्स को मिली ईसीएफएमजी से मान्यता

‘माय एफएम देखता है’ में वीआईएफटी की सक्रिय भागीदारी

ग्रामीण सखी महिलाओं के बने उत्पाद “दाईची” अब उदयपुर के माॅल में भी उपलब्ध

Hindustan Zinccelebrates 101new Nand Ghars,with 70 new ones inaugurated in Rajsamand

ओसवाल सभा के चुनाव में प्रकाश कोठारी बने अध्यक्ष, डा. तुक्तक को सर्वाधिक वोट मिले

Hindustan Zinc inaugurates classroom in Merta school

Udaipur Music Film Festivals

पिम्स हॉस्पिटल के डॉ. एन. के. गुप्ता को फेलो ऑफ इंडियन कॉलेज ऑफ फिजिशियन

जल के लिए जनांदोलन की जरूरत : बीजेएस