मेडिमिक्स ने कैटरीना कैफ को बनाया ब्राण्ड एम्बेसेडर

उदयपुर। भारत के अग्रणी आयुर्वेदिक पर्सनल केयर ब्राण्ड्स में से एक मेडिमिक्स ने कैटरीना कैफ को अपना ब्राण्ड एम्बेसेडर बनाया है। घर-घर में जाना-पहचाना ब्राण्ड मेडिमिक्स पिछले 50 वर्षों में ‘प्राकृतिक तरीके से त्वचा की देखभाल’ का पर्याय बनकर आगे बढ़ा है। अपनी पोजीशनिंग ‘तेजी से काम करने वाले आयुर्वेद से त्वचा को स्वस्थ बनाएं’ के साथ इस ब्राण्ड का लक्ष्य ऐसे युवाओं तक पहुँचना है, जो क्षमता या प्रभाव से समझौता किये बिना रसायन से मुक्त प्राकृतिक आयुर्वेदिक उत्पादों पर बड़ी संख्या में सचेत हो रहे हैं।
कैटरीना कैफ प्राकृतिक रूप से स्वस्थ रहने में पक्का यकीन रखती हैं और उन्होंने अपनी त्वचा को स्वस्थ रखने के लिये मेडिमिक्स साबून और बॉडीवाश रेंज में आयुर्वेद के गुणों और इसकी सर्वश्रेष्ठ सामग्रियों पर भरोसा किया है। नये कैम्पेन में कैटरीना एक बोल्ड लडक़ी के अवतार में दिखेंगी, जो अपनी त्वचा को लेकर निडर और बेफिक्र रहते हुए बंधनों को तोडक़र थोड़ी ‘मनमर्जियाँ’ करती है। उसे भरोसा है कि मेडिमिक्स बाहरी स्थितियों से उसकी त्वचा की देखभाल और सुरक्षा करेगा।
कैटरीना कैफ ने कहा कि मैंने अपनी देखभाल के लिये प्राकृतिक उत्पादों पर पक्का यकीन किया है। मैं मेडिमिक्स साबून और बॉडी वाश का चेहरा बनकर बहुत खुश हूँ, जो कि शरीर के देखभाल के लिये एक जाना-माना आयुर्वेदिक ब्राण्ड है और मुझे मेडिमिक्स परिवार के साथ अपने इस रोमांचक सफर को लेकर बड़ी आशा है।
चोलायिल प्रा. लि. के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप चोलायिल ने कहा कि मेडिमिक्स नाम भरोसे और गुणवत्ता का पर्याय है। हमारे पास ऐसे उत्पादों की एक श्रृंखला है, जो सक्षम आयुर्वेदिक सामग्रियों से भरे हैं, जैसे 18 हब्र्स क्लासिक साबून, जिसमें प्रकृति की 18 सर्वश्रेष्ठ जड़ीबूटियाँ हैं, जो त्वचा को स्वस्थ रखती हैं। कैटरीना कैफ को उनकी स्वस्थ त्वचा के लिये जाना जाता है और वह त्वचा को स्वस्थ रखने के लिये प्राकृतिक उत्पादों के उपयोग में पक्का यकीन रखती हैं, इसलिये हमारे ब्राण्ड के साथ उनका जुडऩा सार्थक है। हमारे सिद्धांतों और कैटरीना कैफ के व्यक्तित्व का मिलन शानदार है और इसलिये हमें यकीन है कि यह भागीदारी ब्राण्ड मेडिमिक्स को और भी नई ऊँचाइयों पर लेकर जाएगी।
चोलायिल प्रा. लि. में सेल्स एवं मार्केटिंग के वीपी आशीष ओहल्यान ने कहा कि हमारा ब्राण्ड व्यक्तिगत देखभाल के लिये आयुर्वेद की अच्छाई और प्रकृति से प्रेरित तरीकों पर जोर देता है। युवाओं की आदर्श कैटरीना के साथ जुडऩा स्वाभाविक था, क्योंकि वह मेडिमिक्स ब्राण्ड की शख्सियत के साथ खूबसूरती से मेल खाती हैं। मेडिमिक्स और कैटरीना कैफ के बीच व्यापक समानता और अपनी त्वचा को स्वस्थ बनाये रखने के लिये प्राकृतिक और आयुर्वेदिक अवयवों पर उनके भरोसे ने इस भागीदारी को सचमुच आसान बनाया है। हमें यकीन है कि इस भागीदारी से हम नई ऊँचाइयों को छूएंगे।

Related posts:

आंध्र प्रदेश में ऊर्जावीर अभियान की शुरुआत

Indira IVFcrosses key milestone of 75000 successful IVF pregnancies

सहारा ने 75 दिनों में निवेशकों को 3,226 करोड़ रूपये का मैच्योरिटी भुगतान किया

जुनून और भूख सफल होने के प्रमुख स्तंभ : जेरार्ड नुस

Trends Presents India’s largest Fashion Sale–Trends Shopping Festival

हिंदुस्तान जिंक को सस्टेनेबल प्रेक्टिस के लिए भारतीय खान ब्यूरो से 5-स्टार रेटिंग

I-Tech to impart online IT education to K-12 segment students

सिएट का राजस्थान में पंक्चर सेफ टायर लॉन्च

सुशीलाबेन ने कोरोना और दिल के दौरे की बीमारी को एक साथ परास्त किया

HDFC Bank Shares an Important Message to Caution Citizens Against APK Fraud

कोलगेट द्वारा भारत में पहला रिसाइक्लेबल टूथपेस्ट ट्यूब लॉन्च

हिंदुस्तान जिंक 5वें टीआईओएल टैक्सेशन पुरस्कार 2024 में उत्कृष्ट कर पारदर्शिता के लिए सम्मानित