उदयपुर : अलर्ट संस्थान द्वारा गोगुंदा स्थित युवा प्रशिक्षण केंद्र पर वृक्षारोपण कर आमजन को धरती मां को श्रृंगारित करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक बी.के. गुप्ता ने आने वाले समय में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर वृक्षारोपण कर उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया गया। संस्थान अध्यक्ष जितेंद्र मेहता ने समुदाय को आगे आकर प्रकृति के संरक्षण के साथ-साथ उनके द्वारा लगाए जाने वाले पौधों को संरक्षित करने की जिम्मेदारी भी पूर्ण रुचि के साथ निभाने की बात बताई गई।
संस्थान द्वारा अपने परिसर में वृक्षारोपण कर शुरू की गई इस पहल में हैंड इन हैंड इंडिया के प्रबंधक राजीव पुरोहित, कार्यक्रम समन्वयक प्रकाश मेघवाल के साथ स्वैच्छिक संस्थाओं के सामाजिक कार्यकर्ता फतेह लाल मेघवाल, खेमाराम गायरी, प्रहलाद, हमेरलाल लाल आदि उपस्थित थे।
वृक्षारोपण कर धरती मां को श्रृंगारित करने का दिया संदेश
