बैलेंस शीट की मजबूती और विलय के तालमेल ने वित्त वर्ष 26 के लिए अनुकूल परिस्थितियां पैदा कीं

उदयपुर : एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शशिधर जगदीशन ने शेयरधारकों को दिए एक संदेश में कहा है कि उन्हें चालू वित्त वर्ष में उद्योग के बराबर अग्रिम या ऋण राशि बढ़ने और अगले साल उससे आगे निकलने का भरोसा है।बैलेंस शीट की मजबूती और विलय के तालमेल ने वित्त वर्ष 26 के लिए अनुकूल परिस्थितियां पैदा कीं हैं। वित्त वर्ष 2024-25 के नतीजे एक जुलाई, 2023 को विलय के बाद से संचालन के पहले पूर्ण वर्ष का प्रतिनिधित्व करते हैं। बैंक अपनी प्रगति को बरकरार रखे हुए है, और कई क्षेत्रों में बेहतर प्रगति को दर्शया हैं। 

 उन्होंने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में बैंक ने उत्कृष्ट परिसंपत्ति गुणवत्ता बनाए रखते हुए स्वस्थ वृद्धि दर्ज की। बैंक का शुद्ध लाभ मार्च, 2025 में 10.7 प्रतिशत बढ़कर 67,347.4 करोड़ रुपये हो गया, जबकि शुद्ध ब्याज आय 13 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,22,670.1 करोड़ रुपये हो गई। नेट इंटरेस्ट मार्जिन बढ़कर 3. 48  प्रतिशत हो गया । बैंक की बैलेंस शीट आठ प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 39,10,199 करोड़ रुपये हो गया। कुल एनपीए सकल अग्रिम का 1.33 प्रतिशत था। अग्रिम या ऋण 5.4 तिशत बढ़कर 26,19,609 करोड़ रुपये हो गया, जबकि जमा राशि 14.1 प्रतिशत बढ़कर  27,14,715 करोड़ रुपये हो गई। बैंक की जमा राशि, कर्ज की तुलना में 2.5 गुना तेजी से बढ़ी। हमने ऋण-जमा अनुपात को कम करने और उच्च लागत वाले कर्ज के प्रतिशत को कम करने के लिए सकारात्मक कदम उठाए हैं। हमने बही-खातों को फिर से व्यवस्थित करने के लिए वित्त वर्ष 2024-25 में अपनी ऋण वृद्धि को सोच-समझकर समायोजित किया। मेरा मानना है कि हमने विलय को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और बैंक अब तेज वृद्धि की स्थिति में है। ऋण वृद्धि में सुधार और विलय के समेकन के चलते एक बहुत मजबूत बैंक बना है, जो अब वृद्धि अवसरों का लाभ उठाने के लिए तैयार है।

Related posts:

Hindustan Zinc's Chanderiya plant achieves BIS Quality Compliance

हिंदुस्तान जिंक ने सीईओ वाटर मैंडेट पहल से जुड़ कर जल संरक्षण प्रतिबद्धता को दोहराया

स्मिता पारिख डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम भारत पुरस्कार से सम्मानित

HDFC Bank unveils new UPI and CBDC featuresto enhance customer experience

Upstox Joins IPL As Official Partner

हिंदुस्तान जिंक की मेजबानी में एमईएआई राजस्थान चैप्टर ने मनाया भारतीय खनन दिवस

Maharashtra’s new EV policy to offer the right impetus for GG Engineering next level of growth

अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा उत्पादन क्षमता में 12.8 मिलियन टन सालाना विस्तार के लिए 5477 करोड़ रुपए के ...

Stellantis Announces Key Leadership Appointments for India &Asia Pacific Region

इंटरनेशनल सेंटर फॉर एक्सीलैंस के लिए आईएसडीसी और जेईसीआरसी में समझौता

SeaCoast Shipping Initiates JV Process with Africa based company for Bulk Cargo Shipment

Flipkart introduces service marketplace ‘Flipkart Xtra’ to onboard thousands of part-time job seeker...